याद किए गए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, दी श्रद्धांजलि!
प्रमोद दास

गुमला। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर गाँधी पार्क में उनकी आदमकद प्रतिमा पर पर माल्यार्पण कर अधिकारियो ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी, पुलिस अधीक्षक शंभू कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त दिलेश्वर महत्तो, अपर समाहर्ता, एसडीओ डीसीएलआर नजारत उप समाहर्ता, शिक्षा अधीक्षक, खेल पदाधिकारी, पंचायती राज पदाधिकारी सहित अन्य कई पदाधिकारियों ने इस दौरान बापू के आदर्शों पर चलने की लोगों से अपील की।
इस मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने गांधी जी के जीवन और कार्यों का स्मरण करते हुए उनके आदर्शों और सिद्धांतों को याद किया, जिनका आज भी समाज पर गहरा प्रभाव है। इस आयोजन में गांधी जी के योगदान और उनके द्वारा समाज में फैलाई गई शांति, सत्य, और अहिंसा की शिक्षा को पुनः उजागर किया।


 
						







 
   
   गुमला। आदिवासियों की जमीन पर कब्जा करने के खिलाफ आदिवासी समाज आक्रोशित है और उसने इसके खिलाफ आक्रोश रैली का आयोजन कर चेतावनी दी है कि अगर उनकी जमीन से कब्जा नहीं हटाया जाता है और प्रशासन इसपर कोई करवाई नहीं करता है तो इसके खिलाफ आन्दोलन तेज किया जाएगा। दरअसल मामला यह है कि सोसो भलदम चट्टी में चर्च की जमीन पर मंदिर निर्माण कराया गया है। ऐसा इसका कहना है और इसको मुक्त कराने के लिए इन्होंने प्रशासन को पहले ही लिखा है लेकिन मामले में कोई करवाई नहीं होने से आदिवासी समाज में आक्रोश है। अपनी जमीन से कब्जा हटाने की मांग को लेकर निकाले गए आक्रोश रैली में शामिल सैकड़ों की संख्या में पहुंचे आदिवासी समुदाय के लोगों ने रैली निकालकर और सभा के माध्यम इसका विरोध जताया है। इस विरोध रैली में जेएमएम विधायक भूषण तिर्की, अमित एक्का सहित कई वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त कर आक्रोश व्यक्त किया। गुमला के कचहरी परिसर में आयोजित इस रैली में वक्ताओं ने कड़े शब्दों में इसका विरोध करते हुए चेतावनी दी है कि उनके जमीन से कब्जा नहीं हटाया गया तो इसके खिलाफ आन्दोलन तेज किया जाएगा !
गुमला। आदिवासियों की जमीन पर कब्जा करने के खिलाफ आदिवासी समाज आक्रोशित है और उसने इसके खिलाफ आक्रोश रैली का आयोजन कर चेतावनी दी है कि अगर उनकी जमीन से कब्जा नहीं हटाया जाता है और प्रशासन इसपर कोई करवाई नहीं करता है तो इसके खिलाफ आन्दोलन तेज किया जाएगा। दरअसल मामला यह है कि सोसो भलदम चट्टी में चर्च की जमीन पर मंदिर निर्माण कराया गया है। ऐसा इसका कहना है और इसको मुक्त कराने के लिए इन्होंने प्रशासन को पहले ही लिखा है लेकिन मामले में कोई करवाई नहीं होने से आदिवासी समाज में आक्रोश है। अपनी जमीन से कब्जा हटाने की मांग को लेकर निकाले गए आक्रोश रैली में शामिल सैकड़ों की संख्या में पहुंचे आदिवासी समुदाय के लोगों ने रैली निकालकर और सभा के माध्यम इसका विरोध जताया है। इस विरोध रैली में जेएमएम विधायक भूषण तिर्की, अमित एक्का सहित कई वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त कर आक्रोश व्यक्त किया। गुमला के कचहरी परिसर में आयोजित इस रैली में वक्ताओं ने कड़े शब्दों में इसका विरोध करते हुए चेतावनी दी है कि उनके जमीन से कब्जा नहीं हटाया गया तो इसके खिलाफ आन्दोलन तेज किया जाएगा !
   
 
 
   
   
 
 
   
   
  
Oct 02 2024, 15:57
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
28.4k