दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल का नया घर मिला, अशोक मित्तल के घर में रहेंगे पूर्व सीएम
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नया ठिकाना मिल गया है. कल यानी शुक्रवार को वो सीएम आवास खाली करेंगे. वह आम आदमी पार्टी के सांसद अशोक मित्तल के घर में रहेंगे. अशोक मित्तल का घर नई दिल्ली विधानसभा में है. सूत्रों के मुताबिक केजरीवाल अगले एक से दो दिन में अपने नए घर में शिफ्ट हो जाएंगे.
आम आदमी पार्टी के नेताओं, पार्षदों, विधायकों और सांसदों ने केजरीवाल को अपना घर देने की पेशकश की थी. पूरी दिल्ली से जनता ने पूर्व सीएम को अपना घर देने की पेशकश की थी. 17 सितंबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपना सरकारी आवास और सभी सुविधाएं छोड़ने का ऐलान कर दिया था.
CM बनने के 10 साल बाद भी दिल्ली में अपना घर नहीं’
दिल्ली के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद ही केजरीवाल ने नए घर की तलाश तेज कर दी थी. आम आदमी पार्टी की तरफ से कहा गया था कि पितृ पक्ष के खत्म होने और नवरात्र शुरू होने के बाद केजरीवाल वाल सीएम आवास छोड़ देंगे. वहीं, पिछले दिनों जंतर मंतर पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा था कि सीएम बनने के 10 साल बाद भी उनके पास दिल्ली में अपना कोई घर नहीं है. इन 10 साल में मैंने आपके प्यार और आशीर्वाद के अलावा कुछ नहीं कमाया है
17 सितंबर को केजरीवाल ने दिया था CM पद से इस्तीफा
आम आदमी पार्टी (AAP) ने पत्र लिखकर केंद्र सरकार से उन्हें सरकारी आवास अलॉट करने की मांग की थी लेकिन इसको लेकर सरकार की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला. केजरीवाल 2015 से सिविल लाइंस के फ्लैगस्टाफ रोड स्थित आवास में रह रहे थे, जब वह दूसरी बार प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आए थे. इस्तीफा देने से दो दिन पहले केजरीवाल ने कहा था कि दो दिन बाद सीएम पद से इस्तीफा दे दूंगा. सीएम की कुर्सी पर तब तक नहीं बैठूंगा, जब तक दिल्ली की जनता दोबारा चुनकर ईमानदारी का सर्टिफिकेट नहीं दे देती.










Oct 03 2024, 11:06
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
33.9k