/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz गोविंदा को कैसे लगी गोली, खुद सुनाया दिल दहलाने वाला किस्सा, 3 दिन बाद अस्पताल से हुए डिस्चार्ज BollywoodCorner
गोविंदा को कैसे लगी गोली, खुद सुनाया दिल दहलाने वाला किस्सा, 3 दिन बाद अस्पताल से हुए डिस्चार्ज


डेस्क: हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता गोविंदा इन दिनों रिवॉल्वर कांड को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में, अभिनेता के पैर पर गलती से गोली लग गई, जिसके बाद उन्हें ICU में एडमिट कर लिया गया था। तीन दिन के बाद गोविंदा अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं और उन्होंने मीडिया के साथ बातचीत में घटना की एक-एक जानकारी दी है।

दरअसल, 1 अक्टूबर को गोविंदा को मुंबई के क्रिटीकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया। खबरें आईं कि गोविंदा के साथ ये हादसा उस वक्त हुआ, जब वह अपनी रिवॉल्वर को साफ कर रहे थे। तभी उनसे मिस-फायर हो गया। अब खुद अभिनेता ने इस घटना के बारे में सारी जानकारी दी है।

4 अक्टूबर को गोविंदा अस्पताल से डिस्चार्ज हुए। व्हीलचेयर पर बैठे अभिनेता ने अस्पताल से निकलने के बाद मीडिया से मुलाकात की और उन्हे अपना हाल बताया। जब गोविंदा से पूछा गया कि क्या वह घटना के वक्त अकेले थे? तब उन्होंने कहा, "उस वक्त मैं एक शो (कोलकाता में आयोजित) के लिए निकल रहा था।"

गोविंदा ने आगे कहा, "यही सवेरे का 4.45 बजे का समय था, उस टाइम पर वह गिरी और चल पड़ी। मुझे ऐसा झटका तो लगा कि क्या हुआ। मैंने देखा तो फव्वारा (खून) निकल रहा था बाहर।" बाद में उन्हें अस्पताल ले जाया गया था। अब वह ठीक हैं और हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गए हैं।"

जब पार्टनर एक्टर को गोली लगी और वह अस्पताल में भर्ती हुए, तब कई सितारों ने गिले-शिकवे भुलाकर उनसे मुलाकात की। डेविड धवन ने सालों पुराना गुस्सा भुलाकर अभिनेता का हाल-चाल लिया। कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह भी उनसे मिलने पहुंची थीं। इसके अलावा अस्पताल के बाहर रवीना टंडन को भी स्पॉट किया गया था। बाद में खुद गोविंदा ने भी एक ऑडियो जारी कर अपना हाल बताया था।
'द कश्मीर फाइल्स' के बाद 'द दिल्ली फाइल्स' करेगी डबल धमाका, इस दिन रिलीज होगा पहला पार्ट


डेस्क: फिल्म मेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री हमेशा अपनी फिल्मों के जरिए सुर्खियां बटोरने के लिए जाने जाते हैं। वो अपनी फिल्मों के जरिए विवादित मुद्दों को उठाते हैं और हलचल पैदा कर देते हैं। 'द ताशकंद फाइल्स', 'द कश्मीर फाइल्स' और 'द वैक्सीन वॉर' जैसी सफल फिल्में बनाने के बाद, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म मेकर अपनी अगली फिल्म 'द दिल्ली फाइल्स' के साथ एक और दिलचस्प कहानी कहने के लिए तैयार हैं। इस फिल्म ने अपने अनाउंसमेंट के बाद से ही खबरों में जगह बनाई हुई है। इसके अलावा फिल्ममेकर ने इसे अनोखा बनाने के लिए अपनी टीम के साथ मिलकर एक लंबी और गहन रिसर्च की है।

अग्निहोत्री ने इस फिल्म के लिए प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल के साथ फिर से हाथ मिलाया है, जिन्होंने 'द कश्मीर फाइल्स' की मेकिंग में अहम भूमिका निभाई थी। इस फिल्म को काफी तारीफ मिली थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा परफॉर्म किया था। अब मेकर्स ने फिल्म 'द दिल्ली फाइल्स' की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है, जो दो पार्ट्स में बनाई जाएगी। ऐसे में उन्होंने खुलासा किया है कि 'द दिल्ली फाइल्स - द बंगाल चैप्टर' 15 अगस्त, 2025 को रिलीज होगी।

विवेक रंजन अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर 'द दिल्ली फाइल्स - द बंगाल चैप्टर' का एक दिलचस्प पोस्टर साझा करते हुए इसकी रिलीज की तारीख की घोषणा की है। साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'अपने कैलेंडर पर मार्क करें 15 अगस्त, 2025। कई सालों के रिसर्च के बाद द दिल्ली फाइल्स की कहानी एक पार्ट के लिए बहुत शक्तिशाली है। हम आपके लिए द बंगाल चैप्टर लाने के लिए उत्साहित हैं - दो पार्ट में से पहला, जो हमारे इतिहास के एक अहम चैप्टर से पर्दा उठाता है।'

विवेक रंजन अग्निहोत्री ने अपनी फिल्म के लिए गहराई से रिसर्च करने के लिए लंबी यात्रा तय की है। वो केरल से लेकर कोलकाता और दिल्ली तक अलग-अलग जगहों पर गए और जानकारी इकट्ठा की। उन्होंने 100 से ज्यादा किताबें और 200 से ज्यादा लेख पढ़े, जो उनकी फिल्म की पटकथा को मजबूत बनाने में मदद करेंगे। इसके अलावा उन्होंने और उनकी टीम ने 20 राज्यों में यात्रा की और 7000 से ज्यादा रिसर्च पेजेज और 1000 से ज्यादा आर्काइव आर्टिकल्स की स्टडी की है, जो उनकी फिल्म को और भी प्रभावी बनाने में मदद करेंगे।
अयोध्या की रामलीला में मां सीता का किरदार निभाएंगी मिस यूनिवर्स इंडिया रिया सिंघा, ये अन्य कलाकार भी आएंगे नजर



डेस्क : मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का खिताब अपने नाम कर चुकीं रिया सिंघा के हाथ एक और बड़ा मौका लगा है। रिया अयोध्या में होने वाली रामलीला में सीता की भूमिका निभाएंगी। मनोज तिवारी और रवि किशन जैसे कई जाने माने अभिनेताओं समेत लगभग 42 कलाकार इस रामलीला का हिस्सा बनेंगे।

मनोज तिवारी बाली और रवि किशन सुग्रीव का किरदार निभाएंगे। इसके अलावा भाग्यश्री मां वेदवती की भूमिका निभाएंगी,जबकि जानी मानी लोक गायिका मालिनी अवस्थी मां शबरी का किरदार निभाएंगी। फिल्म स्टार बिंदु दारा सिंह भगवान शंकर का किरदारा निभाएंगे। इसके अलावा राकेश बेदी राजा जनक, अंजलि शुक्ला पार्वती,मनीष सिंह रावण, पायल गोगा कपूर शुर्पणखा, कुमारा कन्हैया सिंह भरत और अनिमेष लक्ष्मण की भूमिका में नजर आएंगे।

रामलीला में मां सीता का किरदार निभाने को लेकर रिया सिंघा काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘यह साल कई मायनों में मेरे लिए बहुत खास है। भगवान श्रीराम के आशीर्वाद से विश्व की सबसे बड़ी रामलीला, अयोध्या की रामलीला के लिए मुझे मां सीता का किरदार निभाने के लिए चुना गया। मैं इसे लेकर बेहद उत्साहित हूं।’

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली रामलीला 3 अक्टूबर से शुरू हो रही है जोकि 12 अक्टूबर तक चलेगी। इसका प्रसारण रोजाना शाम 7 से 10 बजे दूरदर्शन पर लाइव किया जाएगा। बता दें कि रिया सिंघा ने इसी साल मिस यूनिवर्स का खिताब जीता है। इससे पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन, लारा दत्ता, उर्वशी रौतेला और हरनाज संधू भी मिस यूनिवर्स रह चुकी हैं।
महात्मा गांधी की परपोती हैं बेहद ग्लैमरस, हॉलीवुड में बजा रहीं डंका

डेस्क: महात्मा गांधी को सारी दुनिया में पहचाना जाता है। देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी लोग उनके कसीदे पढ़ते हैं। गांधी के विचारों को दुनिया भर में लोग फॉलो करते हैं। आज गांधी जयंती है, ऐसे में पूरा देश उन्हें याद कर रहा है। देश के लिए उनके योगदान को याद करने के साथ ही लोग उनके जीवन और परिवार के बारे में भी जानना चाहते हैं। आज हम बापू से जुड़े ऐसे ही पन्ने को पलटेंगे, जहां उनके परिवार की एक ऐसी सदस्य के बारे में पता चलेगा, जिनका सीधा कनेक्शन हॉलीवुड से है। जी हां, वो महात्मा गांधी की तरह एक सादगी भरा जीवन नहीं बल्कि एक ग्लैमरस लाइफ जीती हैं। ये उनके परिवार की पांचवीं पीढ़ी से आती हैं।

क्या आप जानते हैं कि महात्मा गांधी की एक परपोती हैं जो अमेरिका में रहती हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर वो अमिरेका में क्या कर रही हैं? महात्मा गांधी के सबसे बड़े बेटे हरिलाल के बेटे थे कांतिलाल और उनकी पोती का नाम मेधा गांधी है, जो अमेरिका में रहती हैं। कांतिलाल का परिवार काफी सालों पहले ही अमेरिका शिफ्ट हो गया था। कांतीलाल, महात्मा गांधी के वही पोते हैं जिन्होंने साबरमती आश्रम से शुरू हुए दांडी मार्च में हिस्सा लिया था। कहा जाता है कि उस वक्त 20 साल के कांतिलाल दादा महात्मा गांधी के आगे-आगे थैला लेकर चलते थे।

ये तो बात हो गई कांतिलाल की अब बात करते हैं उनकी पोती मेधा गांधी के बारे में, जो हॉलीवुड में एक आर्टिस्ट हैं। मेधा ह्यूमर राइटर यानी कॉमेडी राइटर हैं। वो कई शोज की स्क्रिप्ट लिखती हैं। इसके साथ ही मेधा गांधी कमाल की वोकलिस्ट यानी सिंगर भी हैं। इतना ही नहीं वो एक प्रोड्यूसर भी हैं। अमेरिका के चर्चित शो 'डेव एंड शो' की मेधा प्रोड्यूसर भी थीं। इसके अलावा उन्होंने 'मैटी इन द मॉर्निंग शो' को भी प्रोड्यूस किया है।

मेधा गांधी काफी होशियार हैं। उनके सोशल मीडिया बायो के अनुसार वो 'एल्विश दुरान एंड द मॉर्निग शो' की होस्ट भी हैं। सोशल मीडिया पर उनका प्रेजेंस काफी मजबूत है। वो अपनी लाइफ की हर छोटी-बड़ी अपडेट साझा करती रहती हैं। मेधा के सोशल मीडिया पर  लगभग 2.5 लाख फॉलोअर्स हैं। मेधा गांधी एक ग्लैमरस और स्टाइलिश लाइफ जीती हैं। गांधी के बिल्कुल विपरीत उनका ड्रेसिंग स्टाइल वेस्टर्न कल्चर से प्रभावित है। मेधा गांधी की पर्सनल लाइफ की बात की जाए तो वो ब्रैंडेन जोन्स नाम के विदेशी शख्स के साथ रिश्ते में हैं। मेधा अपनी लव लाइफ के बारे में भी बात करने से नहीं कतराती। सोशल मीडिया पर भी उनकी बॉयफ्रेंड के साथ कई तस्वीरें हैं और दोनों एक-दूसरे पर प्यार लुटाते दिख जाते हैं।
गोविंदा को लगी गोली तो विवादों को भूलीं कश्मीरा शाह, मामा को देखने पहुंचीं अस्पताल




डेस्क: बॉलीवुड एक्टर और शिवसेना नेता गोविंदा आज सुबह दुखद घटना का शिकार हो गए। गोविंदा को गोली लगी है। गोविंदा को ये गोली अचानक ही गलती से लगी, वो भी ठीक उस वक्त जब वो घर से निकलने की तैयारी में थे। उनके हाथ से बंदूक नीचे गिरी और गोली चल गई। ऐसे में एक्टर का बाया पैर घायल हो गया। इसके बाद उन्हें पास के क्रिटि केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल प्राथमिक इलाज के बाद एक्टर की हालत में सुधार है। उन्होंने बयान जारी कर बताया कि गोली निकाल दी गई है। इस घटना की खबर मिलते ही गोविंदा की बहू कश्मीरा शाह उन्हें देखने के लिए अस्पताल पहुंच गई हैं। इसका वीडियो भी सामने आया है।

जी हां, तमाम पारिवारिक विवादों को भुलाकर बुरे वक्त में कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह अपने मामा ससुर को देखने के लिए अस्पताल पहुंची हैं। सामने आए वीडियो में उन्हें अस्पताल में अंदर एंट्री लेते देखा जा सकता है। मीडिया और कड़ी सुरक्षा के बीच कश्मीरा शाह अकेले ही अंदर जाती नजर आ रही हैं। इस दौरान एक्ट्रेस के पति उनके साथ नजर नहीं आए। कश्मीरा के इस कदम की सराहना हो रही है। लोगों का कहना है कि ऐसे बुरे दौर में ही अपनों का पता चलता है। कश्मीरा सभी मनमुटाव को भूलकर अपने मामा ससुर का हाल जानने पहुंची हैं। 


बता दें, गोविंदा कोलकाता जाने के लिए तैयारी कर रहे थे। वहां के लिए निकलने से पहले वो पैकिंग कर रहे थे। कपड़े रखते हुए ही उनकी बंदूक नीचे गिरी और उनके पैर के निचले हिस्से में गोली लग गई। इस दौरान उनका नौकर मौजूद था। एक्टर का काफी खून बह चुका था, जब उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। उनकी बेटी टीना अस्पताल में मौजूद हैं। पुलिस भी इस घटना के बाद मौके पर पहुंची, बंदूक को कब्जे में ले लिया गया है और मामले की जांच जारी है। वहीं दूसरी ओर गोविंदा की हालत स्थिर हैं और उन्हें जल्द अस्पताल से छुट्टी भी मिल सकती है।
रेप केस में साउथ एक्टर को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, गिरफ्तारी पर लगी अंतरिम रोक


डेस्क: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के कुछ मशहूर लोगों को लेकर खूब विवाद हो रहा है। इसी बीच अब रेप केस में फंसे हुए अभिनेता सिद्दीकी को लेकर नया अपडेट सामने आया है। सुप्रीम कोर्ट ने अभिनेत्री से बलात्कार मामले में मलयालम अभिनेता सिद्दीकी को गिरफ्तारी से अंतरिम राहत दे दी। न्यायमूर्ति बेला एम त्रिवेदी और न्यायमूर्ति सतीश चंद्र शर्मा की पीठ ने केरल हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली सिद्दीकी की याचिका पर सुनवाई मामले में केरल सरकार और पीड़ित को नोटिस जारी किया था, जिसने उन्हें अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया था।

अभिनेत्री से बलात्कार के आरोप मे सुप्रीम कोर्ट ने सिद्दीकी की गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक लगाई। सुप्रीम कोर्ट ने अभिनेता सिद्दीकी की अग्रिम जमानत की याचिका पर केरल सरकार और पीड़िता को नोटिस भी जारी किया था, जिसके बाद जस्टिस बेला एम त्रिवेदी और सतीश चंद्र शर्मा की बेंच ने निचली अदालत द्वारा जांच में शामिल होने और निर्धारित शर्तों को मद्देनजर रखते हुए सिद्दीकी को गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण प्रदान किया। दो हफ्ते बाद इस मामले में फिर से सुनवाई होगी।

सिद्दीकी की ओर से पेश हुए वकील मुकुल रोहतगी ने कहा कि कथित घटना के 8 साल बाद 2024 में शिकायत दर्ज की गई थी। अभिनेता जांच के लिए खुद पेश होंगे। अदालत ने सवाल किया कि राज्य आठ साल से क्या कर रहा था?पीड़िता की वकील वृंदा ग्रोवर ने बताया कि अभिनेता ने 2014 में फेसबुक के माध्यम से पीड़िता से संपर्क किया था। इस महीने की शुरुआत में केरल उच्च न्यायालय द्वारा मामले को खारिज किए जाने के बाद सिद्दीकी ने अग्रिम जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। इससे पहले, केरल पुलिस ने अभिनेता सिद्दीकी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था। यह नोटिस केरल के सभी जिला पुलिस प्रमुखों के साथ-साथ सभी राज्यों के पुलिस प्रमुखों को जारी किया गया था।

अभिनेता सिद्दीकी कथित तौर पर केरल हाईकोर्ट द्वारा उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज किए जाने के बाद से फरार थे। इस मामले की जांच केरल सरकार की एक विशेष जांच टीम द्वारा की जा रही है। सिद्दीकी के वकील ने आरोपों से साफ इनकार किया और कहा कि मलयालम फिल्म इंडस्ट्री हाल ही में यौन शोषण के विभिन्न आरोपों को उजागर करने वाले 'मी टू' आंदोलन से हिल गया है। आरोपों के बाद, सिद्दीकी ने एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स (AMMA) के महासचिव के पद से इस्तीफा दे दिया था।
500 के नोट पर महात्मा गांधी की जगह दिखे अनुपम खेर, एक्टर भी हुए कंफ्यूज


डेस्क: अरे ये क्या! 500 रुपये के नोट पर महात्मा गांधी नहीं ये तो अनुपम खेर की तस्वीर छपी है। ठीक ऐसा ही रिक्शन खुद अनुपम खेर का था, जब उन्होंने वायरल हो रहे जाली नोटों की झलक देखी। दरअसल ये मामला गुजरात के अहमदाबाद का है, जहां ये जाली नोट पकड़े गए हैं। इन नोटों पर महात्मा गांधी की जगह अभिनेता की तस्वीर छपी थ। 69 वर्षीय अभिनेता ने नकली नोटों की बरामदगी के बारे में एक रिपोर्ट का वीडियो भी साझा किया। 24 सितंबर को नवरंगपुरा पुलिस स्टेशन में सराफा व्यापारी मेहुल ठक्कर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके साथ ठगी हुई है, जिसमें उन्हें जाली नोट दिए गए हैं।

अब अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ये वीडियो साझा किया है। इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'लो जी कर लो बात! पांच सौ के नोट पर गांधी जी की फोटो की जगह मेरी फोटो? कुछ भी हो सकता है!' अनुपम खेर के इस पोस्ट को देखने के बाद कई लोग कंफ्यूज हुए। कई लोग इस सच समझ बैठे, वैसे बता दें, ये नोट पूरी तरह से फर्जी हैं। ठगी का शिकार हुए सराफा व्यापारी ने दावा किया कि उनके एक कर्मचारी से संदिग्धों ने 2,100 ग्राम सोने के सौदे के लिए संपर्क किया था, जिसकी कीमत 1.6 करोड़ रुपये थी। इन लोगों ने 1.3 करोड़ रुपये नकद दिए और अगले दिन बाकी 30 लाख रुपये देने का वादा किया। हालांकि सोना सौंपने के बाद वे गायब हो गए, जिससे व्यापारी को पता चला कि सभी नोट नकली थे।

नवरंगपुरा पुलिस स्टेशन के एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, ठक्कर से सबसे पहले ज्वैलरी शॉप मैनेजर प्रशांत पटेल ने संपर्क किया था, जिसके साथ उसका लंबे समय से कारोबारी रिश्ता रहा है। अधिकारी ने कहा,  'पटेल ने ठक्कर को बताया कि खरीदार तुरंत पूरी रकम ट्रांसफर नहीं कर सकता और इसके बदले में 1.3 करोड़ रुपये नकद देगा।' फिलहाल इस मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो संदिग्धों को ट्रैक किया जा रहा है। फिलहाल मामले से ज्यादा इसमें आए बॉलीवुड ट्विस्ट की चर्चा हो रही है। लोग अनुपम खेर का रिएक्शन देखने के बाद अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।
तारक मेहता की सोनू यानि पलक सिधवानी ने शो छोड़ने का फैसला, लगाया असित मोदी पर मेंटली टॉर्चर करने का आरोप, बोलीं- 'मुझे धमकी दी गई'




डेस्क : तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक बार फिर सुर्खियों में है। बीते दिनों शो कुछ कारणों से विवादों में बना हुआ है। शो में सोनू भिड़े के किरदार में नजर आने वाली पलक सिंधवानी ने 5 साल बाद शो छोड़ने का फैसला लिया है। इसी के साथ ही पलक ने निर्माता और उनकी टीम पर कुछ आरोप भी लगाए हैं।

इसकी शुरुआत तब हुई जब ये कहा जा रहा था कि मेकर्स उन्हें नोटिस भेजने वाले हैं क्योंकि उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट ब्रीच किया है। हालांकि अब कहानी कुछ और ही सामने आ रही है। पलक ने टेली टॉक को दिए एक इंटरव्यू में पलक ने तारक मेहता शो के मेकर्स पर मानसिक उत्पीड़न और उन्हें कई बार धमकी देने का आरोप लगाया है।

पलक ने कहा-"उन्होंने मुझे बहुत बार धमकाया है। वो अक्सर कहते थे कि शो छोड़ेगी तो अच्छा नहीं होगा।" पलक का कहना है कि मैंने जिन ब्रांड्स को एंडोर्स किया है मुझसे उनके डिटेल्स मांगे गए और ये पूछा गया कि मैंने इनसे कितना पैसा कमाया।

एक्ट्रेस ने आगे बताया कि जब उन्होंने 5 साल पहले शो साइन किया था तो मेकर्स उनके ब्रैंड्स का प्रचार करने और विज्ञापन करने को लेकर सहमत थे। यहां तक कि उनके ऑनस्क्रीन कई साथी भी प्रचार आदि करते हैं। पलक ने बताया कि 5 साल में मेकर्स ने कभी उन्हें कोई कॉन्ट्रेक्ट नहीं दिया लेकिन अगले ही पल 19 सितंबर को उनके पास अचानक से कॉन्ट्रेक्ट की कॉपी आ गई।

पलक ने बताया कि वो अंदर से टूट चुकी थीं और लगातार मेंटली टॉर्चर होने के बावजूद काम कर रही थीं जिसका असर उनकी सेहत पर भी पड़ रहा था। बता दें कि इन सभी आरोपों पर असित मोदी की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है। पहले ही कई अन्य स्टार्स उन पर आरोप लगा चुके हैं।
कौन है हनी सिंह की मिस्ट्री गर्ल? जिसके साथ IIFA 2024 हाथों में हाथ डाल दिए पोज, तलाक के बाद क्या फिर हुआ प्यार?


डेस्क : मशहूर रैपर यो यो हनी सिंह एक्स वाइफ शालिनी से तलाक के बाद से ही अपनी प्रोफेशनल से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अबू धाबी में चल रहे इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवार्ड्स (आईफा 2024) के दौरान हनी सिंह को मिस्ट्री गर्ल के साथ देखा गया, जिसके बाद से दोनों का ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। IIFA अवार्ड्स 2024 के ग्रीन कार्पेट पर रैपर हनी को अपनी लव लेडी के साथ हाथों में हाथ डाले पोज देते हुए देखा गया।

इस हनी सिंह की मिस्ट्री गर्ल के साथ तस्वीरें और वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं, जिससे नेटिजन्स हैरान है कि उनके साथ यह मिस्ट्री गर्ल कौन थी। रैपर पिछले कुछ समय से एक्ट्रेस और मॉडल हीरा सोहल को डेट कर रहे हैं, लेकिन अभी तक दोनों इस बारे में अपनी चुप्पी साधे हुए हैं। इसी बीच IIFA 2024 में हनी सिंह के साथ पहुंचीं मिस्ट्री गर्ल ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। इस इवेंट में दोनों पैपराजी के सामने साथ में पोज देते हुए वहां सभी को हैरानी में डाल दिया है।

IIFA 2024 में हाथ में हाथ डालकर मिस्ट्री गर्ल संग पैपराजी के सामने हनी सिंह को खूब मस्ती करते हुए देखा गया, जिसके बाद से लोग ये इस मिस्ट्री गर्ल के बारे में जानने के लिए बेताब हो रहे हैं। बता दें कि यो यो हनी सिंह संग दिख रही ये लकड़ी Ikrame Bziani हैं जो सिर्फ उनके साथ इस इवेंट में पहुंची थीं। दोनों के बीच कोई लव केमिस्ट्री नहीं है।

हनी सिंह की शादी पहले शालिनी तलवार से हुई थी, लेकिन शादी के 11 साल बाद 2022 में दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद गायक ने अभिनेत्री टीना थडानी को डेट किया, लेकिन वह रिश्ता भी ज्यादा दिन नहीं चला और 2023 की पहली तिमाही में दोनों अलग हो गए।
IIFA 2024: शाहरुख खान ने जीता बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, विनिंग स्पीच में शाह रुख ने कही इमोशनल बात


डेस्क : सितारों से सजी आईफा अवॉर्ड्स की शाम में इस बार काफी कुछ खास देखने को मिला। लेजेंड्री एक्ट्रेस रेखा ने अपने अपने मनमोहक डांस  दर्शकों का दिल जीता, तो शाह रुख खान अपनी कमाल की होस्टिंग स्टाइल से एक बार फिर लोगों के चेहरे पर स्माइल लेकर आ पाने में कामयाब रहे।


किंग खान ने लंबे समय बाद आईफा अवॉर्ड्स की होस्टिंग की है। उन्होंने न सिर्फ इस समारोह में अपनी होस्टिंग से चार चांद लगा दिए, बल्कि 'जवान' फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी अपने नाम किया। इस अवॉर्ड को जीतने के बाद किंग खान ने इमोशनल होकर कहा कि जवान फिल्म उनके लिए बहुत खास है। उन्होंने बताया कि जब तक यह फिल्म अंडर डेवलप्मेंट में थी, तब तक उन्होंने और उनके परिवार ने कुछ टफ टाइम को भी फेस किया, लेकिन उसी फिल्म के लिए इस अवॉर्ड ने सारी चिंता दूर कर दी है।

शाहरुख ने कहा कि उन्हें वापस इस स्टेज पर आकर खुशी महसूस हो रही है। जवान फिल्म की मेकिंग के टाइम उनकी जिंदगी में थोड़ी उथल पुथल थी। इस अवॉर्ड को पाकर वह बेहद खश हैं।

किंग खान ने कहा, ''मुझे अवॉर्ड्स पसंद हैं...मैं दिल से यहां वापस आया हूं और इस साल को इस पॉजिटिव नोट पर खत्म करने को लेकर खुश हूं। हम सभी प्रोफेशनल्स हैं और अपना-अपना काम कर रहे हैं, लेकिन मैं जवान फिल्म के पीछे काम करने वाली टीम को दिल से धन्यवाद देना चाहूंगा, जिन्होंने इस फिल्म को सक्सेसफुल बनाने के लिए 2-3 साल तक खूब मेहनत की।''


इसी के साथ शाह रुख ने गौरी का भी धन्यवाद किया, जो कि जवान फिल्म की प्रोड्यूसर हैं। किंग खान ने मजाकिया अंदाज में कहा, ''वह (गौरी) इकलौती बीवी होंगी, जो पति पर पति से ज्यादा पैसा खर्च करती हूं। मैं इस धैर्य, गुडविल और विनम्रता के लिए उनका शुक्रगुजार हूं।''