मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मत्स्य पालन के क्षेत्र में ड्रोन तकनीक का किया शुभारंभ
*![]()
![]()
* पटना मत्स्य पालन के क्षेत्र में ड्रोन से तकनीकी का उपयोग और प्रत्यक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश । केंद्रीय मंत्री ललन सिंह , उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा सहित विभाग के अधिकारी मौजुद। हैं सैकड़ों की संख्या में बिहार के सभी राज्य से किसान भी पहुंचे है ।मुख्यमंत्री ने लाभुक किसानों को डम्मी चेक वितरण किया , मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बयान ललन बाबू अच्छा बोल रहे थे । 2005 के पहले लोगो का धंधा कैसा खराब था । यहां पर कोई काम नहीं होता था। हर क्षेत्र के लोगों के लिए हमलोग ने काम किया । कृषि पशुपालन मछलीपालन सबपर हमने ध्यान दिया । हिन्दू मुसलमान का झंझट खत्म कर दिया,बिहार मछली उत्पादन में आत्मनिर्भर बन गया है । बाहर भी यहां की मछली भेजी जा रही है ।प्रधानमंत्री को धन्यवाद देता हू लगातार सहयोग दिया जा रहा है । 80 करोड़ की मदद 2022 से की गई है ।कृषि रोडमैप के बाद बिहार में उत्पादन काफी बढ़ा है चौथा कृषि रोडमैप भी हमलोग ने कराया है ।मुख्यमंत्री नीतीश का गठबन्धन पर बड़ा बयान कहा 2 बार हम गलती किए थे सब दिन साथ थे खुब अच्छा काम किए थे । पार्टी गठन के साथ ही हमलोग भाजपा के साथ थे । अब कभी इधर उधर नहीं जाएंगे । वहां सब खुब गड़बड़ करता था । केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि बिहार में लगभग 60 लाख लोग मछली उत्पादन के साथ जुड़े हुए हैं या एक बड़ा क्षेत्र है किसानों के आय में वृद्धि देता है । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मत्स्य उत्पादन के क्षेत्र में जो काम किया है उसका परिणाम है कि बिहार मत्स्य उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर है और बाहर से मछली बिहार मेंअब ना के बराबर आ रही है । जब बिहार में बाकी लोग राज कर रहे थे उस समय बिहार की मछली बाजार में दिखाई नहीं देती थी । मत्स्य उत्पादन से जुड़े किसानों को अलग अलग राज्यों में भेजा गया उनको प्रशिक्षण दिया गया। कृषि रोडमैप बिहार में लागू हुआ लगातार किसान समृद्ध हो रहे है ।


* पटना - राज्य में राजनीतिक दलों के कई नेता यात्रा पर निकल रहे हैं। वहीं अब सामाजिक संगठनों के नेता भी समाज को जगाने के लिए यात्रा पर निकल रहे हैं। अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग संघर्ष पिछड़ा अति पिछड़ा जगाओ यात्रा पर निकलेगा जहां पिछरे वर्ग को अपने हक के प्रति जागरूक करेगा। संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंद्र कुमार सिंह चन्दा पुरी ने बताया कि आरक्षण संशोधन बिल संसद से पारित कर नए कानून को नवी अनुसूची में अंकित किया जाए। संसद में 200 से अधिक पिछड़े वर्गों के सांसद हैं और देश के बहु संख्यक लोगों को संवैधानिक हकों के संरक्षण के लिए इसे नौवीं अनुसूची में डाला जाए। चंदा पुरी ने यह भी बताया पिछड़ी अति पिछड़ा जातियों को समानता में के दायरे में लाने के लिए नीतीश फार्मूला देश के हित में है और और पिछरे आती पिछरों को जगाने के लिए वह 19 अक्टूबर से पिछला अति पिछड़ा जगाओ यात्रा पर निकलेंगे। पटना से मनीष प्रसाद
Oct 19 2024, 13:24
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.2k