औरंगाबाद पुलिस ने अंतरजिला चेन स्नेचिंग गिरोह का किया खुलासा, रोहतास के विभिन्न जगहों से चार अभियुक्त किया गिरफ्तार
औरंगाबाद : जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चेन स्नेचिंग गिरोह के उद्भेदन किया है और इस कांड से जुड़े चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है। आज बुधवार की शाम चार बजे समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में एक प्रेसवार्ता कर एसपी अंबरीष राहुल ने इस आशय की जानकारी दी है।
एसपी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से औरंगाबाद शहर में लगातार चेन स्नेचिंग की घटनाएं घट रही थी। जिसको लेकर नगर एवं मुफस्सिल थाने में 6 चेन स्नेचिंग की प्राथमिकियां दर्ज कराई गई थी। स्नेचिंग की घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ सदर वन संजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया। टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन, तकनीकी विश्लेषण एवं आसूचना संकलन के आधार पर एसआईटी इस निर्णय पर पहुंची कि इन सभी घटनाओं को एक ही गिरोह के द्वारा घटित की जा रही है। एसआईटी के अथक प्रयास से एक अपराधी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
बताया कि उक्त अपराधी के द्वारा पूछताछ के क्रम में उसने अपना अपराध स्वीकार किया और अपने गिरोह के अन्य सदस्यों की भी पहचान कराई। इस पहचान पर दो अन्य अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। सभी ने अपना अपराध स्वीकार किया कि औरंगाबाद शहर में छिनतई की उक्त सभी घटनाओं को उनके द्वारा ही कारीत किया गया था। इनमें से दो अपराधी चेन स्नेचिंग करते थे और तीसरा छीने गए चेन को बेचने में मदद करता था। इनके निशानदेही पर ज्वेलर्स दुकान की पहचान की गई और एक को गिरफ्तार किया गया। जिसके द्वारा स्वीकार किया गया कि उसके दुकान में ही चेन बेचा गया था जिसे गला दिया गया है। अतः पुलिस ने गला हुआ सोना बरामद किया।
एसपी ने बताया कि इस गिरोह के सभी सदस्यों की गिरफ्तारी से औरंगाबाद शहर में चेन छिनतई की घटनाओं में कमी आएगी। गिरफ्तार अपराधियों में रोहतास जिला के डेहरी ऑन सोन थाना क्षेत्र के नील कोठी निवासी मोहम्मद हारुन रशीद के पुत्र मामल रशीद उर्फ सोनू, रोहतास जिले के ही डेहरी ऑन सोन के पाली रोड के मोही मंजिल निवासी मोहम्मद अरशद अली के पुत्र मोहम्मद आरिफ, अरवल जिले के करपी थाना क्षेत्र के पंच केसर निवासी मोहम्मद मुस्तफा अंसारी के पुत्र मोहम्मद अब्दुल मुतलिव तथा रोहतास जिला के ही डेहरी थाना क्षेत्र के पत्थर बाजार निवासी राजेंद्र प्रसाद के पुत्र धीरज कुमार उर्फ टिंकू शामिल है। पुलिस ने उनके पास से 56.11 ग्राम सोने जैसा पदार्थ बरामद किया है।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Oct 10 2024, 15:39