पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्या गांव में फैला दहशत का माहौल ।
जहा एक तरफ सूबे की योगी सरकार अपराधियों और अपराधों पर लगाम लगाने का भरपूर प्रयास कर रही है । तो वहीँ दूसरी तरफ अपराधी अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आ रहे हैं और लगातार प्रदेश में दुस्साहिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं . बता दें कि आज़मगढ़ में मनबढ़ बदमाशों ने घर के बाहर बरामदे में लेटे हुए एक पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्या कर दी . इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है ।घर और पास –पड़ोस के लोग चुनावी रंजिश में पूर्व प्रधान की गोली मारे जाने की आशंका जताने लगे . ये घटना अहरौला थाना क्षेत्र के आलमपुर गाँव में उस वक़्त घटी जब पूर्व प्रधान श्री राम चौहान अपने घर के बाहर बरामदे में लेटे हुए थे तभी अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोली मारकर उनकी हत्या कर दी और मौके से फ़रार हो गए .घटना की सूचना पाकर मौके पर स्थानीय पुलिस के साथ एसपी ग्रामीण चिराग जैन भी पहुंचे .मौके पर फोरेंसिक टीम भी पहुंचकर साक्ष्य संकलन में जुट गयी है . पूर्व प्रधान के बगल में लेटे हुए एक द्वियांग सतिराम ने बताया कि रात में हमलावर कब आये , कब ह्त्या कर फरार हो गए इसकी उन्हें भनक तक न लगी . जानकारी के मुताबिक़ पूर्व प्रधान की पत्नी अपने दूसरे घर पर सोयी हुई थीं . सुबह होने पर उन्हें घटना के विषय में जानकारी हुई कि उनके पति की गोली मार कर हत्या कर दी गई है . इसके बाद लोगों की भीड़ जुट गयी और लोगों ने पुलिस को सूचना दी . सूचना पाकर मौके पर अहरौला थाने की पुलिस पहुंची और पुलिस जांच में जुट गयी है . एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने घटना के विषय में बताते हुए कहाकि पुलिस जांच में जुटी है इस हत्याकांड की क्या वजह हो सकती है अभी इसका कुछ खुलासा नहीं हो पा रहा है . उन्होंने कहा कि अपराधी बचेंगे नही जल्द सलाखों के पीछे होगे ।
Sep 30 2024, 10:01