बर्ड्स गार्डन स्कूल में चयनित खिलाड़ियों की घोषणा के उपरांत फुटबॉल ट्रायल कैंप का समापन
धनबाद/ राजगंज:29 वें सीनियर वुमेन्स नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए झारखंड वूमेंस फुटबॉल टीम के चयनित खिलाड़ियों के नामों की घोषणा झारखंड फुटबॉल महासंघ के महासचिव गुलाब रब्बानी के निर्देशानुसार कैंप निदेशक प्रमोद चौरसिया के द्वारा बुधवार 16 अक्टूबर को की गई। जो इस प्रकार है।गोलकीपर के लिए मालती कुमारी,अनीशा उरांव,अंजलि मुंडा व डिफेंस के लिए शिवानी टोप्पो,नीसीमा कुमारी,पूर्णिमा कुमारी,चम्मी कुमारी ,पूजा टोप्पो,दिव्यानी लिंडा, दीक्षित बारा व मिडफील्ड के लिए नीतू लिंडा ,अनिता कुमारी ,संगीता हांसदा, तारावती कुमारी , अनुष्का कुमारी,ललिता बोपाई एवं फारवर्ड के लिए दुलर मरांडी, अमिशा बच्छला,बबीता कुमारी, पूजा कुमारी ,रोशनी वेरमा , सुनीता मुंडा का चयन किया गया। इस अवसर पर राजगंज जिला परिषद की सदस्य एवं हलधर महतो की धर्मपत्नी वाणी देवी भी मौजूद थी,जिन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी।
इस दौरान मंच पर धनबाद फुटबॉल एसोसिएशन के वरीय उपाध्यक्ष डॉ. विकास रमन एवं महासचिव मृदुल बोस भी मौजूद थे। टीम के मुख्य चयनकर्ता मोहम्मद स्पोर्टिंग क्लब कोलकाता के खिलाड़ी एवं वर्तमान में कोच मो. एस. नियाजउद्दीन ने किया, जबकि सहयोगी के रूप में मुख्य कोच पारस करमाली भी कार्यक्रम में मौजूद थे।
मंच संचालन एवं टीम की घोषणा कैंप निदेशक,सह प्राचार्य बड्स गार्डेन स्कूल, प्रमोद चौरसिया द्वारा किया गया। ज्ञात रहे यह चाहे टीम 22 अक्टूबर से होने वाले राजमाता जीजाबाई ट्रॉफी 2024 25 हेतु सिलीगुड़ी, पश्चिम बंगाल मैं नेशनल खेल हेतु जाएंगे।देर शाम को झारखंड फुटबॉल महासंघ के महासचिव गुलाब रब्बानी ने कैंप में पहुंचकर सभी खिलाड़ियों का हौसला अफजाई भी किए।
इसी के साथ 8 अक्टूबर 2024 से बड्स गार्डेन स्कूल में चल रहा फुटबॉल ट्रायल कैंप का समापन हो गया।इस टीम का चयनित नामों की घोषणा झारखंड फुटबॉल महासंघ के महासचिव के दिशा निर्देश पर धनबाद फुटबॉल संघ के महासचिव और उपाध्यक्ष के मौजूदगी में संपन्न किया गया।
Oct 18 2024, 05:25