/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz महापर्व छठ की तैयारियों को लेकर डीसी-एसपी से मिले पुरेन्द्र Bipin Mishra
महापर्व छठ की तैयारियों को लेकर डीसी-एसपी से मिले पुरेन्द्र
सरायकेला - लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारियो को लेकर आदित्यपुर-गम्हरिया विकास समिति के अध्यक्ष सह आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने आज जिला उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत से उनके कार्यालय कक्ष में मुलाकात की तथा ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में आदित्यपुर-गम्हरिया क्षेत्र के सभी छठ घाट की मरम्मति, साफ-सफाई, नदी के बेड की साफ-सफाई, सभी छठ घाटों के पहुंच पथ की मरम्मति व साफ-सफाई सघन रूप से प्रारंभ करने की माँग की गई है. वहीं, बंद पड़े सभी स्ट्रीट लाइट, हाई मास्ट लाइट एवं खराब पड़े चापाकल तथा डीप बोरिंग की मरम्मति युद्ध स्तर पर शुरू करने हेतु आदित्यपुर नगर निगम को आवश्यक दिशा निर्देश देने का अनुरोध भी किया गया. साथ हीं छठ पूजा के दौरान सभी छठ घाटों पर विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा लगाए गए शिविरों को टैंकर से जलापूर्ति करने, पार्किंग का स्थान चिन्हित करने, नदी में गहरे पानी वाले स्थान पर डेंजर बोर्ड लगाने, छठव्रती माताओ-बहनों के लिए छठ घाटों पर चेंजिंग रूम का निर्माण करने, सभी छठ घाटों के निकट अस्थाई शौचालय की व्यवस्था करने की माँग भी की गई है. छठ पूजा में आदित्यपुर-गम्हरिया क्षेत्र में सुनिश्चित हो जलापूर्तिः पुरेन्द्र ज्ञापन में छठ पूजा के दौरान आदित्यपुर-गम्हरिया क्षेत्र में 24 घंटा जलापूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करने की माँग भी की गई है. इस हेतु जिला उपायुक्त से मेसर्स जिंदल एवं पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश देने का अनुरोध भी किया गया है. ज्ञापन के द्वारा जिला उपायुक्त से टाटा-कांड्रा मुख्य मार्ग एवं सर्विस रोड के बन्द पड़े सभी स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त कराने एवं छठ पूजा के दौरान स्ट्रीट लाइट को डीजी से जोड़ने हेतु जेआरडीसीएल को कड़ा निर्देश देने का अनुरोध किया गया है. साथ हीं कुलुपटाँगा छठ घाट, जयप्रकाश उद्यान छठ घाट, शहरबेड़ा दोमुहानी छठ घाट सहित अन्य घाटों पर एंबुलेंस सहित मेडिकल कैंप लगाने हेतु सिविल सर्जन एवं आदित्यपुर-गम्हरिया क्षेत्र में छठ पूजा के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु विद्युत बोर्ड को आवश्यक दिशा निर्देश देने की माँग भी की गई है. खरकई पुल से भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने की माँग ज्ञापन के द्वारा जिला के पुलिस अधीक्षक से छठ पूजा के दौरान खरकाई पुल से होकर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने की माँग की गई है. साथ हीं सभी छठ घाटों पर ट्रॉफिक पुलिस की व्यवस्था करने, छठ घाटों पर आतिशबाजी व पटाखा फोड़ने पर रोक लगाने, छठ घाटों पर पूजन के दौरान आवासीय क्षेत्र में पेट्रोलिंग बढ़ाने और खरकाई पुल तथा कुलुपटाँगा छठ घाट के पास गोताखोरों/तैराको की व्यवस्था करने की मांग की गई है. इस अवसर पर एसएन यादव, उमाशंकर राम, रामजी शर्मा, देव प्रकाश, एसडी प्रसाद, आर के अनिल, अजय कुमार ठाकुर, विनोद जायसवाल, संतोष कुमार सिंह, बैजू यादव, मिथिलेश कुमार झा आदि उपस्थित थे.
पंकज मांझी हत्याकाँडः 2 आरोपियों को पुलिस ने रिमाँड पर लिया          
                                                  सरायकेला - सालडीह बस्ती, आदित्यपुुर में विगत 3 अक्टूबर की रात को घटित पंकज माँझी हत्याकाँड के मामले में आदित्यपुर पुलिस ने सालडीह बस्ती निवासी स्व त्रिलोचन गोप के पुत्र किशन गोप उर्फ कृष्णा गोप तथा सालडीह बस्ती निवासी घना यादव के पुत्र चन्दन यादव उर्फ चंदू यादव को रिमाँड पर लिया है. रिमाँड पर लिए गए आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने मैगजीन सहित 1 लोडेड पिस्टल, 2 जिन्दा गोली तथा खून लगा 1 चाकू भी बरामद किया है. वहीं, एक अन्य आरोपी सागर गोप उर्फ तुरा अभी भी फरार चल रहा है. उल्लेखनीय है कि पंकज माँझी की विगत 3 अक्टूबर की रात्रि में उसके साथियों ने पीछे से कुदाल से प्रहार कर तथा सिर में गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस संबंध में मृतक की माँ सुलेखा देवी के बयान पर आदित्यपुर थाना कांड संख्या-372/2024, दिनांक 04.10.2024, धारा-103(1)/3(5) बीएनएस-2023 एवं 27आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि हत्याकाँड के उदभेदन के क्रम में गठित पुलिस टीम के द्वारा लगातार विभिन्न स्थानों पर छापामारी की जा रही थी. पुलिसिया दबाव बढ़ने के बाद दोनों आरोपियों ने मंगलवार को सरायकेला न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. उसके बाद आदित्यपुर पुलिस ने दोनों आरोपियों को 48 घंटे की रिमाँड पर लेकर आ गई, रिमाँड अवधि पूर्ण होने के बाद दोनों आरोपियों को आज न्यायालय में उपस्थापित कराया गया है. छापामारी टीम में आदित्यपुर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक धीरंजन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक रंजीत कुमार सिंह, टाईगर मोबाईल के जवान नीतिश कुमार पाँडेय और राघवेन्द्र कुमार सिंह शामिल थे.
जिला प्रशासन-शांति समिति का वॉच टावर उदघाटित          
                                                   सरायकेला -दुर्गा पूजा महोत्सव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन एवं शांति समिति का वॉच टावर आज मुख्य मार्ग के सर्विस लेन के किनारे (एम पी टावर, आदित्यपुर के पास) उदघाटित हुआ. इसका उदघाटन आदित्यपुर नगर निगम के प्रशासक रवि प्रकाश, उप नगर आयुक्त पारुल सिंह एवं आदित्यपुर थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक राजीव कुमार सिंह ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया. अपर नगर आयुक्त रवि प्रकाश ने कहा कि यहाँ के पूजा समिति, शांति समिति और प्रबुद्ध लोग काफी सक्रिय हैं और प्रशासन को अपना बेहतर सहयोग देते है. यही कारण है कि दुर्गा पूजा सहित आने वाले सभी पर्व-त्यौहार जन सहयोग और जन भागीदारी के साथ ऐतिहासिक रूप से सफल होंगे. उप नगर आयुक्त पारुल सिंह ने कहा कि नगर निगम प्रशासन की पूरी टीम पूजा को सफल बनाने में सक्रिय है. नगर निगम से जुड़े किसी भी काम की सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई की जा रही है, ताकि श्रद्धालुओं को पूजा को दौरान कोई दिक्कत ना होस पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने पूजा घूमने वाले लोगों से प्रशासन द्वारा निर्धारित रूट एवं पार्किंग का पालन करने की अपील की. पुरेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि वॉच टावर के बगल में जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम एंबुलेंस के साथ श्रद्धालुओं की सेवा के लिए उपलब्ध है. कार्यक्रम की अध्यक्षता रविंद्र नाथ चौबे ने तथा संचालन आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने किया. इस अवसर पर रिटायर डीएसपी सरयू पासवान, शिक्षाविद एसडी प्रसाद, प्रमोद गुप्ता, सत्येंद्र प्रभात, पूर्व पार्षद सिद्धनाथ सिंह यादव, संतोष कुमार सिंह, रघुनाथ प्रसाद सिंह, समाजसेवी नगीना सिंह, महेश प्रसाद, शैलेंद्र कुमार, कमलेश कुमार सिंह, बैजू यादव, राजेश यादव, मनीष कुमार उपस्थित थे.
पुराने बीडीओ को विदाई, नए का हुआ स्वागत
                                                         सरायकेला -वरिष्ठ नागरिक संघ, झारखंड सिनियर सिटीजन वेलफेयर फेडरेशन तथा अस्तित्व संस्था के द्वारा गम्हरिया प्रखण्ड के निवर्तमान प्रखण्ड विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार की विदाई दी तथा पदभार ग्रहण करने वाले नए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी श्री अभय कुमार द्विवेदी का स्वागत किया गया. साथ हीं नए बीडीओ से वरिष्ठ नागरिकों तथा महिलाओं के कल्याण के योजनाओं को तत्परता से क्रियान्वयन कर वरिष्ठ नागरिकों एवं महिलाओं को लाभ पहुंचाने का पुण्य काम सम्पादित करने की अपील भी की गई. इस अवसर पर रवींद्र नाथ चौबे, उमेश कुमार दूबे, रामचन्द्र पासवान, शिवशंकर मिश्रा, भगवान झा, मीरा तिवारी उपस्थित थे.
पुलिस अधीक्षक सरायकेला-खरसावाँ की समीक्षात्मक बैठक,चुनाव और त्योहारों की तैयारी                
                                                   सरायकेला - आज सरायकेला-खरसावाँ के पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी विधानसभा आम निर्वाचन चुनाव 2024 और दुर्गा पूजा/दशहरा पर्व की तैयारियों के मद्देनजर समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्य रूप से चुनाव और त्योहारों के दौरान स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए विभिन्न सुरक्षा प्रबंधों पर चर्चा की गई। पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो और सुरक्षा व्यवस्था को सख्ती से लागू किया जाए। चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता का पालन कराने, मतदाताओं को भयमुक्त वातावरण प्रदान करने और किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई। इसके साथ ही, दुर्गा पूजा और दशहरा के अवसर पर भीड़ नियंत्रण, शांति व्यवस्था और साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए विशेष योजनाएं बनाने पर जोर दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने सभी थानाध्यक्षों और संबंधित अधिकारियों को नियमित गश्त करने, संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान करने, और समय-समय पर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के निर्देश दिए। त्योहार और चुनाव के दौरान किसी भी अप्रिय घटना की रोकथाम के लिए पुलिस बल की तैनाती और आपातकालीन योजनाओं को पुख्ता करने का आदेश दिया गया। इस बैठक में पुलिस के साथ अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे, जिन्होंने सुरक्षा और व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अपने-अपने विभागों की तैयारियों की समीक्षा की।
सरायकेला में भीषण सड़क दुर्घटना, हाईवा से सीधी टक्कर में ट्रेलर चालक की मौत
                                           सरायकेला-टाटा मार्ग पर संजय ग्राम के समीप मंगलवार को टिप ट्रेलर और हाइवा के बीच सीधी टक्कर में ट्रेलर चालक की केबिन में फंसने से मौत हो गई. हाइवा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल चालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया है. घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार हाइवा संख्या जेएच 02 बीपी- 5029 कांड्रा की ओर से आ रहा था जिसमें फ्लाई ऐश लदा हुआ था. वही सरायकेला की ओर से आ रहे ट्रिप टेलर संख्या जेएच 09 ए ए 7172 में आयरन पिलेट्स लदा था. दोनों की आपस में सीधी टक्कर हो गई.                            टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के चालक केबिन में ही फंस गए. स्थानीय लोगों की मदद से मौके पर पहुंची पुलिस ने हाइवा के चालक को केबिन का दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया. समाचार लिखे जाने तक टिप ट्रेलर का चालक वाहन के केबिन में ही फंसा हुआ है. हालांकि उसकी मौत हो चुकी है. उसे बाहर निकलने का प्रयास किया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही एसपी मुकेश कुमार लुणायत दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे है
दलमा वाइल्डलाइफ सेंचुरी में मना हथिनी रजनी का 15वां जन्मदिन          
                                                 सरायकेला- सरायकेला जिले स्थित चांडिल प्रखंड के दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी माकुलाकोचा में 2 अक्टूबर से मनाया जा रहा वन्य प्राणी सप्ताह के तहत विभिन्न कार्यक्रम का  आयोजन किया गया। वही कार्यक्रम के समापन समारोह में हथिनी रजनी का 15वां जन्मदिन मनाया गया. इस दौरान 20 पाउंड का केक काटा गया. हथिनी रजनी के जन्मदिन पर ईचागढ़ विधायक सबिता महतो शामिल हुए एवं   स्कूली बच्चों, वनरक्षियों, ग्रामीणों व वन पदाधिकारियों के साथ हाथनि रजनी की 20 पाऊंड केक काटकर सुभकामनाये दी और हैप्पी बर्थडे रजनी से गूंजती रही दलमा।इस दौरान विधायक सबिता महतो ने बतया की हथिनी रजनी  का जन्मदिन मनाया  खुशी की बात है. इससे लोगों में एक अच्छा संदेश जाएगी। जब हम अपने घर के बच्चों का जन्मदिन मना सकते हैं तो वन्य प्राणियों का जन्मदिन मनाने की परंपरा क्यों न शुरू करें.उन्होंने कहा की बहुत ही ख़ुशी की बात है। हाथनि रजनी की जन्मदिन पर रजनी कों  सुभकामनाये दी। इसदौरान विधायक ने स्कूली  बच्चों कों उत्साहित करते हुए आपने हाथो से  पुरस्कार बितरण किया। दलमा रेंजर दिनेश चंद्रा  ने कहा कि रजनी के जन्मदिन पर लोगों को जंगली जानवरों के प्रति जागरूक करने का भी इस आयोजन का एक मकसद है. रजनी के जन्मदिन को लेकर वन विभाग लोगों कों यह संदेश देना चाहता है कि जानवर भी पृथ्वी के लिए महत्वपूर्ण हैं और उनका हमारे जीवन में खास महत्व है. इसी संदेश को ध्यान में रखकर वन्य प्राणी का जन्मदिन मनाया गया. वन विभाग की कोशिश है कि इससे दूसरे भी सीख लें और जानवरों की सुरक्षा के लिए सहयोग करें. हथिनी के बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए आयोजन स्थल को बैलून से सजाया गया था. उसे खाने के लिए केले,भुट्टे और लौकी दिए गए. बाइट : सबिता महतो (विधायक ईचागढ़ ). बाइट :दिनेश चंद्रा (रेंजर दलमा )
ईचागढ़ मे 12 करोड़ 75 लाख कि लागत से निर्माण होने वाले 6 सड़को का विधायक ने किया भूमिपूजन                
                                                   सरायकेला --मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत स्वीकृत ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र में 21.65 किमी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन सोमवार को विधायक सविता महतो ने विधिवत रुप से शीलापट्ट अनावरण कर किया। भूमिपूजन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक सविता महतो ने कहा ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र मे 12 करोड़ 75 लाख कि लागत से निर्माण होने वाले 6 प्रमुख सड़कों का भूमि पूजन किया गया। जिसमें, बड़ा आमड़ा (हुटूप )से डूंगरीडीह भाया हुंडी 5.2 किमी, सितु से हड़तालडीह तक 3.8 किमी, झारुवा से चोगा तक 2.6 किमी, कुमारडीह से बड़ा चुनचुरिया तक 2.95 किमी, टिकर सिल्ली रोड से बंगाल बॉडर भाया रघुनाथपुर तक 3.9 किमी व सितु बड़ालापांग रोड से सापड़ा तक 3.2 किमी सड़क का विशेष मरम्मति किया जाएगा। इस दौरान विधायक ने कहा 21.65 किमी सड़क का निर्माण 12 करोड़ 75 लाख कि लागत से किया जाएगा। इस क्रम मे विधायक ने चांडिल प्रखंड क्षेत्र के फदलोगोड़ा मे 15 वें वित्त आयोग अंतर्गत आवद्ध /अनावद्ध मद से स्वीकृत अनिल महतो के घर से शिष्टपद गोप के घर तक 4 सौ फिट पीसीसी व सिमा गोदा पाथरडीह मे राकेश हेंब्रम के घर के सामने जलमिनर निर्माण कार्य का शिलान्यास विधिवत शीलापट्ट अनावरण कर किया। विधायक ने कहा 15 वें वित्त आयोग के दोनों योजनाओं का निर्माण करीब 13 लाख रुपए की लागत से किया जाएगा। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य पिंकी लायेक, झामुमो कृष्ण किशोर महतो झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, मुखिया बिदू मुर्मू, पंसस माधवी सिंह, उपमुखिया प्रदीप महतो, वार्ड सदस्य संजय प्रमाणिक, समाजसेवी दिलीप महतो, सपन महतो, कनीय अभियंता दिनेश महतो, शंकर मंडल, हीरालाल महतो, प्रखंड अध्यक्ष नीताई उरांव, मुखिया किसुन किस्कु, राहुल वर्मा, फोरेन महतो, नयन, हरेन महतो, पंचानन पातर, अमित सिन्हा, हृदय महतो, अधर महतो, सुर्जन स्वासी ,अभय यादव आदि काफी संख्या मे ग्रामीण महिला पुरुष व झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे। बाईट सबिता महतो विधायक ईचागढ़
अज्ञात व्यक्ति ने टोल ब्रिज से लगाई छलांग
                                                   सरायकेला - आदित्यपुर और कदमा थाना क्षेत्र के बीच स्थित टोल ब्रिज के ऊपर से एक अज्ञात व्यक्ति अथवा युवक ने खरकाई नदी में छलांग लगा दी. घटना आज दोपहर 3 बजे की बताई जाती है. समाचार लिखे जाने तक खरकाई नदी में छलांग लगाने वाले व्यक्ति अथवा युवक की शिनाख्त नहींं हो पाई है. हालांकि टोल ब्रिज पर बाइक संख्या-जेएच05बीवाई0176, टी शर्ट और चप्पल बरामद हुआ है, जो कि नदी मे छलांग लगाने वाले व्यक्ति का बताया जाता है. सूचना मिलने के बाद स्थल पर पहुंची आदित्यपुर पुलिस बाइक और अन्य समान लेकर थाना आ गई है.
300 जवान थाना में और 100 जवान ट्रैफिक व्यवस्था में लगाए गए       
                                                   सरायकेला - खरकई पुल से आकाशवाणी चौक तक चारपहिया वाहनों की नो पार्किंग जेपी उद्यान और राम मड़ैया मार्ग को प्रशासन ने चिन्हित किया पार्किंग स्थल वॉच टावर से प्रशासनिक अधिकारी रखेंगे सुरक्षा व्यवस्था पर नज आदित्यपुर में बने अंतरराज्यीय दुर्गा पंडालों में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने व्यापक तैयारी की है. महाषष्ठी के दिन से यहां 400 जवान दुर्गा पूजा में होने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ की सुरक्षा के लिए तैनात किए गए हैं. पुलिस प्रशासन ने 300 जवान आदित्यपुर थाना में सुरक्षा व्यवस्था के लिए भेजी है और 100 जवान ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने के लिए लगाए गए हैं. जिले के एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि वे स्वयं दुर्गोत्सव के दौरान आदित्यपुर की सुरक्षा कमान संभाल रहे हैं. सारे पंडालों को सीसीटीवी कैमरे से लैश किया गया है. हर पंडाल में पर्याप्त वॉलेंटियर्स सादे लिबास में तैनात किए गए हैं, जो असामाजिक तत्वों पर निगाह रखेंगे. वहीं लाखों की तादाद में आने वाले श्रद्धालुओं को देखते हुए परिवहन व्यवस्था पर खास ध्यान दिया गया है. इसके लिए खरकई पुल से आकाशवाणी चौक तक चारपहिया वाहनों के लिए नो पार्किंग जोन घोषित किया गया है. यह दोपहर 2 बजे से सुबह 6 बजे तक प्रत्येक दिन लागू रहेंगे. चौपहिया वाहनों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जेपी उद्यान और राम मड़ैया मार्ग को प्रशासन ने पार्किंग स्थल घोषित कर दिया है. सारी व्यवस्था को देखने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने वॉच टावर का निर्माण किया है, जिससे प्रशासनिक अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखेंगे. एसपी ने बताया कि जिला पुलिस प्रशासन ने एक अनुमान लगाया है कि सोमवार से अगले पांच दिनों तक यहां तकरीबन 10 लाख श्रद्धालुओं के आदित्यपुर पहुंचने की संभावना है, जिसे देखते हुए पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद रहेंगे।