दीदारगंज के मुहचुरा गांव में धूम धाम से मनाया गया गणेश महोत्सव
एस के यादव
मार्टीनगंज-आजमगढ़।
मार्टीनगंज तहसील क्षेत्र के मुहचुरा गांव में 16वें गणेश महोत्सव का श्री गणेश शनिवार को पांडाल को आकर्षक रंग बिरंगी झालरों से एवम जगह-जगह तिरंगा झंडा से सुसज्जित कर विघ्न विनायक की प्रतिमा को स्थापित कर भक्ति संगीत के बीच पूजा अर्चना श्रद्धालुओं के द्वारा की जा रही है यह पूजा अर्चना पांच दिनों तक चलेगी पांडाल में कक्षा 7के छात्र ने भी अपने हाथों से श्री गणेश जी की प्रतिमा को आकर्षक ढंग से बनाया है जो पांडाल के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है ।प्रतिवर्ष पांडाल में लगी हुई गणेश प्रतिमा को देख कर अभय चौहान के मन में जिज्ञासा जगी कि क्यों न हम भी ऐसी मूर्ति बना दे और मूर्ति को दस दिन में बनाकर तैयार कर दी मूर्ति में कहां कौन सा रंग भरना है उसे भर कर प्रतिमा को तैयार कर दी और पांडाल में स्थापित गणेश जी की मूर्ति के पास ही एक मिनी मूर्ति स्थापित की गई है ।पांचवें दिन 11सितम्बर के दिन 3बजे दिन में विशाल भंडारे के बाद प्रतिमा का विसर्जन धूमधाम से किया जाएगा। पांडाल की देखरेख वालंटियरों की देख रेख में चल रही है 16वें गणेश महोत्सव के संस्थापक जय प्रकाश चौहान ने बताया कि यह महोत्सव प्रति वर्षो की भांति इस बार भी मनाया जा रहा है। प्रबंधक प्रधान प्रतिनिधि सौरभ चौहान ने कहा कि, यह गणेश महोत्सव भविष्य में हर वर्ष होता रहेगा। से0नि0 प्र0 अध्यापक अशोक चौहान ने आए हुए श्रद्धालुओं का आभार जताया।
इस अवसर पर कृष्ण चंद चौधरी, सत्यम ,अमन,अजय,अखिलेश,दीपक, रितेश,आकाश,इंद्रसेन, हीरा लाल, ओमकार ,विवेक, सुजीत, जितेंद्र, बृजेश,प्रवीन,हरिश्चंद्र, राजन,नरेंद्र, राम कवल, ओम चंद,संदीप ,रामा नंद ,शिवानंद, अक्षय,सुनील, महेश,दयाशंकर, चंद्र भूषण,राजू,अजय,लालदेव आदि वालंटियर उपस्थित थे।



मार्टीनगंज - आजमगढ़
जिले के मार्टीनगंज तहसील के दुबरा गांव की महिला धान की रोपनी करने जा रही महिला की आकाशीय विजली के चपेट में आने से मौत हो गयी । मौत से परिजनों में कोहराम मच गया । पुलिस ने महिला शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । तहसील मार्टिनगंज क्षेत्र ग्राम दुबरा की रहने वाली मंजू पत्नी कोमल 43 वर्षीय धान की रोपनी करने के लिए जा रही थी कि चमक गरज के साथ तेज बारिश हो रही थी । इसी बीच आकाशीय बिजली ने अपने चपेट में ले लिया जिससे मंजू के घटना स्थल पर मौत हो गई । बरसात बंद होने के बाद पति कोमल परिजनों ने पता लगाने के लिए घर से निकला जब खेत के बगल में पहुंचे । देखते ही सन्न रह गया । ग्रामीणों ने बताया कि आकाशी बिजली इतनी बुरी तरह से अपने चपेट में ले ली थी कि शरीर का कुछ भाग जल गया था ।परिजनों में कोहराम मच गया । इसकी सूचना थाना बरदह को दिया मौके पर पुलिस पहुंची। तहसील मार्टिनगंज के तहसीलदार राजू कुमार भी पहुंचे परिजनों को आश्वासन देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया । पति-पत्नी मजदूरी करके अपने चार बच्चों का भरण पोषण करते थे । एक लड़की की शादी कर चुके थे । तीन की अभी बाकी थी मजदूरी कर घर का भरण पोषण होता था ।
बच्चे पानी के अंदर मिले। जिसमें ओम सिंह 9 वर्ष पुत्र अखंड प्रताप सिंह एवं प्रांजल यादव 7 वर्ष पुत्र गोविंद यादव दोनों दीदारगंज के गारोपुर गांव निवासी हैं।लोगो ने दोनों बच्चों को इलाज हेतु फुलेश स्थित निजी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर मृत दोनों बच्चों के घर कोहराम मच गया। मृतक ओम सिंह दो भाई वह एक बहन में सबसे छोटा था । पिता परिवार के भरण पोषण हेतु मुंबई में रहते हैं । जो इस समय मुंबई में ही है। एवं मृतक प्रांजल दो भाइयों में सबसे छोटा था जो 2 दिन पूर्व गर्मी की छुट्टी विताकर अपने ननिहाल शेरजहांपुर से घर आया था। मृत दोनों बच्चे आपस में दोस्त थे ओम सिंह कक्षा 5 और प्रांजल यादव कक्षा 3 में गांव के ही प्राइमरी पाठशाला गारोपुर में पढ़ते थे। सूचना मिलने पर तहसीलदार मार्टिनगंज राजू कुमार दीदारगंज थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार फुलेश स्थित अस्पताल पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही में छूट गए। मौके पर हल्का लेखपाल वरुण कुमार भी मौजूद रहे। मृत दोनों बच्चों के परिजनों का करुण क्रंदन देखकर हर किसी की आंखें नम हो जा रही थी । दीदारगंज पुलिस ने पंचनामा बनाकर दोनों शवों को परिजनों को सौंप दिया।
आदि लोग उपस्थित थे।
Oct 20 2024, 13:59
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
28.9k