बेगूसराय में चार चरणों में होगा पैक्स चुनाव, अधिसूचना जारी
बेगूसराय में पैक्स चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। जिले में कुल चार चरण में ही चुनाव होगा। यहां दूसरे चरण में चुनाव निर्धारित नहीं है। ज्ञात हो कि जिले में कुल 134 पैक्सों का इस बार चुनाव कराया जाएगा। इसके लिए आगामी 26 नवम्बर से तीन दिसंबर तक चुनाव की प्रक्रिया होगी। ज्ञात हाे कि मतदान के तुरंत बाद या उसके अगले दिन मतगणना कराया जाएगा।
मालूम हो कि पांचों चरण में मतदान सुबह 7 बजे शुरू होगा, जबकि शाम के 04ः30 बजे मतदान की प्रक्रिया समाप्त होगी। वहीं, उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में शाम के तीन बजे ही मतदान समाप्त हो जाएगा। मालूम हो कि आयोग ने मतगणना जिला निर्वाचन पदाधिकारी के विवेक पर छोड़ा है। आयोग ने कहा है कि डीएम अपने अनुसार मतदान के दिन या उसके अगले दिन सुबह आठ बजे से मतगणना करा सकते हैं।
बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार 26 अक्टूबर को प्रथम चरण, 28 अक्टूबर को दूसरा चरण, 30 अक्टूबर को तीसरा चरण, एक नवम्बर को चौथा चरण जबकि तीन नवम्बर को पांचवें और अंतिम चरण के लिए सूचना प्रकाशन किया जाएगा।
पहले चरण के लिए नामांकन 11 से 13 नवंबर, दूसरे चरण के लिए 13से 16 नवंबर, तीसरे चरण के लिए 16 से 18 नवंबर, चौथे के लिए 17 से 19 नवंबर और पांचवें के लिए 19 से 21 नवंबर के बीच होगा।
इसी प्रकार प्रथम चरण के लिए संवीक्षा की तिथि 14-16 नवम्बर, दूसरे चरण के लिए 17-18 नवम्बर, तीसरे चरण के लिए 19-20 नवम्बर, चौथे चरण के लिए 20-20 नवम्बर और पांचवें चरण के लिए 22 और 23 नवंबर निर्धारित की गई है।
इसी प्रकार प्रथम चरण में अभ्यर्थिता वापसी और प्रतीक आवंटन 19 नवम्बर को, दूसरे चरण में 20 को, तीसरे में 22 को, चौथे में 23 को जबकि पांचवें में 26 नवम्बर को किया जाएगा। वहीं, 26 नवम्बर को प्रथम चरण का मतदान, 27 को दूसरे चरण, 29 को तीसरे चरण, एक दिसंबर को चौथे चरण और तीन दिसंबर को पांचवें चरण के लिए मतदान होगा।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Oct 21 2024, 17:47