दुर्गा पूजा 2024: पटना में यातायात व्यवस्था में बड़े बदलाव, जानें कौन सी सड़कें रहेंगी बंद और कौन सी वन-वे
दुर्गा पूजा को लेकर राजधानी पटना में यातायात व्यवस्था बदली-बदली रहेगी। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए कई सड़कों पर वाहन नहीं चलेंगे। इस दौरान कई मार्गों को वन-वे किया जाएगा। प्रतिबंधित सड़कों पर बाइक भी नहीं जा पाएगी। चार दिनों तक बड़े मालवाहक वाहन शहर में नहीं चलेंगे। बाहर से आ रहे भारी वाहन को शहर के बाहर से ही डायवर्ट कर दिया जाएगा। डाकबंगला की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे। जीएम रोड, नाला रोड सहित अशोक राजपथ पर पश्चिमी दरवाजा से पूरब दरवाजा के बीच वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा। रावणवध के मद्देनजर 12 अक्टूबर की दोपहर बाद से गांधी मैदान की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे। यातायात पुलिस ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं
ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने बताया कि दुर्गा पूजा और दशहरा को लेकर नौ से 12 अक्टूबर तक शहर में यातायात में कई फेरबदल किए गए हैं। डाकबंगला चौराहा से कोतवाली, न्यू डाकबंगला से एसपी वर्मा रोड, नाला रोड और गोविंद मित्रा रोड सहित कई सड़कों पर वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी। डेढ़ दर्जन से अधिक मार्गों को या तो वन-वे किया गया है या वहां यातायात डायवर्ट रहेगा।
पार्किंग की व्यवस्था
फ्रेजर रोड में डा. सीपी ठाकुर के आवास से स्वामीनंदन तिराहा और आकाशवाणी से जेपी गोलंबर तक दोनों फ्लैंक में। वीरचंद पटेल पथ सर्विस लेन में। मिलरस्कूल मैदान और वीरचंद पटेल सर्विस लेन में। जीपीओ गाोलंबर से आर ब्लाक चौराहा तक एक फ्लैंक में। पटना साइंस कालेज एवं पटना कालेज का मैदान। पटना सिटी स्थित सिटी स्कूल चौक, मंगल तालाब के चारों ओर पटना साहिब रेलवे स्टेशन के सामने।
मेट्रो और निर्माण कार्य से जुड़े भारी वाहन भी नहीं चलेंगे
नौ अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक पटना नगर निगम क्षेत्र में मालवाहक वाहन, ट्रक सहित बसों इत्यादि के परिचालन पर प्रतिबंध रहेगा। वहीं, मंगलवार से 13 अक्टूबर तक मेट्रो व अन्य निर्माण कार्य से जुड़े भारी वाहनों का परिचालन पर रोक रहेगी। दानापुर से अशोक राजपथ में बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। ऐसे वाहन दानापुर कैंट से सगुना मोड़ होते हुए खगौल-दानापुर स्टेशन होकर जाएंगे। दानापुर कैंट से बिहटा की तरफ जाने वाले भारी वाहनों को नेउरा होते हुए बिहटा व आरा की तरफ भेजा जाएगा।
न्यू डाकबंगला रोड से एसपी वर्मा रोड में वाहनों के प्रवेश पर रोक
डाकबंगला चौराहा से कोतवाली तक दोनों फ्लैंकों के अलावा न्यू डाकबंगला रोड से एसपी वर्मा रोड में वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। भट्टाचार्या चौराहा, पटना जंक्शन एवं स्वामीनंदन तिराहा से डाकबंगला की तरफ भी वाहन नहीं चलेंगे। पटना जंक्शन से गांधी मैदान जाने वाली छोटी गाड़ियां गोरियाटोली चौक से एग्जीबिशन रोड होते हुए आ-जा सकेंगी। मखनियां कुआं रोड दक्षिण से अशोक राजपथ में वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। वाहन चालक अशोक राजपथ से मखनियाकुआं रोड होते हुए मोइनुलहक स्टेडियम से धनुष सेतु होते हुए जा सकेंगे। खजांची रोड में केवल दक्षिण से उत्तर की ओर वाहनों को प्रवेश दिया जाएगा।
सब्जीबाग रोड में दोनों ओर सहित बारीपथ से बाकरगंज
मोड़-मखनियाकुआं रोड पर वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंधित रहेगा। नाला रोड मोड़, हिन्दी साहित्य सम्मेलन से ठाकुरबाड़ी मोड़ की तरफ कोई वाहन नहीं जा सकेंगे। दिनकर गोलंबर से मछुआ टोली चौक की तरफ जाने वाली सड़क भी वाहनों के लिए बंद रहेगी। पश्चिम दरवाजा से अशोक राजपथ में पूरब से पश्चिम वाहनों का परिचालन नहीं किया जा सकेगा। पूरब दरवाजा से अशोक राजपथ में पूरब से पश्चिम तक वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी।
Oct 08 2024, 11:10