मुख्य मार्ग पर हुआ जलजमाव, ग्रामीणों ने पानी में खड़ा होकर किया प्रदर्शन
आजमगढ़ जिले के बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र अतरौलिया विकासखंड के पेड़रा ग्रामसभा के दादर गांव में हल्की सी बरसात होते ही मुख्य मार्ग पर पूरी तरह से जलजमाव हो गया। ग्रामीणों को घुटने के बराबर पानी से होकर आना जाना पड़ रहा है। ऐसे में ग्रामीण पूरी तरह से परेशान है। जिससे नाराज ग्रामीणों ने शनिवार को मुख्य मार्ग पर पानी में खड़ा होकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने मांग किया कि गांव में जल्द से जल्द मार्ग का निर्माण कराया जाए। स्थानीय ग्रामीण बृजभान राजभर ने बताया कि गांव में आने जाने के लिए कोई उचित मार्ग नहीं है। एक खड़ंजा लगवाया गया था जो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है। स्थानीय ग्रामीण प्रदीप राजभर ने बताया कि इस संबंध में हम लोगों ने मंत्री ओमप्रकाश राजभर, विधायक डॉ. संग्राम यादव समेत ब्लॉक प्रमुख, महाप्रधान और ग्राम प्रधान सभी से शिकायत की लेकिन हमारी कोई सुनवाई नहीं हुई। जिससे हम लोगों को आज यह कदम उठाना पड़ रहा है। यदि जल्द ही मार्ग का निर्माण कार्य नहीं कराया गया तो हम लोग ब्लॉक मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। स्थानीय ग्रामीण राहुल राजभर ने बताया कि हम लोगों को घुटने के बराबर पानी से होकर आना जाना पड़ रहा है। बड़े बुजुर्ग सभी लोग पानी से होकर जा रहे हैं। कई बार बुजुर्ग गिर जाते हैं जिनको चोट भी लग जाती है। स्थानीय ग्रामीण आरती देवी और सोनी देवी ने कहा कि इस बार यदि हम लोगों का मार्ग नहीं बनवाया गया तो हम लोग आगामी चुनाव में वोट नहीं डालने जाएंगे। इस दौरान मुख्य रूप से पुष्पा देवी, बलवंत राजभर, सिंगारी देवी, चन्द्रावती, चन्द्रदेव राजभर, किशनलाल, विकास राजभर, शिवम राजभर, मंगरु, लालचंद राजभर, सौरभ राजभर, ओमप्रकाश राजभर समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
Sep 28 2024, 19:07
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
39.9k