लैपटॉप की बैटरी लाइफ को लंबा करने के लिए क्या करें और क्या ना करें: जानें लैपटॉप बैटरी लाइफ बढ़ाने के तरीके
आजकल ज्यादातर कामों के लिए लोग लैपटॉप यूज करते हैं. फिर चाहे ऑफिस का काम का हो या पढ़ाई के लिए हो, लैपटॉप का इस्तेमाल ज्यादा किया जाता है. वैसे तो अगर आप डेली 9-10 घंटे लेपटॉप को लगातार इस्तेमाल करते हैं तो एक समय के बाद ये परेशानी आ सकती है. ऐसे में आप बिना चार्जर के लैपटॉप को यूज नहीं कर पाते हैं. लेकिन अब आपको परेशान नहीं होना पड़ेगा. यहां हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक्स बताएंगे जिन्हें फॉलो करने के बाद आपके लैपटॉप की बैटरी लंबी चलेगी.
लैपटॉप की बैटरी इसलिए होती है जल्दी खत्म
कई बार लैपटॉप की बैटरी पुरानी होने के बाद लैपटॉप की बैटरी की एवरेज लाइफ 3-4 साल ही रह जाती है. बैटरी की कैपेसिटी भी कम होने लग जाती है.
ये भी हो सकता है कि लैपटॉप की हार्डवेयर सेटिंग सही नहीं हो, लैपटॉप की हार्डवेयर सेटिंग्स में जो खराबी हो उसे ठीक करने के बाद बैटरी लाइफ बेहतर हो सकती है.
लैपटॉप का सही से इस्तेमाल करना चाहिए है. दरअसल लैपटॉप का सही तरीके से इस्तेमाल ना करने से भी बैटरी लाइफ पर असर पड़ता है.
लैपटॉप की बैटरी लाइफ ऐसे बढ़ेगी
कोशिश करें कि लैपटॉप की बैटरी 0 प्रतिशत तक ना पहुंचे. बैटरी के 0 प्रतिशत तक डिस्चार्ज होने से बैटरी की केपेसिटी कम हो जाती है.
जब बैटरी का लेवल 20 प्रतिशत हो जाए तो उसे चार्ज पर लगा देना चाहिए.
ध्यान रहे कि आप अपने लैपटॉप को 100 प्रतिशत चार्ज न करें. जब बैटरी लेवल 80 प्रतिशत हो तो चार्जिंग बंद कर दें.
लैपटॉप को सही टेंपरेचर में रखें ज्यादा गर्म जगह पर न रखें. गर्मी के वजह से बैटरी की पावर कम हो जाती है.
लैपटॉप को लगातार इस्तेमाल करने के बजाय उसे थोड़ा रेस्ट भी दें. लगातार इस्तेमाल करने से बैटरी हीटेड हो जाती है, जिसकी वजह से जल्दी खत्म होना शुरू हो जाती है.
लैपटॉप के बैकग्राउंड में चल रहे ऐप्स को बंद करते रहें, कई बार बैकग्राउंड में एक्टिव ऐप्स ज्यादा बैटरी खाते हैं. इसलिए, बिना जरूरत के ऐप्स को बंद रखें.
लैपटॉप की हार्डवेयर सेटिंग्स चेक करें, सेटिंग्स में कुछ बदलाव करके आप बैटरी लाइफ को पहले से बेहतर कर सकते हैं. अगर इस सबसे भी नहीं ठीक होती है तो आप लैपटॉप को सर्विस सेंटर भी लेकर जा सकते हैं.
Oct 09 2024, 10:45