/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png StreetBuzz फॉरेस्ट कॉलोनी में दरिद्र नारायण भोज और कंबल वस्त्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन। Hazaribagh
फॉरेस्ट कॉलोनी में दरिद्र नारायण भोज और कंबल वस्त्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन।


रिपोर्टर पिंटू कुमार

फॉरेस्ट कॉलोनी में भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता के सौजन्य से धर्म योद्धा दुर्गा पूजा महासमिति द्वारा षष्ठी के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।

 इस अवसर पर दरिद्र नारायण भोज सह कंबल वस्त्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में जरूरतमंदों ने भाग लिया।

जरूरतमंदों को भोजन प्रदान करने और कंबल वस्त्र का वितरण करने का कार्य भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता एवं महासमिति के सदस्यों ने मिलकर किया। 

कार्यक्रम में उपस्थित जरूरतमंदों ने शेफाली गुप्ता को आभार व्यक्त करते हुए उनके लिए ढेर सारे आशीर्वाद और मनोकामना पूर्ण करने की कामना की।इस अवसर पर भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने कहा, "नर सेवा नारायण सेवा है। जरूरतमंदों को भोजन करवा कर एवं कंबल वितरण करके मुझे अत्यंत आत्मीय संतोष मिलता है। 

उनके अपनत्व का भाव मुझे अभिभूत कर देता है।" उन्होंने आवश्यकतानुसार हर संभव सहयोग करने का भरोसा भी दिया।कार्यक्रम के बाद, शेफाली गुप्ता ने ओल्ड एज होम जाकर वृद्धजनों के बीच संध्या का नाश्ता वितरण किया और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस अवसर पर धर्म योद्धा दुर्गा पूजा महासमिति के अध्यक्ष श्याम बिहारी कागड़ा, उपाध्यक्ष राजेंद्र वाल्मीकि, सचिव मनीष कुमार, और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने दारु प्रखंड में होटलों की सामग्री की की जांच।


रिपोर्टर पिंटू कुमार 

खाद्य सुरक्षा के प्रति सरकार की सख्त नीतियों के तहत, खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने हज़ारीबाग़ के दारु प्रखंड के होटलों में भोजन सामग्री की जांच की। यह कार्रवाई उपभोक्ताओं को सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण भोजन प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

जांच के दौरान, खाद्य सुरक्षा पदाधिकारियों ने विभिन्न होटलों की रसोई में जाकर खाद्य सामग्री की गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों का अवलोकन किया। उन्होंने होटल ऑपरेटरों से खाद्य पदार्थों के स्रोत, भंडारण, और तैयारी की विधियों के बारे में प्रश्न भी किए।इस जांच में यह सुनिश्चित किया गया कि सभी सामग्री ताजा हों और इसमें कोई हानिकारक तत्व न हों। 

खाद्य पदाधिकारियों ने उन होटलों पर विशेष ध्यान दिया जो भारी संख्या में ग्राहकों को सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।एक खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया, "हमारा मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि उपभोक्ताओं को स्वास्थ्यवर्धक और स्वच्छ भोजन मिले। यदि किसी होटल में कोई भी अनियमितता पाई जाती है, तो आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।"इस प्रकार की जांचों से न केवल उपभोक्ताओं को सुरक्षित भोजन प्राप्त होगा, बल्कि होटल संचालकों को भी गुणवत्ता के प्रति अपनी जिम्मेदारी का एहसास होगा।

खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी की यह पहल दारु प्रखंड में खाद्य सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने और लोगों की सेहत की रक्षा करने में सहायक साबित होगी।आगे बढ़ते हुए, अधिकारियों ने सभी होटलों को सलाह दी कि वे अपने मानकों को उच्चतम स्तर पर बनाए रखें ताकि उपभोक्ताओं के विश्वास को बनाए रखा जा सके।

झारखंड सरकार ने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत13 करोड़ से अधिक की तृतीय किस्त का वितरण किया।

उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय सभागार में झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत तृतीय किस्त (अक्टूबर2024) का भुगतान हेतु एकदिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नैंसी सहाय, सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक, जिला परिषद उपाध्यक्ष और अन्य लाभुकों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

इस योजना के अंतर्गत133,909 लाभार्थियों के बीच कुल13 करोड़39 लाख9 हजार रुपये की राशि का हस्तांतरण किया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त, जिला स्तरीय पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने सांकेतिक रूप से25 लाभुकों के बीच तृतीय किस्त का भुगतान हेतु प्रमाण-पत्र का वितरण किया।इस अवसर पर उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने उपस्थित सभी लाभुकों को दुर्गापूजा की बधाई दी। 

उन्होंने कहा कि योजना के तहत सभी स्वीकृत लाभार्थियों को तृतीय किस्त का भुगतान किया गया है और इस योजना से वंचित महिलाओं को जल्द ही जोड़कर उन्हें लाभान्वित किया जाएगा।कार्यक्रम में उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय के अलावा जिले के कई पदाधिकारी, जन-प्रतिनिधि, मीडिया कर्मी और लाभुक उपस्थित रहे।

उपायुक्त ने एनटीपीसी के अधिकारीयों के साथ समीक्षात्मक बैठक की।

उपायुक्त नैंसी सहाय ने सोमवार को अपने कार्यालय सभागार में एनटीपीसी के अधिकारीयों के साथ समीक्षात्मक बैठक की। 

बैठक में उपायुक्त ने एनटीपीसी के अंतर्गत संचालित चट्टीबरियातू कोल माइनिंग परियोजना, केरेडारी कोल माइनिंग परियोजना, बादम कोल माइनिंग परियोजना और पकरी बरवाडीह कोल माइनिंग परियोजना के प्रतिनिधियों से ट्रांसपोर्टिंग सड़क, स्कूल टैगिंग, ट्रांसपोर्टिंग,ओबी डंप, पेमेंट, जीएम लैंड का सत्यापन आदि से संबंधित कार्य, आंगनबाड़ी रिलोकेट, स्टैटमेंट 6, बिरहोर परिवारों से संबंधित मामलों आदि की जानकारी ली।

बैठक में उपायुक्त ने चट्टी बरियातू कोल माइनिंग परियोजना के अधिकारी को एसडीएम से समन्वय बनाकर जोरदाग गांव में बने ट्रांसपोर्टिंग सड़क को शुरुआत करने की योजना पर कार्य करने का निर्देश दिया।

 बैठक में उपायुक्त ने जोरदाग स्कूल के बच्चों को शिफ्ट करने, स्कूल के लिए नए लैंड को चिन्हित करने और स्कूल का मिजरमेंट एक सप्ताह के अंदर करने का निदेश संबंधित अंचल के सीओ व संबंधित माइनिंग परियोजना के अधिकारी को दिया। बैठक में उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को पगार स्कूल का वर्कआउट करने और जीएम लैंड का सत्यापन कर पेमेंट करने का निर्देश दिया।

बैठक में उपायुक्त ने बताया कि गोंदलपुरा पंचायत भवन को रिलोकेट किया जाना है, इसके लिए उन्होंने संबंधित सीओ को आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण के लिए भूमि चयन करने का निर्देश दिया। पकरी बरवाडीह कोल माइनिंग प्रोजेक्ट के अधिकारी ने उपायुक्त को स्टेटमेंट 6 की पेंडिग, जीएम और जेजे लैंड से संबंधित परेशानी, एफआरए एनओसी, आर एन्ड आर कॉलोनी, स्कूल सिन्द्वारी का टैगिंग आदि मामलों से अवगत कराया। 

जिस पर उपायुक्त ने संबंधित सीओ से समन्वय बनाकर पेंडिंग आदि मामलों को दूर करने की बात कही।

अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के कस्तुरबा सहित अन्य आवासीय बालिका विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

रिपोर्टर पिंटू कुमार। 

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर हजारीबाग जिलान्तर्गत 15 कस्तुरबा सहित अन्य आवासीय बालिका विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की गई। 

यह कार्यक्रम दिनांक 02 से 11अक्टूबर, 2024 तक 10 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजित कर बालिकाओं के लिए अधिक अवसरों का समथन, शिक्षा, पोषण, कानूनी अधिकार, चिकित्सा, देखभाल, महिलाओं के प्रति हिंसा और बाल विवाह जैसे विषयों पर जागरूक किया जाना है।

 जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती शिप्रा सिन्हा ने बताया कि किशोरी बालिकाओं को अपने अधिकार, शिक्षा, पोषण, कानूनी अधिकार, चिकित्सा सहित अन्य अधिकारों की जानकारी होनी चाहिए। 

यदि बालिकाएँ जागरूक होगी, तो हमारा समाज भी जागरूक होगा। इसी के तहत आज हजारीबाग जिलान्तर्गत कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय, बरही में श्रीमती अनुराधा पासवान, रुकसाना प्रवीण, महिला पर्यवेक्षिका, बरही, कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय, बड़कागाँव में किरण कुमारी, बेबी कुमारी, इन्दु कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका, बड़कागाँव, कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय, बरकट्ठा में नीलू रानी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, मटिल्डा टोप्पो, महिला पर्यवेक्षिका, बरकट्ठा, कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय, चुरचू में माधवी कुमारी, मनीषा कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका, चुरच्, कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय, चौपारण में रागिनी कुमारी, सुगमा कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका, चौपारण, कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय, कटकमसांडी में निशात अम्बर, मंजू कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका, कटकमसांडी, कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय, केरेडारी में देवजानी घोष, कंचन कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका, केरेडारी, कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय, पदमा में सुनीता कुमारी, संयुक्ता कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका, पदमा, कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय, विष्णुगढ़ में अल्पना तिर्की, मनीषा गुप्ता, महिला पर्यवेक्षिका, विश्णुगढ़, झाररखण्ड आवासीय विद्यालय, डाड़ी में पुष्पांजली कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका, प्रियंका कुमारी, परियोजना समन्वयक, चाईल्ड हेल्प लाईन, हजारीबाग, झाररखण्ड आवासीय विद्यालय, दारू में रीना कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका, हजारीबाग ग्रामीण पूजा रॉय, महिला पर्यवेक्षिका, ईचाक, झाररखण्ड आवासीय विद्यालय, टाटीझरिया में राकेश कुमार सिंह, विधि-सह- परिवीक्षा पदाधिकारी, शाश्वती घोषाल, महिला पर्यवेक्षिका, ईचाक, झाररखण्ड आवासीय विद्यालय, कटकमदाग में अनुसूईया कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका, कटकमदाग, दीपनारायण, हजारीबाग, झाररखण्ड आवासीय विद्यालय, सदर में प्रतिमा कुमारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, हजारीबाग ग्रामीण, दीपा किरण लाल, महिला पर्यवेक्षिका, ह०बाग ग्रामीण, झाररखण्ड आवासीय विद्यालय, चलकुशा में कुमारी निभा, रंजीता कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका, बरकट्ठा सहित वार्डन के दिशा-निर्देश में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की गई। इस अवसर पर सभी विद्यालयों में बालिकाओं की सुरक्षा एवं लिंगानुपात को कम के लिए शपथ भी दिलायी गयी। इससे पूर्व दिनांक-04 अक्टूबर को भी जिला समाज कल्याण पदाधिकारी द्वारा कस्तूरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर भ्रूण हत्या, बाल विवाह, किशोरी सशक्तिकरण, बालिकाओं के स्वास्थ्य, साफ-सफाई, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दो गई थी।

दुर्गापूजा के मद्देनजर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक


रिपोर्टर पिंटू कुमार 

7 अक्तूबर को स्थानीय नगर भवन में उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय की अध्यक्षता में दुर्गापूजा त्योहार के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण के लिए जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रखंडों से आए शांति समिति के सदस्यों ने त्योहार के संबंध में अपने क्षेत्र की स्थिति की जानकारी दी। 

अधिकांश सदस्यों ने बताया कि उनके प्रखंडों में शांतिपूर्ण तरीके से दोनों समुदाय एक साथ त्योहार मनाते हैं।उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को क्षेत्र की समस्याओं पर ध्यान देने और उन्हें शीघ्र हल करने का निर्देश दिया। उन्होंने शांति पूर्ण पर्व के लिए आवश्यक प्रशासनिक तैयारियों के बारे में जानकारी दी, जिसमें निर्बाध बिजली आपूर्ति, मेडिकल प्लान, ट्रैफिक प्लान और साफ-सफाई के इंतजाम शामिल हैं।

उपायुक्त ने सभी पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट न करने एवं अफवाहों से बचने की सलाह दी।इस बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने भी सोशल मीडिया की निगरानी और त्योहार के दौरान सुव्यवस्था कायम करने की बात कही। स्वास्थ्य विभाग को अप्रिय घटनाओं की रोकथाम के लिए चिकित्सकीय व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया गया है। उपायुक्त ने सभी उपस्थित लोगों को दशहरे की शुभकामनाएं देते हुए सुरक्षित और आनंदमय पर्व मनाने की अपील की।

हजारीबाग के नए उप विकास आयुक्त के रूप श्री इश्तियाक अहमद ने पदभार ग्रहण किया।


हजारीबाग जिले के 41वें उप विकास आयुक्त के रूप में सोमवार को 39वें बैच के झारखंड प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री इश्तियाक अहमद ने पदभार ग्रहण किया। इस दौरान उन्होंने सभी डीआरडीए व विकास शाखा के कर्मियों से परिचय प्राप्त किया। 

पदभार ग्रहण के उपरांत उन्होंने जिला ग्रामीण विकास अभिकरण की टीम व प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ औपचारिक मुलाकात कर परिचय प्राप्त किया। 

उन्होंने कहा कि अबुआ आवास योजना सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं के लक्ष्य को प्राप्त करना और उसे धरातल पर उतारना मेरी प्राथमिकता रहेगी।

हजारीबाग में वाहन दुर्घटना: कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह ने मृतक मोइनुद्दीन के परिवार का किया समर्थन।

रिपोर्टर पिंटू कुमार 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुन्ना सिंह आज हजारीबाग सदर अस्पताल पहुंचे, जहाँ उन्होंने बाबु गांव निवासी स्वर्गीय मोइनुद्दीन के परिजनों से मुलाकात की।मोइनुद्दीन, जो एक दैनिक मजदूर थे,6 अक्टूबर को एक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर दुखद रूप से निधन हो गए। उनके परिवार में उनकी9 वर्षीय बेटी भी है, जो इस कठिन समय में असहाय महसूस कर रही है।मुन्ना सिंह ने मृतक के परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।

उन्होंने कहा, "कांग्रेस पार्टी और मैं इस दुखद घड़ी में आपके साथ हैं, और हम आपकी मदद के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।"साथ ही, मुन्ना सिंह ने प्रशासन से मामले की त्वरित जांच और उचित कार्रवाई की मांग की, जिससे इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।इस मौके पर कांग्रेस से जुड़े कई स्थानीय नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे, जिनमें रज्जी अहमद, मृतक के भाई मोहम्मद नसीम, मोहम्मद शमीम, मोहम्मद इम्तियाज, साबिर अली, अमजद हुसैन, मोनू अंसारी, और मो. दालीब शामिल थे।कांग्रेस सेवादल के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश गोप, मोहम्मद कासिम, मोहम्मद नौशाद, रंजीत, सुजीत सिंह, दिनेश यादव, पप्पू सिंह और विक्की कुमार धान भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।यह घटना स्थानीय समुदाय में दुख और शोक का कारण बनी हुई है, और सभी ने मृतक के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

हजारीबाग में कांग्रेस का जन संवाद अभियान।


रिपोर्टर पिंटू कुमार 

हज़ारीबाग़ के मटवारी गांधी मैदान के पास कांग्रेस ने जन संवाद अभियान2024 का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में झारखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुन्ना सिंह ने प्रेस से बातचीत में कहा, "इस बार हजारीबाग की जनता कांग्रेस के साथ खड़ी है। आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगी।"

उन्होंने विश्वास जताया कि लोगों ने कांग्रेस पार्टी में जो विश्वास व्यक्त किया है, उससे यह स्पष्ट है कि कांग्रेस टीम विजयी होगी। पार्टी किसे टिकट देगी, यह जल्द ही आला कमान द्वारा तय किया जाएगा।राजेश ठाकुर ने झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार द्वारा लागू की गई कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और आशंका जताई कि एक बार फिर इंडिया गठबंधन की चुनने के लिए तैयार है।

इस कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की, जबकि कार्यकर्ताओं ने बताया कि हजारीबाग से मुन्ना सिंह का नाम सबसे मजबूत दावेदार के रूप में उभरा है। यदि पार्टी उन्हें टिकट देती है, तो वे निश्चित रूप से इस चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे।

3.77 करोड़ की लागत से बनने वाले प्रमुख पथों के निर्माण का हज़ारीबाग के सांसद ने किया शिलान्यास


रिपोर्टर पिंटू कुमार 

हजारीबाग लोकसभा सांसद मनीष जायसवाल ने शनिवार को कटकमसांडी प्रखंड क्षेत्र के दो पंचायतों में कई गांवों का सघन दौरा किया और विकास योजनाओं की आधारशिला रखी, जिसकी कुल लागत करीब3 करोड़77 लाख रुपए है। इस दौरान, क्षेत्रवासियों ने सांसद जायसवाल का ढोल-ताशे और गाजे-बाजे के साथ पारंपरिक स्वागत किया।सांसद ने पबरा पंचायत में पंचायत भवन से डुकरा स्कूल तक लगभग2.80 किमी पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया, जिसके लिए1 करोड़63 लाख रुपए की राशि आवंटित की गई है। 

इससे पबरा, खूटरा, डूकरा, और अन्य गांवों के लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी।इसके बाद, कंडसार पंचायत क्षेत्र में नवादा रेलवे क्रॉसिंग से महाने नदी तक भी पथ निर्माण की आधारशिला रखी गई, जिसमें2 करोड़14 लाख रुपए की लागत से3 किमी का कार्य शामिल है।

 इससे चतरा जिला के कई गांवों को हजारीबाग शहर से बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास और जनमानस के उत्थान के लिए कार्य करना उनकी प्राथमिकता है।इस दौरान पूर्व विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।