झारखंड में ईडी ने फिर दिया दबिश, मंत्री मिथिलेश ठाकुर के भाई-PS के घर समेत 20 जगह रेड
ईडी की कार्रवाई पर हेमंत सोरेन ने कहा यह अप्रत्याशित नहीं है, चुनाव आ गया है, रांची से चाईबासा तक ईडी की कार्रवाई
रिपोर्टर जयंत कुमार
रांची : विधानसभा चुनाव से पहले झारखंड में ईडी की कार्रवाई हुई तेज। राजधानी रांची, चाईबासा सहित 20 जगहो पर सोमवार को अहले सुबह ईडी ने दी दबिश। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के जल जीवन मिशन में अनियमितता से जुड़े मामले को लेकर यह कार्रवाई की गई है।
यह छापेमारी आईएएस मनीष रंजन के करीबी, मंत्री मिथिलेश ठाकुर के भाई विनय ठाकुर, पीएस हरेंद्र सिंह, के अलावा कई इंजीनियर्स के घर छापेमारी जारी है। यह छापेमारी जल-जीवन मिशन में हुई अनियमितता से जुड़ा हुआ है। रांची के मोरहाबादी स्थित हरिहर सिंह रोड, रातू रोड में इंद्रपूरी और चाईबासा में छापेमारी हुई है। फिलहाल छापेमारी वाले सभी लोकेशन पर सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गयी है। मिली जानकारी के अनुसार विनय ठाकुर से पूछताछ के बाद उनके बिजनेस पार्टनर मधु बाजार निवासी वेदांत खिरवार के यहां भी एक टीम छापेमारी कर रही है। वहीं वेदांत खिरवार के गोदाम की भी जांच की जा रही है।
ईडी इस कार्रवाई पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि यह अप्रत्याशित है। आने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए कार्रवाई की जा रही। वही मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह ईडी की कार्रवाई नहीं बल्कि राजनीतिक से प्रेरित करवाई है। भाजपा को जानता ना कार दी है। तब इस तरह के हथकंडा केंद्रीय एजेंसियों के द्वारा लगते हैं।
राजधानी रांची सहित 20 जगहो पर हुई ईडी करवाई को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह केंद्रीय एजेंसियों का काम है वह अपनी कार्रवाई कर रहे हैं। जल जीवन मिशन में अनियमितता से जुड़े मामले को लेकर अर्जुन मुंडा ने कहा कि मैं भी झारखंड के कई गांव घूम हैं वहां नल गया है लेकिन पानी नहीं पहुंच पाया है।
Oct 15 2024, 10:42