जदयू कार्यालय मे मनाई गई बापू और शास्त्री की जयंती, नेताओं ने दोनो की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया नमन
औरंगाबाद : जदयू जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती मनाई गई। इस अवसर पर पार्टी नेताओं द्वारा उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्वों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने का दृढ़ता पूर्वक संकल्प लिया गया।
आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि बापू के सिद्धांतों को सही अर्थों में धरातल पर उतारने के लिए सर्वमान्य नेता नितीश कुमार के प्रखर नेत्तृत्व एवं मार्गदर्शन में निरंतर सक्रिय है।
वहीं, जदयू जिला के मुख्य प्रवक्ता राजीव कुमार सिंह उर्फ राजा बाबू ने कहा कि बापू के दृष्टि में सामाजिक पाप सदृश मद्यपान, अश्पृश्यता, दहेज प्रथा, बाल-विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन के लिए जदयू पूर्णतः प्रतिबद्ध है।
इस कार्यक्रम में पार्टी के जिला उपाध्यक्ष पप्पू ज्वाला सिंह ,जिला उपाध्यक्ष ओकरनाथ सिंह, जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र चंद्रवंशी, जिला महासचिव मुनेश कुमार सिंह, जिला महासचिव संजय राणा सिंह, जिला जदयू कोषाध्यक्ष उदय सिंह, प्रखंड अध्यक्ष औरंगाबाद राकेश कुमार सिंह, प्रखंड अध्यक्ष देव बृजेश सिंह, जिला महासचिव रितेश कुमार सिंह, नगर अध्यक्ष औरंगाबाद मुजफ्फर कादरी समेत अन्य नेताओं ने उपस्थित थे।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Oct 03 2024, 18:34