हरियाणा चुनाव परिणाम: अरविंद केजरीवाल ने दिया बड़ा बयान, ओवर कॉन्फिडेंट नहीं होना चाहिए
हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे कुछ ही देर में साफ हो जाएंगे. वोटों की गिनती की जा रही है और धीरे-धीरे रिजल्ट सामने आ रहे हैं. ऐसे में सभी पार्टियों के नेताओं के चुनाव को लेकर रिएक्शन सामने आ रहे हैं. इसी बीच दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि किसी भी चुनाव को हल्के में नहीं लेना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आज के चुनाव से यह सबक लेना चाहिए कि ओवर कॉन्फिडेंट में नहीं रहना चाहिए.
अरविंद केजरीवाल ने कहा, “जितना भगवान ने दिया है उसमें खुश रहो और जनता की सेवा करो और देश की सेवा करो. अब चुनाव आने वाले हैं. अभी पता नहीं है कि हरियाणा चुनाव के नतीजे क्या है लेकिन आज के चुनाव से सबसे बड़ा सबक यह लेना चाहिए कि कभी भी चुनाव को हल्के में नहीं लेना चाहिए. आज के चुनाव से सबसे बड़ा सबक यह है कि कभी भी ओवर-कॉन्फिडेंट में न रहें. हर चुनाव में हर सीट कठिन होती है. हमें कड़ी मेहनत करने की जरूरत है. कोई अंदरूनी कलह नहीं होना चाहिए.”
यही नहीं उन्होंने आगे कहा कि इस चुनाव में सबसे अहम रोल आपका होगा. क्योंकि हम एमसीडी (दिल्ली नगर निगम) में हैं. जनता उम्मीद करती है कि सामान्य चीजें जैसे सफाई तो करेंगे. बाकी चीजें भले ही जनता माफ कर देंगी. अपने अपने एरिया में कोशिश करें कि रोज झाड़ू लग जाए और कूड़ा उठाया जाए. अगर इतना काम हमने कर लिया, तो मुझे उम्मीद है कि हम चुनाव जीत जाएंगे. परिवार में लड़ाईयां भी होती हैं. हम मार्च अप्रैल में लड़ लेंगे लेकिन इस वक्त हमारा एकमात्र लक्ष्य होना चाहिए कि फरवरी में चुनाव है और हमें जीतना है.
Oct 08 2024, 16:28