विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर महत्वपूर्ण तिथि एवं जानकारियां।
झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण लिए हजारीबाग के 20 बरकट्ठा, 21बरही एवं 25 हजारीबाग विधानसभा क्षेत्र के लिए 18 अक्टूबर से नामांकन शुरू हो रहे है तथा द्वितीय चरण में 24 मांडू के लिए 22 अक्टूबर को नामांकन प्रारंभ होंगे।
प्रत्याशी सुबह 11 बजे से तीन बजे तक नामांकन कर सकेंगे. अवकाश के दिन नामांकन नहीं होगा. सभी प्रत्याशी नामांकन के दौरान चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का जरूर पालन करना आवश्यक होगा।
नामांकन के दौरान इतनी जमा करानी होगी जमानत राशि
निर्वाचन आयोग के अनुसार नामांकन के दौरान नामांकन स्थल की 100 मीटर की परिधि के भीतर सिर्फ 3 गाड़ियों (प्रत्याशी समेत) के प्रवेश की अनुमति होगी वहीं प्रत्याशी समेत कुल पांच लोग नामांकन कक्ष में जा सकेंगे। प्रत्याशी के नामांकन के लिए मान्यता प्राप्त पार्टी के उम्मीदवारों के लिए 1 एवं गैर मान्यता प्राप्त/निर्दलीय उम्मीदवारों के लिए 10 लोगों का प्रपोजल अनिवार्य होगा। हर सामान्य प्रत्याशी को 10 हजार रुपए बतौर जमानत राशि जमा करानी होगी। अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए यह राशि पांच हजार रुपए होगी.
प्रत्याशियों के लिए ये है जरूरी
आयोग ने जानकारी दी कि शपथपत्र के रूप में हर प्रत्याशी को फॉर्म 26 को स्पष्ट रूप से पूरा भरना होगा. प्रत्याशियों को अपने आपराधिक मामलों से जुड़ी जानकारी कम से कम तीन समाचार पत्रों में विज्ञापित करानी होगी. उसे अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर भी प्रदर्शित करना होगा. प्रत्येक प्रत्याशी चुनाव खर्च के ब्योरा के लिए अलग से बैंक अकाउंट खुलवा लेंगे.
प्रथम चरण (13/10/24) को वोट डालने के लिए समयावधि
20 बरकट्ठा, 21 बरही एवं 25 हजारीबाग में प्रातः 7 से अपराह्न 5 बजे।
झारखंड में दो चरणों में चुनाव
झारखंड में इस बार दो चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. पहले चरण का चुनाव 13 नवंबर को है, जबकि दूसरे चरण का चुनाव 20 नवंबर को है। 23 नवंबर को मतगणना है। पहले चरण के चुनाव को लेकर 18 अक्टूबर से नामांकन शुरू हो रहा है।
Oct 18 2024, 14:23