वंश डिजिटल एजूकेशन इंस्टीच्यूट का फीता काटकर हुआ शुभारंभ , बच्चों को किताबी शिक्षा के अलावां कम्प्यूटर का ज्ञान जरुरी - मुख्य अतिथि
सिद्धेश्वर पाण्डेय
व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । वंश डिजिटल एजूकेशन इंस्टीच्यूट भादों मोड़ मार्टिनगंज का फीता काटकर शुभारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि संतलाल राजभर राष्ट्रीय अध्यक्ष सुहेलदेव पार्टी ने इंस्टीच्यूट के शिक्षकों, पदाधिकारियों, छात्र, छात्राओ और क्षेत्रिय जनों की उपस्थिती में फीता काटकर करतल ध्वनि के बीच इंस्टीच्यूट का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ साथ कम्प्यूटर का ज्ञान जरुरी है ।वंश डिजिटल एजूकेशन इंस्टीच्यूट मार्टिनगंज के डायरेक्टर नितेश राजभर ने कहा कि इंस्टीच्यूट का मुख्य उद्देश्य है कि बच्चे धड़ल्ले से इंग्लिश में बात चीत करें, इसलिए इंग्लिश स्पीकिंग कोर्ष की ब्यवस्था योज्ञ शिक्षको की देखरेख की जा रही है, दूसरी बात यह है कि बच्चे कम्प्यूटर का भी ज्ञान रखे इस लिए कम्प्यूटर कोर्ष की ब्यवस्था की गई है और साथ ही वातानुकूलित कमरों में डिजिटल लाइब्रेरी फ्री वाई फाई सुविधा से सुसज्जित और अनुशासित ढंग से छात्र छात्राओं के अध्ययन हेतु ब्यवस्था है। इस अवसर पर प्रबन्धंक वंदना गौतम ने उद्घाटन समारोह में आए हुए मुख्य अतिथि तथा क्षेत्रीय जनों का आभार ब्यक्त किया । उद्घाटन समारोह में आनंद दीप ,अभिषेक राजभर सहायक अध्यापक व संस्थान के छात्र छात्राएं अमन, अनिल, सन्नी, अरमान ,ऋषभ, सुमित, अतुल, गोलू, वंश ,प्रशंसा, अश्विनी, अनामिका, परी, अंजू आदि उपस्थित रहे। ।
Oct 07 2024, 16:23