/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png StreetBuzz औरंगाबाद के बड़ेम में 20 अक्टूबर को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर को होगा आयोजन, इन रोंगो के विशेषज्ञ देंगे सेवा* Aurangabad
औरंगाबाद के बड़ेम में 20 अक्टूबर को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर को होगा आयोजन, इन रोंगो के विशेषज्ञ देंगे सेवा*

औरंगाबाद : जिले के नबीनगर के बड़ेम स्थित सूर्य राघव मंदिर के समीप स्व. संतन सिंह सेवा समिति बड़ेम एवं मेदांता फाउंडेशन पुअर एंड निधि पेशेंट वेलफेयर ट्रस्ट पटना के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 20 अक्टूबर को निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य जांच शिविर में जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशलिटी अस्पताल पटना के विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सक उपस्थित होकर हजारों लाभार्थियों का निशुल्क स्वास्थ्य जांच करेंगे। नबीनगर के उप प्रमुख लव कुमार सिंह एवं संयोजक संजीव कुमार सिंह ने बताया कि स्वर्गीय संतन सिंह की 14वीं पुण्यतिथि पर सूर्य राघव मंदिर के निकट निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया है। नबीनगर विधानसभा के ही नहीं बल्कि पूरे जिले के लाभार्थी उपस्थित होकर निशुल्क जांच शिविर कराएंगे। बताया कि निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में हृदय रोग, हड्डी रोग, इंटरनल मेडिसिन, आंख से संबंधित समस्याएं, दांत एवं छाती से संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु संबंधित अस्पताल के विभाग के अध्यक्ष उपस्थित होकर निशुल्क सेवा देंगे। रेंडम ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, वजन, एसपीओ- दो, इसीजी सहित के अतिरिक्त विभिन्न रूपों में चिकित्सक का परामर्श दिया जाएगा। अधिक से अधिक लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य जांच हेतु प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। औरंगाबाद से धीरेन्द्र
*स्कार्पियो मालिक ने धक्का मारकर भाग गए ट्रैक्टर चालक पर कार्रवाई की मांग की*

औरंगाबाद ; जिले के पौथू थाना क्षेत्र के लट्टा गांव निवासी स्कार्पियो मालिक सोनू कुमार ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर उनकी गाड़ी में धक्का मारकर भाग गए ट्रैक्टर चालक पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। आज बुधवार की शाम 6 बजे श्री कुमार ने मीडिया के माध्यम से थानाध्यक्ष से गुहार लगाया है कि 14 अक्टूबर की शाम साढ़े सात बजे वह अपनी स्कार्पियो जो उनकी पत्नी पूजा देवी के नाम से निबंधित है से चालक धीरज कुमार के साथ रफीगंज से लट्टा वापस आ रहा था। तभी बनाही मोड़ के समीप तेजी से आ रहे एक ट्रैक्टर बी आर 26 के 1681 के चालक ने उनके स्कार्पियो को दाहिने से धक्का मारते हुए निकल गई। इस हादसे में वे और उनका चालक बाल बाल बच गए। उन्होंने उक्त ट्रैक्टर चालक पर कार्रवाई की गुहार थानाध्यक्ष से लगाई है। औरंगाबाद से धीरेन्द्र
उत्पाद विभाग का कारनामा : फर्जी तरीके से एक युवक को किया गिरफ्तार, 50 हजार में मामले को किया सेटल, वीडियो वायरल

औरंगाबाद : जिले से उत्पाद विभाग का एक बड़ा कारनामा सामने आया है। जहां शहर के सिन्हा कॉलेज मोड़ पर बीते सोमवार की सुबह 6 से 7 के बीच उत्पाद विभाग की पुलिस ने एक युवक को फर्जी तरीके से पकड़ लिया। पकड़े गए युवक की पहचान तेंदुआ निवासी धीरज कुमार के रूप में की गई है।

धीरज ने शाम 5 बजे जानकारी दी कि वह रमेश चौक पर सुबह चाय पीने आया था। चाय पीकर वापस घर जा रहा था तभी सिंहा कॉलेज मोड़ पर उत्पाद विभाग की टीम ने पकड़ लिया और 80 हजार रुपए की डिमांड की और नहीं देने पर दारू का केस बनाकर जेल भेजने की धमकी दी। इसकी सूचना परिजनों को दी गई और मामला 50 हजार रुपए में सेटल हो गया। रुपया देने के बाद उत्पाद विभाग की टीम ने उसे छोड़ दिया। उक्त घटना की सारी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। जिसमे पैसे के गिनने का वीडियो और पैसा देने का ऑडियो शामिल है।

इधर इस संबंध में जब उत्पाद अधीक्षक अनिल आजाद से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि पूर्व में भी जदयू नेता द्वारा ऐसे एक मामले उठाए गए थे। लेकिन उत्पाद अधीक्षक ने उक्त मामले को एक सिरे से खारिज कर दिया था।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

औरंगाबाद में ट्रामा सेंटर बनने का रास्ता साफ,जिला प्रशासन ने बीआरबीसीएल को भेजा प्रस्ताव

औरंगाबाद : जिलेवासियों के एक बड़ी खुशखबरी है। जल्द ही उन्हें दुर्घटना का शिकार होने पर इलाज के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। उन्हें बेहतर इलाज की सुविधा उनके जिले में ही मिलेगी। दरअसल जिले में ट्रामा सेंटर बनने का रास्ता साफ हो गया है। इसके निर्माण की जिम्मेवारी बीआरबीसीएल ने ली है। नबीनगर स्थित विद्युत ताप परियोजना बीआरबीसीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीजेसी शास्त्री ने नबीनगर के बीआरबीसीएल परिसर स्थित सभागार में सोमवार के अपराहन दो बजे मीडिया संवाद आयोजित कर इसकी जानकारी दी है।

उन्होंने बताया कि इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रस्ताव दिया गया है। जैसे ही जिला प्रशासन भूमि अधिगृहित कर उन्हे सुपुर्द कर देगी वैसे ही वहां अत्याधुनिक ट्रामा सेंटर का निर्माण कराया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन ने भी इसकी पूरी तैयारी कर ली है और शीघ्र ही ट्रामा सेंटर के निर्माण की स्वीकृति बीआरबीसीएल को दे देगी।

मीडिया के साथ बातचीत के दौरान सीईओ ने बताया कि बीआरबीसीएल ने तापीय ऊर्जा के बाद पावर प्लांट परिसर में 100 करोड़ की लागत से 22 मेगावाट बिजली उत्पादन क्षमता वाली सौर उर्जा विद्युत उत्पादन संयंत्र स्थापित करने की भी योजना बनाई है। योजना के तहत फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार किया जा रहा है। इस परियोजना को शुरु करने के लिए भूमि अधिग्रहण करने की जरूरत नही है बल्कि इसके लिए बीआरबीसीएल परिसर में ही पर्याप्त मात्रा में भूमि और आधारभूत संरचनाएं उपलब्ध है। बीआरबीसीएल परिसर में स्थापित होने वाला सौर विद्युत उत्पादन संयंत्र औरंगाबाद जिले में पहला सोलर पावर प्लांट होगा।

उन्होने कहा कि नबीनगर स्थित प्लांट बीआरबीसीएल का देश का इकलौता ताप विद्युत संयंत्र है।इस संयंत्र के अलावा देश में कही भी बीआरबीसीएल का पावर प्लांट नही है और फिलहाल देश के किसी अन्य हिस्से में पावर प्लांट स्थापित करने की बीआरबीसीएल की कोई योजना प्रस्तावित नही है।

सीईओ ने बताया कि बीआरबीसील बिहार को तीन रुपए प्रति यूनिट बिजली देती है। इतना ही नहीं यहां स्थापित यह प्लांट भारतीय रेल की कुल विद्युत आवश्यकता के 25 प्रतिशत बिजली की पूर्ति भारतीय रेल बिजली कंपनी को भी कर रही है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

ट्रक ने बाइक सवार को कुचला,एक की दर्दनाक मौत 1 घायल

औरंगाबाद : जिले में रफ्तार के कहर ने आज एक किशोर की जान ले ली। जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ओरा गांव के समीप आज रविवार के अपराहन 12 बजे तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने बाइक सवार एक 16 वर्षीय किशोर को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार किशोर की दर्दनाक मौत हो गई।जबकि उसके साथ रहा किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।

मृतक किशोर की पहचान गया जिले के नवादा सकरदाहा गांव निवासी देवेंद्र कुमार सिंह के पुत्र अमित राज के रूप में की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अमित का ननिहाल देव थाना क्षेत्र के बेढ़नी गांव है और वह पढ़ाई के लिए अपने मां के साथ शहर के ठाकुरबाड़ी के समीप किराए के मकान में रहता था। जबकि उसके पिता दिल्ली में किसी निजी कंपनी में कार्यरत है।

बताया जाता है कि अमित आज एक दोस्त के साथ बाइक से देव सूर्य मंदिर गया था और वहां से बाइक से लौटने के क्रम में उसकी बाइक में ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतना जबरदस्त था कि बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थाने की पुलिस ने बाइक सवार घायल किशोर को इलाज के लिए और अमित के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया। घटना की सूचना पर सदर अस्पताल पहुंची अमित की मां के चीत्कार से पूरा अस्पताल परिसर गूंज उठा और उनका रो रोकर हाल बेहाल था। फिलहाल पुलिस ने इस हादसे की सूचना अन्य परिजनों को देकर शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुट गई है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

औरंगाबाद के एक गांव में एक ही परिवार के तीन सदस्यों को ग्रामीणों ने पीटा, 20 ज्ञात एवं 10 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

औरंगाबाद : जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां फेसर थाना क्षेत्र के एक गांव में आज रविवार की सुबह साढ़े पांच बजे 30 की संख्या में रहे ग्रामीणों ने घर में घुसकर तीन लोगों की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई के बाद घायल तीनों लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जहां उनका इलाज किया गया।

घटना की सूचना के बाद सदर अस्पताल पहुंची नगर थाना की पुलिस ने रविवार के दोपहर एक बजे घायलों का फर्द बयान लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

फर्द बयान में घायलों ने बताया कि वे अपने परिवार के साथ 12 अक्टूबर की शाम गांव में ही मेला देखने गए थे। इसी क्रम में गांव के ही कुछ लड़कों द्वारा उनकी बहन को छेड़ा जाने लगा। जिसके बाद परिवार के सदस्य बीच बचाव करते किसी तरह घर पहुंचे। लेकिन रविवार की सुबह जब घर का दरवाजा खोले तो 30 की संख्या में लोग घर में घुस गए और लाठी डंडे से पिटाई कर दी।

इसी दौरान उनलोगों के द्वारा बंदूक का भय दिखाकर मां पत्नी एवं बहन का गहना जिसकी कीमत दस लाख है लूट लिए और बहन की शादी के लिए घर में रखा हुआ दस लाख रुपया भी लेकर चले गए। इतना ही नहीं जाते जाते सभी घर के बाहर लगी स्कार्पियो और मोटरसाइकिल को भी लाठी डंडे से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

शहर के गांधी मैदान में हुआ रावण दहन, भगवान राम ने तीर छोड़कर रावण का किया वध

औरंगाबाद : शहर के गांधी मैदान में शनिवार की शाम सामाजिक संस्था सरस्वती अराध्य समिति द्वारा रावण वध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह, सदर विधायक आनंद शंकर सिंह, जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री एवं एसपी अंबरीष राहुल सहित शहर के कई गणमान्य उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत आगत अतिथियों द्वारा भगवान राम, लक्ष्मण एवं हनुमान का तिलक लगाकर माला पहनाकर स्वागत कर एवं आरती उतारकर की गई। तत्पश्चात भगवान राम ने अग्निवाण छोड़कर रावण का वध किया। अग्निवाण लगने के पश्चात गांधी मैदान में बना 50 फुट का रावण धू धुकर जल उठा और पूरा मैदान जय श्रीराम के उदघोष से गूंज उठा।

इस अवसर पर समिति द्वारा जमकर आतिशबाजी की गए और इस पल को ऐतिहासिक एवं आविष्मरणी बनाया । इस दौरान गांधी मैदान में हजारों की संख्या में शहरवासी मौजूद रहे और इस आविष्मरणीय कार्यक्रम के गवाह बने।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

बीजेपी के पूर्व जिला महामंत्री धीरेन्द्र सिंह की सड़क दुर्घटना में मौत की सूचना पाकर अस्पताल पहुँचे पूर्व सांसद सुशील सिंह, परिजनों का बढ़ाया

औरंगाबाद : भाजपा के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह मदनपुर थाना क्षेत्र के सढैल गाँव निवासी भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री धीरेन्द्र सिंह के सड़क दुर्घटना में मौत की सूचना पाकर सदर अस्पताल पहुँचे एवं परिजनों से मुलाकात किया।

इस मौके पर पूर्व सांसद ने गहरा शोक संवेदना ब्यक्त की एवं कहा कि ईश्वर परिवार को इस दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। धीरेन्द्र सिंह भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता थे पार्टी को मजबूत करने में इनका अहम योगदान था। इनका निधन औरंगाबाद भारतीय जनता पार्टी के साथ-साथ मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है। जिसका भरपाई नही हो सकती है। इस दुःख की घड़ी में मैं परिवार के साथ हुँ।यह घटना बहुत ही दुखदायी है।इस घटना से मैं बहुत दुःखी हुँ।मैं नम आँखों से विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।

वही भाजपा वरीय नेता सुनील सिंह,भाजपा जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा,देव पूर्व उप प्रमुख मनीष पाठक,युवा भाजपा नेता प्रवीर सिंह,भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष शुभेंदु शेखर सिंह,लोकसभा संयोजक अनिल शर्मा,पूर्व सांसद प्रतिनिधि अश्विनी सिंह,जिला महामंत्री मुकेश सिंह,जिला परिषद सदस्य रामेश्वर बैठा,जिला कोषाध्यक्ष आलोक सिंह,जिला मीडिया प्रभारी मितेन्द्र सिंह,नलिनी रंजन,प्रफुल्ल सिंह,बिनोद सिंह,राजेश सिंह,नरेश सिंह उर्फ मुखिया,पिन्टू सिंह,बिजेन्द्र चन्द्रवंशी,अमरीश सिंह,टनटन सिंह,पूर्व जिला मंत्री अखिलेश मेहता,वार्ड पार्षद अशोक सिंह,भाजपा नेता विनय शर्मा,रविन्द्र शर्मा,राकेश कुमार देवता,भाजपा नेता मुनीन्द्र राम,प्रवीण गुप्ता,सुरेन्द्र गुप्ता,भरत सिंह,विधानसभा प्रभारी उदय सिंह,किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष विनय सिंह,अनिता सिंह,जुलेखा खातून,अंजली सिंह,सारिका शेखर,गुड़िया सिंह,सुबोध सिंह,प्रवीण गुप्ता एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने इनके निधन पर गहरा शोक ब्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

श्री दुर्गा पूजा समिति के द्वारा भव्य हनुमान चालीसा एवं महाआरती का किया गया आयोजन, लोजपा नेता प्रमोद कुमार सिंह भी कार्यक्रम में हुए शामिल

औरंगाबाद : जिले के रफीगंज के चरकावां शिव मंदिर के प्रांगण में श्री दुर्गा पूजा समिति के द्वारा भव्य हनुमान चालीसा के 11 पाठों की प्रस्तुती एवं महाआरती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सभी देवी देवताओं के प्रति जमकर जयकारे लगाए गए।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में लोजपा प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार सिंह,भाजपा नगर अध्यक्ष संतोष कुमार साहू अपने समर्थकों के शामिल हुए।

हनुमान चालीसा पाठ और महाआरती कार्यक्रम में शामिल होते हुए प्रसाद ग्रहण किया। अतिथियों को हनुमान चालीसा और अंग वस्त्र एवं पगड़ी बांध कर स्वागत किया गया।

प्रमोद सिंह ने सभी लोगों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें यह संदेश दिया कि हमारे देश की सबसे बड़ी ताकत हमारी धार्मिक विविधता और एकता है। हमारे संविधान ने सभी धर्मों के लोगों को अपने-अपने त्योहारों को स्वतंत्र रूप से मनाने का अधिकार दिया है। सनातन धर्म की यही विशेषता है कि यह सभी धर्मों का सम्मान करता है और हमें इसी भावना के साथ अपने त्यौहार मनाने चाहिए। इस नवरात्रि के अवसर पर मां दुर्गा की पूजा करते हुए उन्होंने भक्तजनों को यह विश्वास दिलाया कि हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं और हमारी संस्कृति में सभी को साथ लेकर चलने की परंपरा है। ऐसे में भयमुक्त होकर हमें अपने त्योहारों का आनंद लेना चाहिए और समाज में शांति और सद्भाव बनाए रखना चाहिए।

वहीं माता रानी के चरणों में नतमस्तक होकर क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि और शांति हेतू कामना किया। साथ ही उपस्थित सभी भक्तजनों और समिति के सदस्यों को उनके सहयोग और सद्भावना के लिए धन्यवाद दिया।

इस मौके पर वार्ड पार्षद सुबोध कुमार शर्मा, कमिटी के अध्यक्ष राजाराम चौधरी,सरपंच सह सचिव दयानंद प्रसाद दांगी,संरक्षक इंद्रदेव सिंह, ब्रजेश यादव,कोषाध्यक्ष नेमधारी साव, महामंत्री विकास यादव,पूर्व मुखिया भोला चौधरी, डॉ संदीप गुप्ता, भाजपा महामंत्री बाल गोविंद साहू, निखिल सिंह, धनंजय सिंह, संजय सिंह, दिलीप सिंह, बिनोद सिंह, उमेश पासवान,यूवा नेता ऋषिकेश कुमार, योगेंद्र यादव,अशोक मेहता, ब्रजेश यादव,सुधीर कुमार के साथ सैकड़ो श्रद्धालु मौजूद रहे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

पूनम यादव राजद किसान प्रकोष्ठ का प्रदेश सचिव मनोनित, बधाई देने वालों का लगा तांता

औरंगाबाद : जिले के नबीनगर प्रखंड के माडर सरगड़ा गांव निवासी पूनम यादव को राष्ट्रीय जनता दल के किसान प्रकोष्ठ का प्रदेश सचिव मनोनित किया गया है। उनका यह मनोनयन राजद किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ गोपाल कृष्ण कुमार चंदन ने किया।

इधर पूनम यादव के राष्ट्रीय जनता दल के किसान प्रकोष्ठ का प्रदेश सचिव मनोनित किये जाने पर उनके समर्थकों और राजद नेताओं व कार्यकर्ताओ में हर्ष व्याप्त है

औरंगाबाद जिले के राजद नेताओं ने इसके लिए पूनम यादव को बधाई दिया है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र