ईयरबड्स के नुकसान दायक प्रभाव: जानें कैसे बचें और सुरक्षित रखें अपने कान!
ईयरबड्स आजकल सभी लोगो के पास दिखना आम हो गया है. इन्हें केवल यंगस्टर्स ही नहीं घर बड़े भी जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं. लंबी वायर से छुटकारा दिलाने वाले वायरलेस ईयरबड्स काफी स्टाइलिश और यूजफुल लगते हैं. लेकिन अगर हम इसके साइड इफेक्ट्स पर नजर डालें तो ये काफी नुकसानदायक साबित हो सकते हैं. बीते दिनों एक यूजर ने वायरलेस ईयरबड्स के फटने का मामला एक्स प्लेटफॉर्म पर शेयर भी किया है. जिसमें सैमसंग के Galaxy Buds FE ईयरबड्स उसके कान में फट गए.
बहरहाल इस मामले पर कंपनी, यूजर और कम्युनिटी फोरम सभी में सवाल-जवाब का प्रोसेस जारी है. यहां समझें कि ईयरबड्स का सही इस्तेमाल कैसे होता है, कितनी वॉल्यूम, डेसिबिलिटी और कितने देर ईयरबड्स लगाने पर नुकसान के चांस कम हो सकते हैं.
ईयरबड्स इस्तेमाल करने का सही तरीका?
अगर देखा जाए तो नॉर्मली, 85 डेसिबल से ज्यादा आवाज किसी के भी कानों के लिए नुकसानदायक मानी जाती है. वहीं एक बार में 60 मिनट से ज्यादा देर ईयरबड्स का कानों में लगे रहना आपको नुकसान पहुंचा सकता है.
अब सवाल आता है कि ईयरबड्स का वॉल्यूम कितना रखें? एक बात का ध्यान रखें कि आपको ईयरबड्स की आवाज कम ही रखना चाहिए. लगातार ईयरबड्स का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए, यूज करते टाइम बीच-बीच में ब्रेक लेते रहना चाहिए.
नुकसान और बचाव
हमेशा सही साइज के ईयरबड्स सलेक्ट करें, ईयरबड्स को टाइम-टू -टाइम क्लीन करें. इससे इंफेक्शन से बचा जा सकता है.
ज्यादा शोर वाली जगहों पर ईयरबड्स यूज ना करें दरअसल ऐसे एरिया में आपको, ईयरबड्स का वॉल्यूम बढ़ानी पड़ती है, जिसकी वजह से आपके कानों को ज्यादा नुकसान हो सकता है.
ईयरबड्स को एक दिन में जितना कम समय के लिए यूज करेंगे वो ज्यादा अच्छा रहेगा अगर आप अपने जिम में या चलते-फिरते, घर या बाहर कोई काम करते टाइम यूज करने से कानों को ही नहीं और भी कई नुकसान हो सकते हैं.
Sep 27 2024, 21:22