एनडीए के साथ झारखंड में सभी 81 सीटों पर जदयू लड़ेगी चुनाव, झारखंड में NDA की सरकार बनाना हमारा लक्ष्य - श्याम रजक
रिपोर्टर जयंत कुमार
रांची : झारखंड में जदयू अपने कुनबे को मजबूत करने का लगातार प्रयास कर रही है। इसी क्रम में आज झारखण्ड दौरे पर रांची पहुंचे जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने रांची में एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि एनडीए एक परिवार है एक घर की तरह है ,घर में मौजूद कमरों की गिनती नही होती है,बल्कि एक घर के रूप में पहचान होती है।
एनडीए के सभी दल एक साथ मजबूती से चुनाव के लिए तैयार है , एनडीए में सीटों के बंटवारे के सवाल पर की जदयू कितने सीटो पर दावेदारी करेगी। इस सवाल पर श्याम रजक ने साफ तौर पर जवाब देने से बचते नजर आए।
उन्होंने कहा कि हम एनडीए के साथ हैं और 81 विधानसभा सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ेंगे। जदयू सभी 81 सीटों पर एनडीए के प्रत्याशियों को जीत दिलाने का काम करेगी। हम लोग एक हैं हमारा मकसद एनडीए की सरकार बनाना है।
राजद छोड़ जदयू में आए श्याम रजक से एक सवाल पूछा गया की शतरंज की कौन सी चालक समझ नहीं पाए की राजद छोड़ जदयू में आए। इस पर श्याम रजक ने कहा आज के समय में शासन ...नेता , नीति और नीयत से चलती है। लाल यादव के समय में और वर्तमान समय में राजद में काफी बदलाव आए हैं। अब पहले जैसा नियत और नीति नहीं रहा राजद में। ना कोई स्वच्छ छवि के नेता है, औऱ न नीति ही ठीक न है और नियत तो सबके सामने है।
Sep 30 2024, 18:33