शारदीय नवरात्रि 2024: अष्टमी और नवमी की तिथि में कन्फ्यूजन, जानें क्या है सही डेट और समय
हिंदू धर्म में मां दुर्गा को एक महाशक्ति के रूप में पूजा जाता है और ऐसा माना जाता है कि उनकी आराधना करने से माता की असीम कृपा भक्तों पर बरसती है और जीवन के कष्ट दूर होते हैं. इस बार नवरात्रि की शुरुआत 03 अक्तूबर 2024 को हुई. लेकिन इस बार अष्टमी और नवमी किस दिन पड़ेगी इसे लेकर भक्तों के मन में कन्फ्यूजन बना हुआ है. ऐसे में आइये जानते हैं कि 2024 में किस दिन अष्टमी पड़ रही है और किस दिन नवमी मनाई जाएगी. इन दोनों तिथियों का नवरात्रि में बहुत महत्व होता है. इसी के अगले दिन दशहरा मनाया जाता है जिसे विजय दशमी के नाम से भी जानते हैं.
कब पड़ रही है अष्टमी और नवमी
साल 2024 में अष्टमी और नवमी को लेकर बहुत कन्फ्यूजन है. पंचांग की मानें तो साल 2024 में शारदीय नवरात्रि की अष्टमी तिथि की शुरुआत 10 अक्टूबर को दोपहर 12 बजकर 31 मिनट पर होगी और इसका समापन 11 अक्टूबर को सुबह 12 बजकर 05 मिनट पर होगा. इसके तुरंत बाद ही नवमी तिथि की शुरुआत हो जाएगी. लेकिन उदयातिथि की वजह से अष्टमी और नवमी का व्रत 11 तारीख को रखा जाएगा. ऐसे में इस बार 11 तारीख को ही शारदीय नवरात्रि की अष्टमी और नवमी पड़ेगी. इसके अगले दिन 12 नवंबर 2024 को विजया दशमी मनाई जाएगी.
अष्टमी-नवमी तिथि की पूजा का शुभ मुहूर्त
हिंदू पंचांग की मानें तो इस बार अष्टमी और नवमी के दिन पूजा के लिए बेहद शुभ मुहूर्त पड़ रहा है. पूजा का मुहूर्त सुबह 06 बजकर 20 मिनट पर शुरू होगा जो 07 बजकर 47 मिनट तक रहेगा. वहीं इस बार पूजा के 2 शुभ मुहूर्त निकल रहे हैं. पहला मुहूर्त उन्नती मुहूर्त है. इसकी शुरुआज 07 बजकर 47 मिनट से होगी जो 09 बजकर 14 मिनट तक रहेगा. वहीं अमृत मुहूर्त की बात करें तो इसकी शुरुआत सुबह 09 बजकर 14 मिनट पर होगी और ये 10 बजकर 41 मिनट पर खत्म होगा.
किसकी करते हैं पूजा?
नवरात्रि के पूरे 9 दिन 9 अलग-अलग देवियों को समर्पित है. ये देवियां मां दुर्गा का 9 रूप हैं और महाशक्ति का प्रतीक हैं. हर साल 2 बार नवरात्रि का त्योहार मनाया जाता है. पहली नवरात्रि को चैत्र नवरात्रि के रूप में जाना जाता है. इस दौरान माता रानी की उपासना का समय होता है. वहीं दूसरी नवरात्रि को शारदीय नवरात्रि के रूप में जाना जाता है. इस नवरात्रि की ये खासियत होती है कि इसमें माता रानी के उत्सव को ज्यादा महत्व दिया जाता है. नवरात्रि के 8वें दिन महागौरी की पूजा की जाती है वहीं नवरात्रि के 9वें दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है.
Oct 08 2024, 18:53