*पुलिस से दूर क्यों अरबाज़,फुरकान और अंकित,आखिर पुलिस क्यों है सुस्त,एक एक लाख के है इनामी बदमाश*
![]()
सुल्तानपुर,सर्राफा डकैती कांड का खुलासा होने के बाद आखिर पुलिस टीमें क्यों सुस्त पड़ गई हैं। ये वजह है कि वारदात में शामिल नामजद डकैत को अब तक पकड़ नहीं सकी पुलिस। जबकि इन बदमाशों पर एक-एक लाख का इनाम घोषित है। उधर,मंगेश एनकाउंटर की मजिस्ट्रेटी जांच में भी अभी तक कोई साक्ष्य देने नहीं पहुंचा, जिसके लिए 20 सितंबर अंतिम तिथि नियत थी। लेकिन अब तो नई आई एसडीएम अधिकारी को मिली अब मजिस्ट्रेटी जांच की जिम्मेदारी।शहर के ठठेरी बाजार में बीते 28 अगस्त को दिन दहाड़े दोपहर भरत जी सोनी की सर्राफा दुकान में डकैती पड़ी थी। पुलिस ने सोना बरामद करके वारदात का खुलासा कर दिया था। तीन सिंतबर को वारदात में शामिल सचिन,त्रिभुवन और पुष्पेंद्र मुठभेड़ में पकड़े गए थे। जबकि पांच सितंबर को मंगेश यादव मिश्रपुर पुरैना के पास एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड़ में मारा गया था। सितंबर 11 को विनय शुक्ला,विवेक सिंह,अरविंद यादव और दुर्गेश सिंह को जेल भेजा गया था। तो वही 20 अगस्त को कानपुर में अनुज प्रताप सिंह को एसटीएफ और पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया था। डकैती का मास्टरमाइंड विपिन सिंह 29 अगस्त को ही दूसरे मामले में जमानत उठाकर रायबरेली जेल चला गया था।
डकैती की वारदात में 15 बदमाश शामिल थे,जिनमें से अरबाज,फुरकान, अंकित यादव और अरबाज का एक साथी की गिरफ्तारी अभी बाकी है। इन सभी पर भी एक-एक लाख का इनाम घोषित है। 11 सितंबर को खुलासा करने के बाद पुलिस टीमें सुस्त हो गईं,जिसकी परिणाम रहा कि ये बदमाश अभी भी घूम रहे हैं। वही अभी तक पुलिस की माने तो गणेश विसर्जन व बारावफात में व्यस्तता रही। पुलिस जल्द ही भागे हुए डकैतों को पकड़ लेने का दावा कर रही है। लेकिन आखिर क्यों पुलिस नाकाम साबित हो रही,आखिर क्या है मजबूरी और क्यों....

शहर के ठठेरी बाजार में बीते 28 अगस्त को दिन दहाड़े दोपहर भरत जी सोनी की सर्राफा दुकान में डकैती पड़ी थी। पुलिस ने सोना बरामद करके वारदात का खुलासा कर दिया था। तीन सिंतबर को वारदात में शामिल सचिन,त्रिभुवन और पुष्पेंद्र मुठभेड़ में पकड़े गए थे। जबकि पांच सितंबर को मंगेश यादव मिश्रपुर पुरैना के पास एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड़ में मारा गया था। सितंबर 11 को विनय शुक्ला,विवेक सिंह,अरविंद यादव और दुर्गेश सिंह को जेल भेजा गया था। तो वही 20 अगस्त को कानपुर में अनुज प्रताप सिंह को एसटीएफ और पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया था। डकैती का मास्टरमाइंड विपिन सिंह 29 अगस्त को ही दूसरे मामले में जमानत उठाकर रायबरेली जेल चला गया था।
डकैती की वारदात में 15 बदमाश शामिल थे,जिनमें से अरबाज,फुरकान, अंकित यादव और अरबाज का एक साथी की गिरफ्तारी अभी बाकी है। इन सभी पर भी एक-एक लाख का इनाम घोषित है। 11 सितंबर को खुलासा करने के बाद पुलिस टीमें सुस्त हो गईं,जिसकी परिणाम रहा कि ये बदमाश अभी भी घूम रहे हैं। वही अभी तक पुलिस की माने तो गणेश विसर्जन व बारावफात में व्यस्तता रही। पुलिस जल्द ही भागे हुए डकैतों को पकड़ लेने का दावा कर रही है। लेकिन आखिर क्यों पुलिस नाकाम साबित हो रही,आखिर क्या है मजबूरी और क्यों....

सुल्तानपुर-स्कूली छात्रों द्वारा पूर्वांचल एक्सप्रेस वे जाम कर प्रदर्शन करने का मामला। प्रिंसिपल ने 19 छात्र को कालेज से 15 दिनों के लिए किया निष्कासित।छात्र की मौत के बाद उग्र हुए थे स्कूली छात्र।पहले बस में तोड़फोड़ कर ड्राइवर को जमकर था पीटा।फिर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर जाम लगाकर करने लगे थे प्रदर्शन।
पुलिस द्वारा हटाए जाने पर छात्रों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर किया था पथराव। निष्कासित करने के बाद प्रिंसिपल ने डीआईओएस और एसडीएम तथा सीओ को भेजी प्रतिलिपि।24 सितंबर छात्र की मौत के बाद छात्रों ने किया था प्रदर्शन।
दोस्तपुर थानाक्षेत्र के कामतागंज स्थित श्रीराम देव सिंह इंटर कालेज का मामला।
सुल्तानपुर-मंजुल मयंक बनीं एसडीएम लंभुआ। चौक घंटाघर डकैती कांड में सामिल मंगेश यादव इनकाउंटर की मजिस्ट्रेटी जांच कर रही एसडीएम लंभुआ विदुषी सिंह हटीं। मंजुल मयंक बनाई गई लंभुआ की नई उप जिलाधिकारी।
एसडीएम लंभुआ विदुषी सिंह को उसी तहसील क्षेत्र में बनाया गया न्यायिक मजिस्ट्रेट। डीएम कृतिका ज्योत्सना ने किया तबादला।
यूपी के सुल्तानपुर जिला अस्पताल में उसे समय हड़कंप मच गया जब आनंद फलन में सीआरपीएफ कैंप त्रिशुंडी अमेठी का एक ड्यूटी पर तैनात जवान पहुंचा। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दरअसल मामला अमेठी जिले से जुड़ा हुआ है,जिले के रामगंज थाना क्षेत्र स्थित त्रिसुंडी में बने सीआरपीएफ कैम्प में ड्यूटी पर तैनात जवान ने देर शाम सरकारी रायफल से गोली मारकर सुसाइड कर लिया है। आनन-फानन में साथी जवान और सीआरपीएफ के अधिकारी घायल जवान को लेकर सुल्तानपुर के मेडिकल कॉलेज पहुंचे। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद जवानों ने तीमारदारों और स्टाफ से अभद्रता शुरू कर दी। वह किसी को इमरजेंसी में नहीं जाने दे रहे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जांच की जा रही है। असम प्रांत का रहने वाला सुशांत कुमार शील अमेठी के रामगंज थाना क्षेत्र के त्रिसुंडी में बने सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर में तैनात था। रोज की तरह वो ड्यूटी पर रहता। लेकिन आज देर शाम उसने ड्यूटी पॉइंट अपनी सर्विस रायफल से खुद को गोली मार ली, जिससे उसके सिर का ऊपरी हिस्सा उड़ गया। वहीं गोली की आवाज पर सुशांत के साथी दौड़ पड़े। फिर घटना की सूचना सीआरपीएफ के उच्च अधिकारियों को दी गई। उसे सीआरपीएफ के ट्रक से 20 किमी दूर सुल्तानपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज लाया गया। डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत से बौखलाए सीआरपीएफ जवानों ने तीमारदारों और मीडिया कर्मियों से अभद्रता की। अस्पताल कैम्पस छावनी में तब्दील हो गया। सीआरपीएफ के जवान किसी को भी इमरजेंसी में जाने की अनुमति नहीं दे रहे थे। इस बीच हॉस्पिटल प्रशासन ने कोतवाली पुलिस को मामले की जानकारी दी, जहां कोतवाली पुलिस ने डेड बॉडी को कस्टडी में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सीएमएस राजकीय मेडिकल कॉलेज एसके गोयल ने बताया जवान मूल रूप से असम का रहने वाला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
सुल्तानपुर में आज भोर में पुलिस और तीन बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई इस मुठभेड़ में तीनों बदमाश के पैर में गोली लग गई। फिलहाल घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है।
सुलतानपुर-स्थानीय गनपत सहाय पी.जी. कॉलेज सुल्तानपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना की समस्त इकाइयों द्वारा भारत सरकार द्वारा निर्देशित स्वच्छता कार्यक्रम एंव रक्तदान महादान कार्यक्रम के अंतर्गत आदरणीय प्रबंधक डॉ.ओम प्रकाश पाण्डेय 'बजरंगी' जी के मार्गदर्शन में एक स्वच्छता रैली निकली गई।यात्रा महिला परिसर सीताकुंड से होते हुए दीवानी चौराहा,तिकोनिया पार्क,डी. एम. ऑफिस,एस.पी.ऑफिस, डाकखाना चौराहा,चौक घंटा घर , बस स्टेशन होते हुए महाविद्यालय परिसर में समाप्त हुई।
इस स्वच्छता रैली के दौरान स्वयं सेवकों एवंसेविकाओं ने स्वच्छता एंव प्लास्टिक उन्मूलन के प्रति लोगो को जागरूक किया एंव जिला चिकित्सालय सुल्तानपुर में साफ सफाई की।
स्वयंसेवकों द्वारा ब्लड बैंक में जाकर रक्तदान किया जिसमें वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ.आलोक तिवारी के साथ स्वयंसेवक अंबुज तिवारी, कार्तिकेय साहू,योगेश कुमार, शुक्ला राजा निषाद,हरिओम सिंह, आकांक्षा पांडे आदि ने रक्तदान किया इस मौक़े पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रमाधिकारी डॉ.विनय कुमार मिश्रा,डॉ.दीपा सिंह, डॉ.शाहनवाज आलम, डॉ.विष्णु शंकर अग्रहरि के साथ डॉ उर्मिला मिश्रा की उपस्थित रही।

लालजी, सुल्तानपुर। कादीपुर कस्बे से चार माह पूर्व जून में शादी का झांसा देकर सलमान नाम का युवक एक युवती को भगा ले गया था। उसने युवती को मुम्बई में ले जाकर अवैध संबंध बनाए। बीते माह वह वापस लौटा तो युवती ने शादी का दबाव बनाया। जिस पर उसने साथियों के साथ मिलकर शारीरिक संबंध बनाने के बाद उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद युवती का शव गोसाईगंज इलाके में फेंक कर फरार हो गए थे। इस घटना के मुख्य आरोपी समेत तीन फरार आरोपितों को मंगलवार को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया है। तीनों गोली लगने से घायल हैं।
सुल्तानपुर में आज भोर में पुलिस और तीन बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई, इस मुठभेड़ में तीनों बदमाश के पैर में गोली लग गई। फिलहाल घायल बदमाशों को गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है।
दरअसल बीते 20 सितंबर को गोसाईगंज थाना क्षेत्र के वैदहा गांव के पास शारदा सहायक नहर के किनारे झाड़ियों में अज्ञात युवती का हाथ पैर बंधा शव मिला था। बाद में जब युवती की शिनाख्त हुई तो पता लगा कि ये युवती कादीपुर थानाक्षेत्र की रहने वाली है और बीते जून माह में इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज थी।
पुलिस की माने तो इसका सलमान नाम के युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था और उसी के साथ ये मुंबई भाग गई थी। वापस लौटने पर उसने अपना बयान भी दर्ज करवाया था। इसी के बाद से ही युवती सलमान पर लगातार शादी करने का दबाव बना रही थी और मना करने पर जेल भेजने की धमकी दे रही थी। लिहाजा सलमान ने उसे रास्ते से हटाने का प्लान बना लिया और बीते 20 सितंबर को अपने साथियों शहंशाह, सरवर और जावेद के साथ मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और शव झाड़ियों में फेंक दिया था।
वहीं शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो शहंशाह को गिरफ्तार कर लिया और उसी के बाद उसने अन्य आरोपियों की तलाश शुरू की। पता चला कि ये तीनों अखंड नगर थानाक्षेत्र में हैं लिहाजा पुलिस ने पकड़ना चाहा तो इन सभी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। वहीं पुलिस की जवाबी कार्यवाही में सलमान, जावेद और सरवर के पैर में गोली लगी। बहरहाल घायलावस्था में सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है साथ ही पुलिस विधिक कार्यवाही में जुट गई है।
Oct 02 2024, 14:22
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
86.0k