हजारीबाग यूथ विंग का छठ महापर्व पर विशेष कार्यक्रम,300 श्रद्धालुओं को मिलेगा सूप और पूजन सामग्री।
रिपोर्टर पिंटू कुमार
हजारीबाग जिले में सामाजिक और धार्मिक कार्यों में सक्रिय हजारीबाग यूथ विंग द्वारा आगामी छठ महापर्व के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम4 नवंबर को बड़ा बाजार चौक पर होगा, जहां श्रद्धालुओं को सूप और पूजन सामग्री प्रदान की जाएगी।
इस पहल का औपचारिक पोस्टर लॉन्चिंग जिले की उपायुक्त नैंसी सहाय द्वारा किया गया।इस आयोजन का उद्देश्य विभिन्न सामाजिक वर्गों को महापर्व की तैयारी में सहयोग प्रदान करना है। इस वर्ष, संगठन300 से अधिक श्रद्धालुओं के बीच सूप और पूजन सामग्री का वितरण करेगा।
नारी शक्ति और उनके योगदान को सम्मानित करने के उद्देश्य से यह पोस्टर लॉन्चिंग उपायुक्त के हाथों संपन्न हुई।उपायुक्त नैंसी सहाय ने इस अवसर पर कहा कि "छठ महापर्व हमारे सांस्कृतिक धरोहर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।
हजारीबाग यूथ विंग का यह प्रयास समाज को एकजुट करने और परंपराओं से जुड़े रहने का एक अवसर प्रदान करता है।"संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने बताया कि उनका लक्ष्य हर वर्ग को इस महापर्व में सम्मिलित करना है। कार्यक्रम संयोजक जय प्रकाश खण्डेलवाल ने कहा कि यह दूसरा वर्ष है जब आयोजन किया जा रहा है, और वे हर साल अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं।कार्यक्रम में कई अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।
Oct 16 2024, 20:44