उम्मीद परियाेजना की अंतरविभागीय ब्लाॅक समन्वय समिति की हुई बैठक
सीतापुर। विकास खंड सिधौली के सभागार में मंगलवार को अंतरविभागीय ब्लाॅक समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का आयोजन पापुलेशन फाउण्डेशन आफ इण्डिया एवं मोवियस फाउण्डेशन के सहयोग से संचालित उम्मीद परियोजना के तहत किया गया।
बैठक में इस परियोजना के नोडल विभाग के रूप में स्वास्थ्य विभाग के साथ ही पंचायती राज विभाग, शिक्षा विभाग, आजीविका मिशन, आईसीडीएस सहित अन्य विभागों के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए सहायक खंड विकास अधिकारी योगेश कुमार शर्मा ने कहा कि उम्मीद परियोजना से संबंधित बैठकों में सभी विभागों की सहमति हो, साथ ही वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से जानकारियों का आदान-प्रदान किया जाए। उन्होंनेक कहा कि विकास खंड की सभी ग्राम पंचायतों के पंचायत भवनों पर परिवार नियोजन सम्बन्धित बैठकों का आयोजन किया जाएगा और इन बैठकों में पुरूषों की भागीदारी और परिवार नियोजन पर उनकी भूमिका के महत्व पर जोर दिया जाएगा।
सीडीपीओ हेमा शुक्ला ने का कह आंगनबाड़ी केंद्रों पर टीकाकरण के लिए आने वाली सभी महिलाओं को परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी साधनों की जानकारी देते हुए उन्हें बास्केट ऑफ च्वॉइस के बारे में बताया जाए।
इस मौके पर पापुलेशन फाउण्डेशन आफ इण्डिया की पूर्णिमा चौधरी ने उम्मीद परियोजना के अन्तर्गत अभी तक हुये कार्यों एवं आगामी कार्यो की रूप रेखा के विषय में चर्चा की।
उन्होंने कहा कि उम्मीद परियाेजना का संचालन जिले में परिवार नियोजन की सेवाओं को और भी बेहतर बनाने के लिए किया जा रहा है। इस परियोजना का उद्देश्य हर इच्छुक दंपति को परिवार नियोजन की मनपसंद सेवाएं प्रदान करना और अधिक से अधिक लोग परिवार नियोजन के साधनों का लाभ प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा जिला महिला चिकित्सालय सहित जिले के नौ ब्लॉकों के सीएचसी पर उम्मीद परामर्श केंद्र की स्थापना की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिले के मिश्रिख, बिसवां, परसेंडी, ऐलिया, महमूदाबाद, खैराबाद, सिधौली, कसमंडा और गाेंदलामऊ विकास खंडों में उम्मीद परियोजना का संचालन किया जा रहा है।
Oct 23 2024, 18:20