बिजली विभाग की बड़ी कार्यवाही 1,85000 की वसूली के साथ 65 लोगों का कटा कनेक्शन बिजली विभाग की बड़ी कार्यवाही 1,85000 की वसूली के साथ 65 लोगों का
एस के यादव
मार्टीनगंज-आजमगढ़।
मार्टिनगंज तहसील अंतर्गत बरौना बाजार में मंगलवार को बिजली विभाग की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई है बिजली विभाग विजिलेंस टीम की छापेमारी में जहां राजस्व में 1,85000 रुपए की वसूली की गई वही 65 लोगों का बिल जमा ना होने के कारण कनेक्शन काट दिया गया है 9 उपभोक्ताओं के भार में वृद्धि की गई है जेई अरुण कुमार द्वारा मीडिया को बताया गया कि सरकार द्वारा जनहित मे बिजली व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने के लिए संसाधन एवं क्षमता की व्यवस्था करनी पड़ती है इसलिए जनता का सहयोग अपेक्षित है सभी बकाएदार समय से बिल जमा करें तथा जो बिजली चोरी करता पकड़ा जाएगा उसे पर मुकदमा पंजीकृत भी किया जाएगाइस कार्यवाही में एसडीओ गिरीश सिंह जेई अरुण कुमार, अजय सहायक दिनेश, लाइनमैन पिंटू, विजय बिंद, विजय तिवारी, छोटेलाल रोहित बेचू राजेंद्र सुनील उपस्थित रहे।


एस के यादव

मार्टीनगंज - आजमगढ़
जिले के मार्टीनगंज तहसील के दुबरा गांव की महिला धान की रोपनी करने जा रही महिला की आकाशीय विजली के चपेट में आने से मौत हो गयी । मौत से परिजनों में कोहराम मच गया । पुलिस ने महिला शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । तहसील मार्टिनगंज क्षेत्र ग्राम दुबरा की रहने वाली मंजू पत्नी कोमल 43 वर्षीय धान की रोपनी करने के लिए जा रही थी कि चमक गरज के साथ तेज बारिश हो रही थी । इसी बीच आकाशीय बिजली ने अपने चपेट में ले लिया जिससे मंजू के घटना स्थल पर मौत हो गई । बरसात बंद होने के बाद पति कोमल परिजनों ने पता लगाने के लिए घर से निकला जब खेत के बगल में पहुंचे । देखते ही सन्न रह गया । ग्रामीणों ने बताया कि आकाशी बिजली इतनी बुरी तरह से अपने चपेट में ले ली थी कि शरीर का कुछ भाग जल गया था ।परिजनों में कोहराम मच गया । इसकी सूचना थाना बरदह को दिया मौके पर पुलिस पहुंची। तहसील मार्टिनगंज के तहसीलदार राजू कुमार भी पहुंचे परिजनों को आश्वासन देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया । पति-पत्नी मजदूरी करके अपने चार बच्चों का भरण पोषण करते थे । एक लड़की की शादी कर चुके थे । तीन की अभी बाकी थी मजदूरी कर घर का भरण पोषण होता था ।
बच्चे पानी के अंदर मिले। जिसमें ओम सिंह 9 वर्ष पुत्र अखंड प्रताप सिंह एवं प्रांजल यादव 7 वर्ष पुत्र गोविंद यादव दोनों दीदारगंज के गारोपुर गांव निवासी हैं।लोगो ने दोनों बच्चों को इलाज हेतु फुलेश स्थित निजी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर मृत दोनों बच्चों के घर कोहराम मच गया। मृतक ओम सिंह दो भाई वह एक बहन में सबसे छोटा था । पिता परिवार के भरण पोषण हेतु मुंबई में रहते हैं । जो इस समय मुंबई में ही है। एवं मृतक प्रांजल दो भाइयों में सबसे छोटा था जो 2 दिन पूर्व गर्मी की छुट्टी विताकर अपने ननिहाल शेरजहांपुर से घर आया था। मृत दोनों बच्चे आपस में दोस्त थे ओम सिंह कक्षा 5 और प्रांजल यादव कक्षा 3 में गांव के ही प्राइमरी पाठशाला गारोपुर में पढ़ते थे। सूचना मिलने पर तहसीलदार मार्टिनगंज राजू कुमार दीदारगंज थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार फुलेश स्थित अस्पताल पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही में छूट गए। मौके पर हल्का लेखपाल वरुण कुमार भी मौजूद रहे। मृत दोनों बच्चों के परिजनों का करुण क्रंदन देखकर हर किसी की आंखें नम हो जा रही थी । दीदारगंज पुलिस ने पंचनामा बनाकर दोनों शवों को परिजनों को सौंप दिया।
Oct 24 2024, 14:52
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
76.4k