एनसीपी में शामिल हुए कांग्रेस विधायक हीरामन खोसकर, अजित पवार ने किया स्वागत
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज है. राज्य में चुनाव के कुछ ही समय बचा है, सही राजनीतिक पार्टियां चुनाव की तैयारी में जोरशोर से लगी हुई हैं. नेताओं का एक पार्टी को छोड़कर दूसरी पार्टी में आना-जाना भी लगा हुआ है. इसी कड़ी में कांग्रेस के इगतपुरी से विधायक हीरामन भीका खोसकर ने पार्टी का साथ छोड़कर उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पार्टी एनसीपी का दामन थाम लिया
एनसीपी में उनका स्वागत खुद अजित पवार और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील तटकरे ने किया. पार्टी में उनके शामिल होने पर तटकरे ने कहा कि श्री खोसकर के शामिल होने से महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले नासिक और आसपास के इलाकों में पार्टी मजबूत होगी. खोसकर जो कि आदिवासी समुदाय से आते हैं, नासिक के आसपास क्षेत्र में इनका प्रभाव माना जाता है.
कई सदस्यों के साथ थामा पार्टी का साथ
कांग्रेस विधायक का स्वागत करते हुए एनसीपी ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि पार्टी में शामिल होने वाले सभी सदस्यों का स्वागत है।. पोस्ट में बताया गया है कि शामिल होने वाले नए सदस्यों में कई जिला परिषद के सदस्य हैं और कई लोग विभिन्न जिलों में पूर्व अधिकारी भी रहे हैं.
पार्टी में शामिल होने वालों में संदीप गोपाल गुलवे, सम्पतन साकाले, पूर्व जिला परिषद सदस्य जर्नादन मामा माली, पूर्व जिला परिषद सदस्य उदय जाधव, विनायक मालेकर, जयराम धांडे, प्रशांत कडू, पांडुमामा शिंदे, ज्ञानेश्वर कडू, सरपंच जगन कदम, फिरोज शेख, दिलीप चौधरी, तुकाराम सहाने, रमेश जाधव, दशरथ भागड़े, सुदाम भोर, अरुण गायकर और शिवाजी सिरसत शामिल हैं.
प्रतिष्ठा का सवाल है चुनाव
एनसीपी ने बताया कि खोसकर दूसरे बड़े नेता हैं जिन्होंने हाल में पार्टी का दामन थामा है, इससे पहले दिग्गज अभिनेता सयाजी शिंदे ने हाल ही में पार्टी जॉइन की थी.
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 288 सीटों पर होंगे. निर्वाचन आयोग ने अभी तक चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं की है, लेकिन सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव की तैयारी में जुट गई हैं. यह चुनाव अजित पवार के लिए प्रतिष्ठा का चुनाव बन गया है, क्योंकि चाचा शरद पवार से विद्रोह के बाद लोकसभा में वह कुछ खास नहीं कर पाए थे. यदि विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी अच्छा प्रदर्शन नहीं करती है तो यह उनके राजनीतिक करियर के लिए सही नहीं होगा.
आगामी महाराष्ट्र चुनाव में महा विकास अघाड़ी गठबंधन, जिसमें शिवसेना यूबीटी, एनसीपी शरद पवार गुट और कांग्रेस शामिल है का मुकाबला महायुति गठबंधन से होगा, जिसमें भाजपा, शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट और एनसीपी अजित पवार गुट शामिल हैं.
Oct 15 2024, 15:30