हज़ारीबाग़ में दुर्गा पूजा का भव्य विसर्जन जुलूस: श्रद्धालुओं ने मनाया उत्सव
रिपोर्टर पिंटू कुमार
हज़ारीबाग़ में कल दशमी और आज भी विभिन्न दुर्गा पूजा समितियों द्वारा भव्य विसर्जन जुलूस का आयोजन किया गया। उत्सव की शुरुआत माता दुर्गा को समर्पित श्रृंगार एवं भेंट को श्रद्धालुओं के बीच वितरण करने से हुई। यह भव्य शोभायात्रा पूजा पंडाल से शुरू हुई, जिसमें ग्वाल टोली चौक, सरदार चौक, बड़ा बाजार चौक होते हुए अंततः बुढ़वा महादेव तालाब पर प्रतिमा का विसर्जन किया गया।
इस दौरान लोग पारंपरिक वस्त्रों में सजे-धजे नजर आ रहे थे, महिलाएं लाल और पीली साड़ी में थीं और पुरुष कुर्ता-पजामा में।जुलूस के एक विशेष आकर्षण ने कुण्डेश्वर डमरू दल की प्रस्तुति थी, जिन्होंने अपनी ऊर्जावान ताल पर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इसके अलावा, बंगाल से आए ढाक की धुनें भी लोगों का ध्यान खींच रही थीं।जुलूस में भाग लेने वाले भजन गायकों ने धार्मिक और उत्साहपूर्ण माहौल को और बढ़ा दिया, जिसमें हजारों लोग झूमते और नाचते नजर आए। प्रशासन ने सुरक्षा और अनुशासन के व्यापक इंतजाम किए थे, जिससे सभी श्रद्धालु शांतिपूर्ण वातावरण में उत्सव का आनंद ले सकें।
जुलूस का समापन माता रानी की प्रतिमा के विसर्जन के साथ हुआ, जहां श्रद्धालुओं ने भावुक होकर मां दुर्गा को अगले वर्ष फिर से आने का न्योता दिया।
Oct 14 2024, 18:34