बेगूसराय में ड्राइवर को लगी सुरक्षा कर्मी के बंदूक से चली गोली, हालत गंभीर
बेगूसराय में कैश मैनेजमेंट कंपनी (सीएमएस) के सुरक्षा कर्मी की बंदूक से चली गोली से ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल ड्राइवर को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना रतनपुर थाना क्षेत्र के कर्पूरी स्थान स्थित यूनियन बैंक के पास की है।
घायल चालक की पहचान लाखो थाना क्षेत्र के लाखो निपानिया टोला निवासी लाल बाबू सिंह के पुत्र राजेश कुमार (32) के रूप में हुई है। राजेश सीएमएस इन्फो कंपनी में ड्राइवर के पद पर कार्यरत है। वहीं, सुरक्षा कर्मी की पहचान सिंघौल थाना क्षेत्र के कैलाशपुर निवासी परमेश्वर यादव के पुत्र पुलिस यादव के रूप में हुई है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि इन्फो की गाड़ी से सुरक्षा कर्मी और ड्राइवर यूनियन बैंक पहुंचा था। इसी दौरान सुरक्षा कर्मी के बंदूक से गोली चल गई और आगे बैठे ड्राइवर को कमर में लग गई। गोली की आवाज सुनकर हड़कंप मच गया। इसके बाद घायल ड्राइवर को उठाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस संबंध में सीएमएस कंपनी के कैश कस्टोडियन कर्मी पवन कुमार ने बताया कि करीब 12 बजे सीएमएस कंपनी के कैश वैन से सुरक्षा कर्मी के साथ रुपए लेने के लिए यूनियन बैंक पहुंचे थे। बैंक के नीचे गाड़ी खड़ी कर कैश लेने के लिए ऊपर पहुंचे थे। इसी दौरान सुरक्षा कर्मी के बंदूक से गोली चल गई। गोली ड्राइवर के कमर में गोली लग गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची रतनपुर थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट








Oct 24 2024, 18:09
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.0k