/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png StreetBuzz औरंगाबाद सदर अस्पताल से कर्मी की बाइक हुई चोरी, थाने में दर्ज कराई शिकायत Aurangabad
औरंगाबाद सदर अस्पताल से कर्मी की बाइक हुई चोरी, थाने में दर्ज कराई शिकायत

 औरंगाबाद : सदर अस्पताल परिसर स्थित इमरजेंसी भवन के पीछे से मंगलवार की रात अस्पताल कर्मी की बाइक चोरों ने चुरा लिया। शहर के रामनगर मोहल्ला वार्ड नं-चार निवासी पिंटू कुमार ने नगर थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है। 

पिंटू ने बताया कि सदर अस्पताल स्थित एक्स-रे कक्ष में कार्य करते हैं। मंगलवार की रात बाइक बीआर26आर-0267 को इमरजेंसी भवन के पीछे खड़ा कर एक्स-रे कक्ष में ड्यूटी करने चला गया। कार्य समाप्त कर जब मैं घर जाने के लिए बाइक के पास गया तो बाइक गायब था। घटना की जानकारी अस्पताल प्रबंधक हेमंत राजन को दिया। बाइक चोरी की घटना अस्पताल में लगी सीसीटीवी कैमरे में कैद है। 

इधर नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बाइक चोरी से संबंधित आवेदन मिला है। प्राथमिकी के बाद कार्रवाई की जा रही है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

तरारी से जन सुराज के प्रत्याशी श्री कृष्ण सिंह पर बोले पीके : हमारी कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं, इसका पहला उदाहरण सेवानिवृत लेफ्टिनेंट जनरल

डेस्क : जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने आगामी उप-चुनाव के लिए तरारी विधानसभा सीट से रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल श्रीकृष्ण सिंह को जन सुराज पार्टी का उम्मीदवार घोषित किए जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वे पिछले 2 वर्षों से अपनी पदयात्रा में कह रहे हैं कि बिहार के हर गांव से अच्छे और योग्य लोगों को ढूंढ़कर राजनीति में लाएंगे। इसका पहला उदाहरण एसके सिंह हैं। सेना में उप- प्रमुख (वाइस चीफ) के पद पर बिहार से अब तक दो ही लोग पहुंचे हैं, उनमें से एक एसके सिंह हैं। जन सुराज के लिए यह गौरव की बात है कि सेना में इतने ऊंचे पद पर रहने के बावजूद जन सुराज अभियान की ईमानदारी और शुचिता को देखते हुए श्रीकृष्ण सिंह हमारे साथ आए हैं।

बिहार की राजनीति में यह पहला मौका होगा जब सेना में सर्वोच्च पद पर रह चुके हो और फिर उसके बाद बिहार से विधानसभा का उपचुनाव लड़ने के लिए कोई व्यक्ति मैदान में उतरा हो। एसके सिंह तरारी के एक गांव के रहने वाले हैं, वही तरारी जो बालू माफिया और भू-माफिया के लिए जाना जाता है। जनरल एसके सिंह के नेतृत्व में तरारी को बालू माफिया और भू-माफिया से मुक्त किया जाएगा।

उन्होंने यह भी कहा कि जन सुराज की चुनौती है कि कोई भी पार्टी तरारी से श्री कृष्ण सिंह से बेहतर उम्मीदवार घोषित करे। अन्य दल जाति या धर्म या बाहुबल या धनबल के आधार पर अपने उम्मीदवारों का चयन करती हैं और जन सुराज अपने उम्मीदवारों का चयन उनकी योग्यता और क्षमता के आधार पर करता है। यही बात जन सुराज को अन्य पार्टियों से अलग बनाती है।

धीरेन्द्र की रिपोर्ट

30 माह के इंतजार के बाद औरंगाबाद समेत इन 2 जिलों के लोगों के घरों तक पहुंचेगा शुद्ध पानी, बारुण के एनिकट में शुरू हुआ काम

औरंगाबाद : पिछले कई वर्षों से जल संकट की समस्या झेल रहे औरंगाबाद, सासाराम और डेहरी ऑन सोन के लोगों को तीस माह के इंतजार के बाद शुद्ध पानी मिल जाएगा। क्योंकि इसके लिए बारुण के एनिकट में कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।

गौरतलब है कि बिहार के कई जिलों में जल की संकट गहरा गई थी। इस संकट में यदि कोई जूझ रहा था तो वह था मगध प्रमंडल का औरंगाबाद और शाहबाद के सासाराम तथा डिहरी ऑन सोन।

जल संकट को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विगत माह में इंद्रपुरी में इंद्रपुरी बराज से जलापूर्ति योजना का शिलान्यास किया। शिलान्यास के कुछ दिनों बाद इसके निर्माण का डीपीआर बनाकर कम की जिम्मेवारी नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कंपनी को सौंपी गई और कंस्ट्रक्शन कंपनी ने जलापूर्ति योजना का प्रारंभिक कार्य शुरू कर दिया।

कार्य के आरम्भ होने से तीनों जिलों के लोगों में खुशी का माहौल है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

30 के इंतजार के बाद औरंगाबाद समेत इन 2 जिलों के लोगों के घरों तक पहुंचेगा शुद्ध पानी, बारुण के एनिकट में शुरू हुआ काम

औरंगाबाद : पिछले कई वर्षों से जल संकट की समस्या झेल रहे औरंगाबाद, सासाराम और डेहरी ऑन सोन के लोगों को तीस माह के इंतजार के बाद शुद्ध पानी मिल जाएगा। क्योंकि इसके लिए बारुण के एनिकट में कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।

गौरतलब है कि बिहार के कई जिलों में जल की संकट गहरा गई थी। इस संकट में यदि कोई जूझ रहा था तो वह था मगध प्रमंडल का औरंगाबाद और शाहबाद के सासाराम तथा डिहरी ऑन सोन।

जल संकट को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विगत माह में इंद्रपुरी में इंद्रपुरी बराज से जलापूर्ति योजना का शिलान्यास किया। शिलान्यास के कुछ दिनों बाद इसके निर्माण का डीपीआर बनाकर कम की जिम्मेवारी नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कंपनी को सौंपी गई और कंस्ट्रक्शन कंपनी ने जलापूर्ति योजना का प्रारंभिक कार्य शुरू कर दिया।

कार्य के आरम्भ होने से तीनों जिलों के लोगों में खुशी का माहौल है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

14 दिसम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत का होगा आयोजन, कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अध्यक्ष ने बैठक कर दिए कई निर्देश

औरंगाबाद : आज़ व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में प्रधान जिला जज सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद के अध्यक्ष राजकुमार वन की अध्यक्षता में एक बैठक हुईं। जिसमें प्रधान जिला जज राजकुमार वन ने जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के अध्यक्ष विजय कुमार पाण्डेय और दाउदनगर विधिक संघ के अध्यक्ष निरंजन कुमार से अपील किया कि इस वर्ष के अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत 14 दिसम्बर को आयोजित किया जाएगा जिसमें अधिक से अधिक सुलहनिये वादों के निष्पादन के लिए अपने- अपने अधिवक्ता संघो के अधिवक्ताओं को प्रेरित करें। मुवक्किलों से आग्रह करें कि सुलहनिये अपराधिक मामले,चेक बाउंस के मामले ,माप तौल वाद , लम्बित मोटर दुर्घटना वाद और पारिवारिक मामलों के निष्पादन करवाने में रूचि ले।

न्यायालय में लंबित सुलहनीये अपराधिक मामलों में बड़ी संख्या में पक्षकारों को नोटिस भेजा जा रहा है, लोक अदालत पक्षकारों के हीत में होता है, लम्बित वाद हमेशा के लिए समाप्त हो जाता है,जिसमें दोनों पक्षकारों में से न कोई हारता है न कोई जीतता है, दोनों पक्षकारों में प्रेम सोहार्द पुनः स्थापित होता है।

इस अवसर पर अपर महाधिवक्ता पटना हाईकोर्ट सुर्यदेव यादव, जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के महासचिव जगनरायण सिंह, वरीय अधिवक्ता प्रमोद कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी सतीश कुमार स्नेही, अधिवक्ता रामाशीष प्रसाद उपस्थित थे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

माय एडमिशन लीड के चतुर्थ कार्यालय का हुआ शुभारंभ

औरंगाबाद : शहर के नगर थाना के समीप माय एडमिशन लीड के चतुर्थ कार्यालय का शुभारंभ किया गया. उद्घाटन माय एडमिशन लीड के डायरेक्टर ई सजल यादव, सत्यम कुशवाहा, दीपनारायण सिंह, सोनू कुशवाहा, धर्मेंद्र वर्मा समेत अन्य लोगों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया.

ई सजल यादव ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों के बीच जगाने के लिए यहां कार्यालय का शुभांरभ किया गया है.

उन्होंने बताया कि मैट्रिक और इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी करने के बाद बच्चों के लिए इंजीनियरिंग, मेडिकल,मैनेजमेंट,

कंप्यूटर समेत अन्य क्षेत्रों में विभिन्न कोर्स की सुविधा है.

यहां से वैसे विद्यार्थियों को मार्गदर्शित कर उन्हें उच्च शिक्षा के लिए कॉलेज में नामांकन कराया जाएगा. बिहार सरकार का महत्वकांक्षी योजना सात निश्चय योजना के तहत बिहार सरकार उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों को चार लाख रुपए का लोन भी मुहैया कराती है.

गरीब और असहाय बच्चों की पढ़ाई के लिए यह योजना बहुत ही लाभदायक साबित हो रही है.

उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान समय मे बच्चें शिक्षा के लिए काफी ज्यादा दिग्भ्रमित हो रहे है. उनलोगों के लिए हमारी संस्थान मोटिवेट करेगी और उन्हें शिक्षा के बारे में जानकारी देगी.

किस क्षेत्र में बच्चों की रुचि है उन्हें उसी प्रकार से शिक्षा मुहैया करवाया जाएगा, जिससे बच्चे अपनी मुकाम को हासिल कर सकें. इससे होगा कि पढ़ाई के बाद बेरोजगारी भी दूर होगी और आत्मनिर्भर भी बनेंगे.

उच्च शिक्षा के लिए जो बच्चें इंडिया से बाहर दूसरे देश मे जाकर पढ़ाई करना चाहते है वैसे छात्रों के लिए यहां से जानकारी दी जाती है.

खासकर एमबीबीएस व मैनेजमेंट अथवा पढ़ाई के साथ-साथ रोजगार के लिए भी दूसरे देश मे जाते है उनलोगों के लिए यहां से बेहतर यूनिवर्सिटी में नामांकन कराया जाता है.

सोनू कुशवाहा ने बताया कि आजकल के बच्चे नशीली पदार्थों का शिकार ज्यादा हो रहे है. उन छात्रों के लिए संस्थान के तरफ से गांव-गांव जाकर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. समय समय पर काउंसिलिंग भी कराया जाता है, उसमें बच्चों को उनके इच्छा अनुसार स्थान दिया जाता है.

इस दौरान रफीगंज विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी पिंटू मेहता, जदयू जिला महासचिव धर्मेंद्र वर्मा, प्रतिज्ञा दांगी, शिवानी कुमारी, निखिल कुमार, कुंदन कुमार, अंकित, डॉ इंद्रजीत कुमार, अरुण मेहता, राहुल मौर्य, गौतम मेहता, टिंकू कुशवाहा, शैलेश कुशवाहा, ऋषभ मेहता, रामाकांत सिंह, विकास कुमार, जितेंद्र कुशवाहा, मौर्य अमरेंद्र सिंह, रूपेश कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

औरंगाबाद के बड़ेम में 20 अक्टूबर को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर को होगा आयोजन, इन रोंगो के विशेषज्ञ देंगे सेवा*

औरंगाबाद : जिले के नबीनगर के बड़ेम स्थित सूर्य राघव मंदिर के समीप स्व. संतन सिंह सेवा समिति बड़ेम एवं मेदांता फाउंडेशन पुअर एंड निधि पेशेंट वेलफेयर ट्रस्ट पटना के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 20 अक्टूबर को निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य जांच शिविर में जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशलिटी अस्पताल पटना के विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सक उपस्थित होकर हजारों लाभार्थियों का निशुल्क स्वास्थ्य जांच करेंगे। नबीनगर के उप प्रमुख लव कुमार सिंह एवं संयोजक संजीव कुमार सिंह ने बताया कि स्वर्गीय संतन सिंह की 14वीं पुण्यतिथि पर सूर्य राघव मंदिर के निकट निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया है। नबीनगर विधानसभा के ही नहीं बल्कि पूरे जिले के लाभार्थी उपस्थित होकर निशुल्क जांच शिविर कराएंगे। बताया कि निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में हृदय रोग, हड्डी रोग, इंटरनल मेडिसिन, आंख से संबंधित समस्याएं, दांत एवं छाती से संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु संबंधित अस्पताल के विभाग के अध्यक्ष उपस्थित होकर निशुल्क सेवा देंगे। रेंडम ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, वजन, एसपीओ- दो, इसीजी सहित के अतिरिक्त विभिन्न रूपों में चिकित्सक का परामर्श दिया जाएगा। अधिक से अधिक लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य जांच हेतु प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। औरंगाबाद से धीरेन्द्र
*स्कार्पियो मालिक ने धक्का मारकर भाग गए ट्रैक्टर चालक पर कार्रवाई की मांग की*

औरंगाबाद ; जिले के पौथू थाना क्षेत्र के लट्टा गांव निवासी स्कार्पियो मालिक सोनू कुमार ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर उनकी गाड़ी में धक्का मारकर भाग गए ट्रैक्टर चालक पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। आज बुधवार की शाम 6 बजे श्री कुमार ने मीडिया के माध्यम से थानाध्यक्ष से गुहार लगाया है कि 14 अक्टूबर की शाम साढ़े सात बजे वह अपनी स्कार्पियो जो उनकी पत्नी पूजा देवी के नाम से निबंधित है से चालक धीरज कुमार के साथ रफीगंज से लट्टा वापस आ रहा था। तभी बनाही मोड़ के समीप तेजी से आ रहे एक ट्रैक्टर बी आर 26 के 1681 के चालक ने उनके स्कार्पियो को दाहिने से धक्का मारते हुए निकल गई। इस हादसे में वे और उनका चालक बाल बाल बच गए। उन्होंने उक्त ट्रैक्टर चालक पर कार्रवाई की गुहार थानाध्यक्ष से लगाई है। औरंगाबाद से धीरेन्द्र
उत्पाद विभाग का कारनामा : फर्जी तरीके से एक युवक को किया गिरफ्तार, 50 हजार में मामले को किया सेटल, वीडियो वायरल

औरंगाबाद : जिले से उत्पाद विभाग का एक बड़ा कारनामा सामने आया है। जहां शहर के सिन्हा कॉलेज मोड़ पर बीते सोमवार की सुबह 6 से 7 के बीच उत्पाद विभाग की पुलिस ने एक युवक को फर्जी तरीके से पकड़ लिया। पकड़े गए युवक की पहचान तेंदुआ निवासी धीरज कुमार के रूप में की गई है।

धीरज ने शाम 5 बजे जानकारी दी कि वह रमेश चौक पर सुबह चाय पीने आया था। चाय पीकर वापस घर जा रहा था तभी सिंहा कॉलेज मोड़ पर उत्पाद विभाग की टीम ने पकड़ लिया और 80 हजार रुपए की डिमांड की और नहीं देने पर दारू का केस बनाकर जेल भेजने की धमकी दी। इसकी सूचना परिजनों को दी गई और मामला 50 हजार रुपए में सेटल हो गया। रुपया देने के बाद उत्पाद विभाग की टीम ने उसे छोड़ दिया। उक्त घटना की सारी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। जिसमे पैसे के गिनने का वीडियो और पैसा देने का ऑडियो शामिल है।

इधर इस संबंध में जब उत्पाद अधीक्षक अनिल आजाद से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि पूर्व में भी जदयू नेता द्वारा ऐसे एक मामले उठाए गए थे। लेकिन उत्पाद अधीक्षक ने उक्त मामले को एक सिरे से खारिज कर दिया था।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

औरंगाबाद में ट्रामा सेंटर बनने का रास्ता साफ,जिला प्रशासन ने बीआरबीसीएल को भेजा प्रस्ताव

औरंगाबाद : जिलेवासियों के एक बड़ी खुशखबरी है। जल्द ही उन्हें दुर्घटना का शिकार होने पर इलाज के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। उन्हें बेहतर इलाज की सुविधा उनके जिले में ही मिलेगी। दरअसल जिले में ट्रामा सेंटर बनने का रास्ता साफ हो गया है। इसके निर्माण की जिम्मेवारी बीआरबीसीएल ने ली है। नबीनगर स्थित विद्युत ताप परियोजना बीआरबीसीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीजेसी शास्त्री ने नबीनगर के बीआरबीसीएल परिसर स्थित सभागार में सोमवार के अपराहन दो बजे मीडिया संवाद आयोजित कर इसकी जानकारी दी है।

उन्होंने बताया कि इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रस्ताव दिया गया है। जैसे ही जिला प्रशासन भूमि अधिगृहित कर उन्हे सुपुर्द कर देगी वैसे ही वहां अत्याधुनिक ट्रामा सेंटर का निर्माण कराया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन ने भी इसकी पूरी तैयारी कर ली है और शीघ्र ही ट्रामा सेंटर के निर्माण की स्वीकृति बीआरबीसीएल को दे देगी।

मीडिया के साथ बातचीत के दौरान सीईओ ने बताया कि बीआरबीसीएल ने तापीय ऊर्जा के बाद पावर प्लांट परिसर में 100 करोड़ की लागत से 22 मेगावाट बिजली उत्पादन क्षमता वाली सौर उर्जा विद्युत उत्पादन संयंत्र स्थापित करने की भी योजना बनाई है। योजना के तहत फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार किया जा रहा है। इस परियोजना को शुरु करने के लिए भूमि अधिग्रहण करने की जरूरत नही है बल्कि इसके लिए बीआरबीसीएल परिसर में ही पर्याप्त मात्रा में भूमि और आधारभूत संरचनाएं उपलब्ध है। बीआरबीसीएल परिसर में स्थापित होने वाला सौर विद्युत उत्पादन संयंत्र औरंगाबाद जिले में पहला सोलर पावर प्लांट होगा।

उन्होने कहा कि नबीनगर स्थित प्लांट बीआरबीसीएल का देश का इकलौता ताप विद्युत संयंत्र है।इस संयंत्र के अलावा देश में कही भी बीआरबीसीएल का पावर प्लांट नही है और फिलहाल देश के किसी अन्य हिस्से में पावर प्लांट स्थापित करने की बीआरबीसीएल की कोई योजना प्रस्तावित नही है।

सीईओ ने बताया कि बीआरबीसील बिहार को तीन रुपए प्रति यूनिट बिजली देती है। इतना ही नहीं यहां स्थापित यह प्लांट भारतीय रेल की कुल विद्युत आवश्यकता के 25 प्रतिशत बिजली की पूर्ति भारतीय रेल बिजली कंपनी को भी कर रही है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र