*दुर्गा पूजा महोत्सव को सकुशल संपन्न करने के लिए उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति लखनऊ जनपद सुलतानपुर की बैठक हुई संपन्न*
सुल्तानपुर-समिति के कार्यालय चोपड़ा गली में उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति लखनऊ जनपद सुलतानपुर की बैठक मण्डल सचिव अयोध्या मंडल/जिला सचिव / जेल विजिटर अमर बहादुर सिंह के नेतृत्व में व जिला उपाध्यक्ष अलीमुद्दीन की अध्यक्षता में संपन्न हुई। दुर्गा पूजा महोत्सव एवं प्रतिमा विसर्जन यात्रा सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से समिति पदाधिकारीयों के साथ बैठक करते हुए नवीन वर्ष का सदस्यता शुल्क परिचय पत्र नवीनीकरण आदि को समय से पूरा करने पर बल दिया गया। जिला सचिव अमर बहादुर सिंह ने बताया कि शाहगंज स्थित कैंप कार्यालय का उद्घाटन नवमी अर्थात 11 अक्टूबर 2024 शाम 5:00 बजे होने के उपरांत सभी पदाधिकारीयों को सेक्टर व विशेष संवेदनशील जगहों पर ड्यूटी लगाई जाएगी सभी पूर्ण उत्तरदायित्व के साथ काम करने का प्रयास करें। पुलिस प्रशासन के साथ समिति के सभी पदाधिकारी गण एवं सदस्य गण मुस्तादी के साथ अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करें। जिससे दुर्गा पूजा महोत्सव एवं प्रतिमा विसर्जन यात्रा सकुशल संपन्न होने में समिति की अतुलनीय सहयोग रहे। समिति के अन्य पदाधिकारियों ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किया है। बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला उपाध्यक्ष अलीमुद्दीन ने बताया गया कि समिति विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करेगी और हर बार की तरह इस बार भी नंबर वन रहेगी। महिला संयोजिका पवित्र शर्मा ने बताया कि महिला पदाधिकारियों के साथ दुर्गा पूजा महोत्सव में बैठक में उपस्थित मातृशक्ति भीअपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करते हुए दर्शनार्थियों को सुरक्षा का एहसास कराएंगी यह बात सभी मातृ शक्तियों ने एकमत होकर कहा। इस मौके पर गोपालचंद अग्रहरि, एम आर रूद्रवंशी, प्रविंद्र भोलटिया, आशीष तिवारी, डॉ संतोष पाठक, राहुल सेठ, मनीष अग्रहरि, विनय सेन, राकेश शर्मा, अशोक पांडे, अशोक सिंह, जिया उल हक, राजकुमार, पूनम अग्रहरि, ममता शर्मा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शफीक, मोहम्मद ईस्माइल, मोहम्मद एम ए अलगौरी, संजय कुमार, अब्बास हैदर, आसिफ अंसारी गीता देवी गीत अग्रवाल प्रदीप श्रीवास्तव आदि पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे
Oct 01 2024, 22:04
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
105.9k