/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1720334174516114.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1720334174516114.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1720334174516114.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1720334174516114.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1720334174516114.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1720334174516114.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1720334174516114.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1720334174516114.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1720334174516114.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1720334174516114.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1720334174516114.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1720334174516114.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1720334174516114.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1720334174516114.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1720334174516114.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1720334174516114.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1720334174516114.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1720334174516114.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1720334174516114.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1720334174516114.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1720334174516114.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1720334174516114.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1720334174516114.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1720334174516114.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1720334174516114.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1720334174516114.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1720334174516114.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1720334174516114.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1720334174516114.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1720334174516114.png StreetBuzz अवैध कालोनियों पर गरजा जीडीए का पीला पंजा, हिंडन डूब क्षेत्र में पांच अवैध कालोनियां की ध्वस्त panditvibhu
अवैध कालोनियों पर गरजा जीडीए का पीला पंजा, हिंडन डूब क्षेत्र में पांच अवैध कालोनियां की ध्वस्त
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की अवैध निर्माणों पर बुलडोजर कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने हिंडन डूब क्षेत्र की पांच अवैध कालोनियों को जमींदोज कर दिया। इस दौरान निर्माणकर्ताओं ने विरोध करके जीडीए के बुलडोजर को रोकने का प्रयास किया लेकिन प्रवर्तन दस्ते ने बड़ी समझदारी और धैर्य का परिचय देते हुए अभियान को अंजाम देकर ही दम लिया। जीडीए वीसी अतुल वत्स का कहना है अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान जारी है और आगे भी रहेगा।
जीडीए वीसी के मुताबिक ये कार्रवाई करहेड़ा, असालतपुर (हिंडन डूब क्षेत्र), ग्राम सिकरानी, चिरौड़ी रोड, शगुन मैरिज हॉल के पास प्रेम नगर कालोनी एवं रामेश्वर पार्क के पास गढ़ी कटैया, लोनी में की गई। जिसमें पूर्व में निर्मित कुल पांच अवैध कालोनियों के साइट ऑफिस, सड़क, खडंजा और बाउण्ड्रीवाल का ध्वस्तीकरण कर दिया गया।
अवैध निर्माण के खिलाफ चलाए गए इस अभियान के दौरान स्थानीय थाना पुलिस एवं प्राधिकरण पुलिस बल का पूरा सहयोग प्रवर्तन दस्ते को मिला। ध्वस्तीकरण अभियान में संबंधित सहायक अभियंता, अवर अभियंता और समस्त सुपरवाइजर स्टाफ के साथ शामिल रहे। जोन के संबंधित सहायक अभियंता, अवर अभियंता तथा सुपरवाईजर स्टाफ को निर्देशित किया गया कि सतत निगरानी रखते हुए यह सुनिश्चित किया जाये कि उक्त अवैध निर्माण पुनः न होने पाएं।
जीडीए सचिव आरके सिंह ने आम जन से अपील की है कि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के क्षेत्र में निवेश करने से पहले यह सुनिश्चित करना न भूलें कि संबंधित निर्माण स्वीकृत मानचित्र पर किया गया है या नहीं। इसके साथ ही उन्होंने निर्माण कर्ताओं को भी चेतावनी दी है कि बिना मानचित्र स्वीकृत कराए कोई निर्माण न करें। ऐसी निर्माणों के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्यवाही होनी निश्चित है।
मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा पर गाजियाबाद कोर्ट का शिकंजा, 13 नवंबर को अदालत में हाजिर होने का आदेश
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। बॉलीवुड के ख्याति प्राप्त कोरियोग्राफर और फिल्म निर्माता रेमो डिसूजा पर गाजियाबाद की अदालत ने सख्त आदेश जारी करते हुए उन्हें 13 नवंबर को न्यायालय में व्यक्तिगत रूप से हाजिर होने का हुक्म सुनाया है। यह मामला 2016 में गाजियाबाद के सिहानी गेट थाने में सत्येंद्र त्यागी द्वारा दर्ज कराई गई धोखाधड़ी की एफआईआर से जुड़ा है, जिसमें रेमो डिसूजा पर यह आरोप लगाया गया था कि उन्होंने सत्येंद्र से फिल्म निर्माण के लिए पैसे लेकर उन्हें दोगुना करने का झूठा आश्वासन दिया था। मामले की जड़ें 2013 में रिलीज हुई फिल्म “अमर मस्ट डाई” से जुड़ी हैं, जिसमें जरीन खान और राजीव खंडेलवाल ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं। सत्येंद्र त्यागी के अधिवक्ता मोहनीश जयंत के अनुसार, रेमो ने सत्येंद्र के बैंक खाते में बड़ी धनराशि ली थी और वादा किया था कि एक वर्ष के भीतर वह पैसे दुगुने कर देंगे। जब ऐसा नहीं हुआ तो सत्येंद्र ने 2016 में रेमो के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया। कोर्ट ने रेमो को चेतावनी दी है कि यदि वे 13 नवंबर को अदालत में उपस्थित नहीं होते, तो उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया जा सकता है। 
नेक पहल: लव केयर फाउंडेशन ने शुरू किया 'डोनेट ए थाली' कैंपेन
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। कौशांबी स्थित सेंट्रल पार्क में लव केयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित बहुप्रतीक्षित 'डोनेट ए थाली' अभियान के सातवें वर्ष का शुभारंभ क्षेत्रीय पार्षद कुसुम गोयल द्वारा किया गया। जरूरतमंद लोगों को लगभग 1200 थालियां वितरित की गईं। फाउंडेशन द्वारा दिल्ली और एनसीआर, राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और जम्मू और कश्मीर सहित आठ राज्यों में 35,000 थालियां वितरित करने की महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत हुई।
इस कार्यक्रम में विभिन्न कार्पोरेट घरानों और स्वयंसेवकों की सक्रिय भागीदारी देखी गई। लव केयर फाउंडेशन के राष्ट्रीय निदेशक संजू दादरू ने परियोजनाओं की निदेशक रीमा मल्होत्रा के साथ मिलकर पहल का समर्थन करने वाले कॉर्पोरेट भागीदारों, स्वयंसेवकों और छात्रों का स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान सामुदायिक सेवा के प्रति उनके योगदान और प्रतिबद्धता को मान्यता दी गई। प्रमुख उपस्थित लोगों में होलिस्टिक इंडिया लिमिटेड से प्रियंका राठी, खेतान पब्लिक स्कूल से  एमिलिन, जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज से प्रेरणा भूटा, रोथ स्पेशलिटीज से कपिल पाल और पीवीआर 4700 बीसी पॉपकॉर्न से दीपक गौर, सतीश रोहतगी और गौरव वर्मा शामिल थे।
पहले दिन के कार्यक्रम में लगभग 70 स्वयंसेवकों ने थाली वितरण को सुचारू रूप से चलाने के लिए लव केयर फाउंडेशन के साथ हाथ मिलाया। 30 अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान को भारत भर में भूख और खाद्य असुरक्षा से निपटने के लिए समर्पित व्यक्तियों और संगठनों से भारी समर्थन मिल रहा है।
बच्चों के साथ की आर्ट एंड क्राफ्ट एक्टिविटी, बांटी स्वच्छता किट
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। डीपीएस राजनगर एक्सटेंशन ने विद्यार्थियों में समाज सेवा की भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पहल की। स्कूल के 10वीं से 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राएं खोड़ा स्थित शक्ति पाठशाला में पहुंचे। वहां बच्चों के मनोरंजन और ज्ञानवर्धन के लिए कला, क्राफ्ट और खेलकूद जैसी गतिविधियां आयोजित की गईं। डीपीएस राजनगर एक्सटेंशन के छात्र-छात्राओं ने बच्चों के साथ आर्ट एवं क्राफ्ट एक्टिविटी की और आकर्षक वस्तुएं बनाना सिखाया। इसके साथ ही बच्चों को स्वच्छता किट भी भेंट की गई। डीपीएस राजनगर एक्सटेंशन की प्रिंसिपल पल्लवी उपाध्याय ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा, "इस अभियान से छात्रों में दया, सेवा और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा मिला है। हम आगे भी इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों को समाज के प्रति अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक करते रहेंगे।
गाजियाबाद में प्रॉपर्टी खरीदने का सुनहरा मौका, दिवाली पर जीडीए लाया ये स्कीम
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। हाल के वर्षों में दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में भूमि और आवासीय संपत्तियों की कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं। इसके चलते लोगों के लिए घर और व्यवसाय के लिए उपयुक्त संपत्ति तलाशना एक चुनौती बन गई है। ऐसे में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने 180 संपत्तियों की नीलामी करने का ऐलान किया है। यह नीलामी उन लोगों के लिए एक सुनहरा अवसर है, जो अपने सपनों का घर या व्यापार शुरू करने का विचार कर रहे हैं।
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने यह स्पष्ट किया है कि नीलामी में भाग लेने के लिए इच्छुक व्यक्तियों को पहले आवेदन करना होगा। आवेदन प्रक्रिया 18 अक्टूबर 2024 तक खुली रहेगी, जिसके लिए एचडीएफसी बैंक की शाखाओं से आवेदन फार्म प्राप्त किया जा सकता है। नीलामी 24 और 25 अक्टूबर को गाजियाबाद स्थित हिंदी भवन में होगी। नीलामी में कोयल एनक्लेव, मधुबन बापूधाम, इंद्रप्रस्थ, इंदिरापुरम, करपुरीपुरम, शास्त्री नगर, गोविंदपुरम, राधा कुंज, ब्रिज विहार, प्रताप विहार, कौशांबी, पटेल नगर, तुलसी निकेतन और अन्य क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार की संपत्तियां उपलब्ध होंगी। इस नीलामी में आवासीय भूखंड, औद्योगिक भूखंड, व्यावसायिक भूखंड, कन्वेनिएंट शॉपिंग भूखंड, दुकान भूखंड, ग्रुप हाउसिंग भूखंड, मल्टीप्लेक्स भूखंड, ओल्ड ऐज होम भूखंड, सामुदायिक केंद्र भूखंड, गैलरी भूखंड, पेट्रोल पंप भूखंड, शिक्षण संस्थान भूखंड, नर्सिंग होम भूखंड सहित कई प्रकार की संपत्तियां बिकने के लिए तैयार हैं। ये है नीलामी के तहत उपलब्ध संपत्तियों की संख्या:

कोयल एनक्लेव: 7 ग्रुप हाउसिंग भूखंड, 1 हेल्थ सेक्टर भूखंड, 3 शिक्षण संस्थान भूखंड।

मधुबन बापूधाम: 8 ग्रुप हाउसिंग भूखंड, 1 सामुदायिक केंद्र भूखंड, 4 शिक्षण संस्थान भूखंड, 3 हॉस्पिटल एंड हेल्थ सेंटर भूखंड।

इंद्रप्रस्थ: 22 व्यवसायिक भूखंड।

इंदिरापुरम: 30 व्यावसायिक भूखंड, 22 आवासीय भूखंड, अन्य विभिन्न भूखंड।

करपुरीपुरम: 14 आवासीय भवन, 1 आर्ट गैलरी भूखंड, 1 होटल भूखंड।

अंबेडकर रोड डिस्ट्रिक्ट सेंटर: 11 व्यावसायिक भूखंड

यूपी बॉर्डर पॉकेट ए: 15 दुकान भूखंड

शास्त्री नगर ब्लॉक ए: 1 आवासीय भूखंड

गोविंदपुरम: 1 आवासीय भूखंड

राधा कुंज बृज विहार योजना: 1 आवासीय भूखंड

प्रताप विहार: 1 कॉरपोरेट ऑफिस कम क्लब भूखंड, 1 बैंक भूखंड

वैशाली योजना: 2 सामुदायिक केंद्र भूखंड, 1 ओल्ड एज होम भूखंड, 1 शिक्षण संस्थान भूखंड, 2 हेल्थ सैंटर भूखंड

पटेल नगर: 1 कियोस्क भूखंड

तुलसी निकेतन: 1 व्यावसायिक भूखंड

उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने बताया कि नीलामी में शामिल होने वाली सभी संपत्तियों की जानकारी गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की वेबसाइट पर उपलब्ध है। वेबसाइट पर इन संपत्तियों की गूगल लोकेशन भी प्राप्त  की जा सकती हैं, जिससे मौके पर जाकर संपत्ति का निरीक्षण करने में आसानी होगी। पिछले महीने भी जीडीए ने विभिन्न योजनाओं के तहत संपत्तियों की सफल नीलामी की थी।
निरंकारी सतगुरु का दिव्य आगमन 16 अक्टूबर को गाजियाबाद में
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता जी का विशाल संत समागम आगामी 16 अक्टूबर को गाजियाबाद में होने जा रहा है। इस संत समागम में भारी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। समागम को लेकर निरंकारी सेवादल के सदस्य दिन रात तैयारियों में जुटे हुए हैं।
गाजियाबाद संयोजक सतीश गांधी ने बताया कि ये संत समागम हरसाव पुलिस लाइन के सामने एनडीआरएफ रोड  पर सीपीडब्ल्यूडी ग्राउंड पर आयोजित होगा। जिसमें दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ, बागपत, हापुड़, दादरी एवं आसपास के सभी क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तगण सम्मिलित होकर इस दिव्य संत समागम का भरपूर आनंद प्राप्त कर सतगुरु के आशीष से लाभान्वित होंगे। उन्होंने बताया कि समागम के मद्देनजर निरंकारी सेवादल के सदस्यों एवं भक्तों द्वारा समागम परिसर एवं उसके आसपास के क्षेत्रों की साफ सफाई की जा चुकी है और तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है, ताकि आने वाले सभी श्रद्धालु सतगुरु के पावन सानिध्य में बैठकर इस सत्य संदेश को श्रवण कर सकें। श्री गांधी ने नगरवासियों को इस समागम के लिए आमंत्रित किया है। जिससे वह सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता जी के सत्संग को सुन उसे आत्मसात कर सुखद अनुभूति का एहसास कर सकें।
विप्रो जीई हेल्थकेयर ने यशोदा कौशांबी से की ‘हेल्थ यात्रा’ की शुरुआत, जाने उद्देश्य....
विभु मिश्रा
गाज़ियाबाद। कौशांबी स्थित यशोदा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, गाज़ियाबाद से विप्रो जीई हेल्थकेयर ने अपनी ‘हेल्थ यात्रा’ की शुरुआत की। इस स्वास्थ्य अभियान का उद्देश्य सीमित स्वास्थ्य सुविधाओं वाले टियर 3 और 4 शहरों तक उन्नत स्वास्थ्य सेवाओं को सामान्य जनता तक पहुंचना है। आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य के अनुरूप, 'हेल्थ यात्रा' उन्नत अल्ट्रासाउंड और रोगी देखभाल तकनीकों को सीधे इन क्षेत्रों तक पहुंचाएगी।
अभियान की शुरुआत यशोदा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, कौशांबी, गाज़ियाबाद से हुई। इस दौरान 'हेल्थ यात्रा बस' को विप्रो जीई हेल्थकेयर के अधिकारियों, यशोदा सुपर स्पेशलिटी अस्पतालों के अध्यक्ष डॉ. पी एन अरोड़ा और यशोदा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, कौशांबी की प्रबंध निदेशक डॉ. उपासना अरोड़ा ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। अगले 30 दिनों में यह स्वास्थ्य बस उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में यात्रा करेगी। जहां लोगों से संवाद, उत्पाद प्रदर्शनी और स्वास्थ्य चुनौतियों पर चिकित्सकों और उद्योग विशेषज्ञों के बीच चर्चाएं आयोजित की जाएंगी। डॉ. पी.एन. अरोड़ा ने कहा कि जो लोग स्वास्थ्य सेवाओं की सबसे अधिक जरूरत में हैं, उन्हें वह प्रदान करना हमारी जिम्मेदारी है। 'हेल्थ यात्रा' स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच में अंतर को पाटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इस मुहिम के द्वारा हम डिजिटल ई-आईसीयू के माध्यम से सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों और जिला अस्पतालों को भी मुख्यधारा में लाकर जोड़ पाएंगे, जिससे हर स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा। इस मौके पर डॉ. उपासना अरोड़ा ने कहा कि यशोदा अस्पताल कौशांबी हमेशा से ही समुदाय को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध रहा है। ‘हेल्थ यात्रा’ विप्रो जीई हेल्थकेयर की एक महत्वपूर्ण पहल है, जो पिछड़े क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को विस्तार देगी, और हमें इस प्रयास का हिस्सा बनने पर गर्व है। यशोदा अस्पतालों के कार्यकारी निदेशक शुभांग अरोड़ा ने कहा कि यह सहयोग उन्नत तकनीक को उन क्षेत्रों के करीब लाता है, जहाँ उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवाओं की पहुँच नहीं है। हम इस परिवर्तनकारी यात्रा में विप्रो जीई हेल्थकेयर के साथ भागीदारी करके उत्साहित हैं। विप्रो जीई हेल्थकेयर में अल्ट्रासाउंड के बिजनेस हेड अनूप कुमार ने कहा कि हम आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य के प्रति प्रतिबद्ध हैं। हमारी 'हेल्थ यात्रा' का उद्देश्य पिछड़े बाजारों में स्वास्थ्य सेवाओं के वितरण में क्रांति लाना है। इस मौके पर कंपनी के साउथ एशिया (पीसीएस) के बिजनेस हेड अतुल चड्ढा भी मौजूद रहे।
घर में स्वरोजगार से स्वावलंबन अनूठा प्रयास: कपिलदेव अग्रवाल
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार के कौशल विकास राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने प्रोजेक्ट “परिणीता” के तहत महिलाओं के हुनर को पंख लगाने के प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा की। कपिलदेव ने एहसास समिति, मोदीनगर द्वारा संचालित प्रोजेक्ट “परिणीता” के तहत स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं की ओर से आयोजित दीपावली मेले के उदघाटन अवसर पर बोल रहे थे।
उन्होंने कह‌ा कि अपने घर में रहते हुए स्वरोजगार से स्वावलंबन का इससे अच्छा प्रयास नहीं हो सकता। उन्होंने कहा समिति का यह प्रयास प्रदेश सरकार की स्वरोजगार योजना का प्रतीक बनकर उभरा है, अन्य संस्थाओं को भी एहसास समिति से प्रेरणा लेने की जरूरत है। मेले में महिलाओं ने हस्तनिर्मित उत्पादों की प्रमोशन और बिक्री के लिए स्टॉल लगाए हैं। कपिल देव अग्रवाल ने मेले का रिबन काटकर उदघाटन किया। क्षेत्रीय सासंद डाॅ. राजकुमार सांगवान के अनुसार एहसास दिवाली मेला की परिणीता परियोजना देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रधानमंत्री समृद्धि विकास योजना को बखूबी साकार करती हुई नजर आ रही है, इसके लिए भविष्य में एहसास संस्था का भरपूर सहयोग और साथ लेने का भी प्रयास किया जायेगा। इस मौके पर मोदीनगर की विधायक डाॅ. मंजू शिवाच, चेयरमैन मोदीनगर विनोद वैशाली और भोजपुर ब्लॉक प्रमुख सुचेता सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहीं। मोदीनगर में मेरठ रोड स्थित दुल्हन बैंकट हाॅल में आयोजित मेले में विशेष रूप से अपने घर से ही स्वरोजगार चलाकर जीवनयापन करने वाली स्वावलंबी महिलाओं को बड़ा मंच देकर उनके हुनर को पंख देने तथा उनके व्यापार में बढ़ोतरी करने का प्रयास किया गया। मेले में उत्तर प्रदेश पुलिस की तरफ से पिंक बूथ, मिशन शक्ति एवं वन स्टॉप सेंटर के अधिकारी भी अपने स्टाॅफ के साथ उपस्थित रहे। मेले में विशेष रूप से उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से चल रहे गाजियाबाद जनपद से आने वाले महिला स्वयं सहायता समूहों को भी शामिल किया गया।
संस्था की संस्थापक अनुप्रीत कौर ने कहा यह मेला महिला उद्यमिता की महत्वपूर्ण उपलब्धियों को प्रमोट करने और उन्हें समर्थन प्रदान करने का एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा। मेले में अनेक प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम, डांडिया, गरबा, नृत्य प्रतियोगिता, बच्चों के लिए आकर्षक झूले, सेल्फी प्वाईंट तथा फूड स्टाॅल लगाये गये। प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय आये विजेताओं को सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया गया। एहसास महिला समिति की मोदीनगर ईकाई की अध्यक्ष गुरमीत गुप्ता ने कहा - संस्था की “परिणीता” टीम ने तीज के अवसर पर “परिणीता- स्वयं में सक्षम” शीर्षक से अपनी दूरगामी सोच की इस परियोजना की शुरूआत की थी, जो अब एक बड़ा रूप ले चुकी है।
“परिणीता” प्रोजेक्ट की इंचार्ज सृष्टि गौड़ ने कहा - हमारी इस परियोजना के अंतर्गत महिला उद्यमियों को प्रत्येक त्यौहार पर स्वरोजगार से व्यापार का मंच देकर उनके द्वारा तैयार उत्पादों की बिक्री बढाने का अवसर देते हैं, ताकि महिलाएं अपने व्यापार में बढ़ोत्तरी करते हुए अन्य महिलाओं के लिए भी एक मिसाल बन सके। संस्था की सचिव तारिका माटा ने कहा कि यह दीपावली मेला आगामी वर्षों में भी निरंतर जारी रहेगा और भविष्य में इस मेले को और भी व्यापक रूप दिया जायेगा। मेले को सफल बनाने में अनुप्रीत कौर, गुरमीत गुप्ता, सृष्टी गौड़, तारिका माटा, गीतांजलि खन्ना, काजल शर्मा, रूचि विज, मेघा तायल, कीर्ति महेश्वरी, पूनम ओझा, इन्दू गुप्ता, प्रतिभा गांधी, रेनू चावला, ज्योति, हेमा, निर्मल, प्रियंका शर्मा, गुन्जीत कौर आदि का विशेष सहयोग रहा।
पार्षद गोलीकांड में ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज, लाइसेंस होगा निरस्त
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। कविनगर थाना पुलिस ने वार्ड-18 की रजापुर की पार्षद शशि गौतम को गोली लगने के मामले में सुसर राजकुमार गौतम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बता दें कि पार्षद को दशहरे के मौके पर शस्त्र पूजा के दौरान गोली लगी थी। महिला पार्षद को घायल अवस्था में सर्वोदय अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
मामले में पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेकर पार्षद शशि गौतम के ससुर राजकुमार गौतम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
एसआई ल‌लित कुमार की तहरीर पर कविनगर थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस ) की धारा-125ए और आयुध अधिनियम- 1959 की धारा 30 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया हुआ है। बीएनएस की धारा 125 (ए) के अंतर्गत लापरवाही से किए गए कृत्य जो मानव जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालते हैं। इस धारा में नुकसान के हिसाब से सजा की गंभीरता बढ़ती जाती है, जो तीन महीने की कैद या जुर्माना से लेकर गंभीर नुकसान के लिए तीन साल की कैद या जुर्माना तक हो सकती है। वहीं आयुध अधिनियम-1959 की धारा-30 के लाइसेंस के रखरखाव के नियम का उल्लंघन करने पर छह माह तक की सजा का प्रावधान है। एसआई ल‌लित कुमार ने तहरीर में कहा है कि मुखबिर की सूचना पर उन्हें पार्षद शशि गौतम पत्नी डा. पवन गौतम को गोली लगने की सूचना प्राप्त हुई। मौके पर जाकर जांच करने पर पता चला कि शस्त्र पूजन के दौरान राजकुमार गौतम की डबल बैरल बंदूक से लापरवाही से चली गोली पार्षद श‌शि गौतम को लगी। शशि गौतम के हाथ और पैर में चोटें आने से वह घायल हो गईं। इस तहरीर पर कविनगर थाना पुलिस ने ससुर राजकुमार गौतम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इंटरनेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स वर्ल्ड चैंपियनशिप में ऋचा सूद ने रचा इतिहास, जीता 'गोल्ड'
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। प्रख्यात शिक्षाविद और एथलीट गाजियाबाद की डॉ. ऋचा सूद ने अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण पदक जीतकर ना सिर्फ देश का बल्कि जनपद का भी नाम और ऊंचा कर दिया है। उन्होंने 36 वीं मलेशियाई ओपन इंटरनेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स वर्ल्ड चैंपियनशिप में शॉट पुट में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया। कुआलालामपुर मलेशिया के बकेट जलील में चल रही इस चैंपियनशिप में उन्होंने आज स्वर्ण पदक जीत कर गाजियाबाद के लिए एक नया ऐतिहासिक कीर्तिमान स्थापित किया।
बता दें कि इस चैंपियनशिप में पूरी दुनिया से लगभग 37 देशों के 13 सौ से अधिक एथलीट भाग ले रहे हैं। भारत से 139 एथलीट्स ने भी इस प्रतियोगिता में भाग लिया है। चैंपियनशिप के शॉट पुट थ्रो में गाजियाबाद की ऋचा सूद ने प्रथम स्थान पर कब्जा जमाते हुए प्रतियोगिता का गोल्ड मेडल देश के नाम कर दिया। जबकि मलेशिया की चान नियेत फुई ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रतियोगिता तृतीय स्थान पर भी भारत की ही फैसी जॉर्ज रहीं। डॉ . ऋचा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में बहुत ही कढ़ा मुकाबला था लेकिन उन्होंने पहले ही थ्रो से बढ़त बना ली थी, जिसे उन्होंने अंतिम थ्रो तक बनाए रखी और भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतकर भारत का मान बढ़ाया। इससे पहले ऋचा सूद ने 2023 में फिलिपींस मास्टर्स एशियन गेम्स में भारत के लिए ब्रोंज मेडल जीता था।
.