राजस्थान में सियासी घमासान: अशोक गहलोत ने भजन लाल शर्मा की सरकार को सर्कस बताया
कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की अपनी पार्टी के लोग राज्य में BJP की सरकार को सर्कस कह रहे हैं. गहलोत ने शर्मा की एक टिप्पणी के जवाब में यह बात कही. उन्होंने कहा कि मैंने उन्हें छोटा दिखाने के लिए ऐसा नहीं कहा. मैं यह नहीं कह रहा कि यह सर्कस है. उनकी पार्टी के लोग कह रहे हैं कि यह सर्कस है.
गहलोत ने आगे कहा कि काम सर्कस की तरह चल रहा है. कोई मंत्री इस्तीफा दे रहा है. मंत्री इस्तीफा देने के बाद कैबिनेट बैठक में जाते हैं. विधायक धमकी दे रहे हैं और आप जानते हैं कि राजस्थान में क्या हालात हैं. वह बार-बार हवा में बातें करते रहते हैं. उन्होंने कहा कि वो यमुना का पानी लाएंगे. ईआरसीपी (पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना) को नया नाम दिया गया है. कुछ नहीं होने वाला है.
सर्कस चल रहा है’
यही नहीं अशोक गहलोत ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को लेकर कहा कि शर्मा के हित में अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं. क्योंकि जयपुर से दिल्ली तक किए जा रहे दौरों से उनकी सरकार के शासन के बारे में पहली धारणा अच्छी नहीं रही है. इससे पहले गहलोत ने रविवार को जोधपुर में कहा था, “राज्य में कोई सरकार नहीं है लेकिन सर्कस चल रहा है.
सीएम पर क्या कहा?
वहीं मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने सोमवार को कहा था कि अशोक गहलोत ने पूरे पांच साल तक सर्कस किया है. कभी होटल में, कभी ऐसे ही. इसलिए अब उन्हें सिर्फ सर्कस ही दिखता है. उनके साथ-साथ कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने भी अशोक गहलोत के बयान पर पलटवार किया था. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा था, ‘अशोक गहलोत की बातों को सुन कर एक ही कहावत याद आ रही है, ‘खुद मियां फजीहत औरों को नसीहत’
अशोक गहलोत की बातों को सुन कर एक ही कहावत याद आ रही है, ‘खुद मियां फजीहत औरों को नसीहत’। अगर पांच साल उन्होंने जनता के कामों पर ध्यान दिया होता तो आज विपक्ष में नहीं बैठना पड़ता। पूरा कार्यकाल सरकार बचाने की जोड़-तोड़ में निकाल दिया। सत्ता की कुर्सी बचाने के लिए जयपुर और जैसलमेर
.
बीजेपी ने किया पलटवार
जोगाराम पटेल ने आगे कहा कि अगर पांच साल उन्होंने जनता के कामों पर ध्यान दिया होता तो आज विपक्ष में नहीं बैठना पड़ता. पूरा कार्यकाल सरकार बचाने की जोड़-तोड़ में निकाल दिया. सत्ता की कुर्सी बचाने के लिए जयपुर और जैसलमेर के होटलों में सरकार और कांग्रेस के विधायक बंद रखे गए.पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कारनामों की परतें तो उनके जमूरे आए दिन दिल्ली में जांच एजेंसियों के सामने उधेड़ रहे हैं.







Oct 09 2024, 11:49
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
9.0k