14 दिसम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत का होगा आयोजन, कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अध्यक्ष ने बैठक कर दिए कई निर्देश
औरंगाबाद : आज़ व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में प्रधान जिला जज सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद के अध्यक्ष राजकुमार वन की अध्यक्षता में एक बैठक हुईं। जिसमें प्रधान जिला जज राजकुमार वन ने जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के अध्यक्ष विजय कुमार पाण्डेय और दाउदनगर विधिक संघ के अध्यक्ष निरंजन कुमार से अपील किया कि इस वर्ष के अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत 14 दिसम्बर को आयोजित किया जाएगा जिसमें अधिक से अधिक सुलहनिये वादों के निष्पादन के लिए अपने- अपने अधिवक्ता संघो के अधिवक्ताओं को प्रेरित करें। मुवक्किलों से आग्रह करें कि सुलहनिये अपराधिक मामले,चेक बाउंस के मामले ,माप तौल वाद , लम्बित मोटर दुर्घटना वाद और पारिवारिक मामलों के निष्पादन करवाने में रूचि ले।
न्यायालय में लंबित सुलहनीये अपराधिक मामलों में बड़ी संख्या में पक्षकारों को नोटिस भेजा जा रहा है, लोक अदालत पक्षकारों के हीत में होता है, लम्बित वाद हमेशा के लिए समाप्त हो जाता है,जिसमें दोनों पक्षकारों में से न कोई हारता है न कोई जीतता है, दोनों पक्षकारों में प्रेम सोहार्द पुनः स्थापित होता है।
इस अवसर पर अपर महाधिवक्ता पटना हाईकोर्ट सुर्यदेव यादव, जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के महासचिव जगनरायण सिंह, वरीय अधिवक्ता प्रमोद कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी सतीश कुमार स्नेही, अधिवक्ता रामाशीष प्रसाद उपस्थित थे।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Oct 17 2024, 18:51