दिल्ली के फेमस फूड छोले भटूरे के शौकीन अब मथुरा में भी ले दिल्ली के छोले भटूरे का स्वाद,नंदास छोले भटूरे में खाएं में मिलेगा दिल्ली जैसा स्वाद
अगर आप छोले भटूरे खाने के शौकीन हैं और आप छोला भटूरा भटूरा दिल्ली का खाना चाहते हैं, तो मथुरा में आपको दिल्ली जैसा स्वाद यहां मिलेगा. यह दुकान कहां स्थित है और कितने रुपए प्लेट छोले भटूरे की दी जाती है. दुकान खुलने का क्या समय है, वह सब आपको बताएंगे.
नंदास छोले भटूरे के नाम से प्रसिद्ध है दुकान
दिल्ली के छोले भटूरे का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है. दिल्ली छोले भटूरे खाने के लिए अब आपको नहीं जाना पड़ेगा, क्योंकि मथुरा में दिल्ली जैसा स्वाद छोले भटूरे का खाने को आपको मिल जाएगा. हर दिन दर्जनों प्लेट यहां चंद घंटे में छोले भटूरे की प्लेट बेच दी जाती है. छोले भटूरे खाने वालों का यहां जमघट लगा रहता है.
दुकानदार ने बताया
नंदास छोले भटूरे दुकानदार राघव अग्रवाल ने दुकान के बारे में जानकारी देते हुए लोकल18 को बताया कि 6 महीने दुकान को शुरू किये हुए हैं. नंदास छोले भटूरे के नाम से दुकान संचालित है. उन्होंने यह भी बताया कि उन लोगों की दिल्ली पैटर्न पर छोले भटूरे बनाते हैं. दिल्ली जैसा ही स्वाद आपको मथुरा में मिलेगा.
जानें कब-कब खुलती है दुकान
राघव ने यह भी बताया कि दुकान दोपहर 12:00 बजे से और रात 10:00 बजे तक खुली रहती है. यहां लोग आकर छोले भटूरे का आनंद लेते हैं. अगर कोई व्यक्ति छोले भटूरे खाने आना चाहता है, तो वह गोवर्धन चौराहे पर आकर नंदास छोले भटूरे के नाम से दुकान स्थित है, उस पर आ सकता है. दुकान स्वामी ने यह भी बताया कि छोले भटूरे की एक प्लेट की कीमत 80 रखी गई है. यहां आपको पनीर के भटूरे के साथ-साथ अचार और भी अन्य सामान थाली में दिया जाता है.
पैकिंग का देना होता है अतिरिक्त चार्ज
दुकानदार राघव अग्रवाल ने यह भी बताया कि यहां आपको अच्छी क्वालिटी के छोले भटूरे खाने को मिलेंगे. कोई भी व्यक्ति अगर पैकिंग करा कर ले जाना चाहता है, तो उसका अतिरिक्त चार्ज पैकिंग का देना होता है. जहां 10 रुपए प्रति पैकिंग के हिसाब से चार्ज लेते हैं. अगर जो व्यक्ति दुकान पर खाता है, तो उसे 80 रुपए प्लेट और पैकिंग करा कर ले जाता है, तो उसे 90 रुपए प्लेट के हिसाब से छोले भटूरे दिए जाते हैं।
Oct 20 2024, 12:44