मुंबई की हाजी अली दरगाह को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने शुरू की जांच
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में अक्सर धमकी भरे मेल, फोन और खत आते रहते हैं. इस बार एक और धमकी भरा फोन आया, जिसमें सुप्रसिद्ध हाजी अली दरगाह को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. फोन करने वाले ने दरगाह ट्रस्ट के ऑफिस में कॉल किया, जिसमें उसने धमकी देते हुए कहा कि हाजी अली दरगाह में बम रखा गया है.
दरगाह को तुरंत गिरा दो. जानकारी के मुताबिक, ये धमकी भरा कॉल एक दिन पहले यानि कि बुधवार की शाम करीब पांच बजे आया था. ट्रस्ट वालों ने तुरंत इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस थाने को दी, जिसके बाद पुलिस और बम स्क्वायड टीम ने मौके पर पहुंचकर कर जांच-पड़ताल की.
गुरुवार को मुंबई पुलिस की तरफ से जारी किए गए बयान में बताया गया कि हाजी अली दरगाह ट्रस्ट के ऑफिस में बीते बुधवार की शाम करीब 5 बजे एक कॉल आया, जिसमें मुंबई के वर्ली इलाके में स्थित हाजी अली दरगाह को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. कॉल करने वाले ने खुद को पवन बताया और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया.
साथ ही दरगाह के बारे में विवादित बयान दिया. हाजी अली दरगाह के प्रशासनिक अधिकारी ने इसकी शिकायत नजदीकी पुलिस स्टेशन में की. पुलिस स्टेशन अधिकारी और बम स्क्वायड टीम ने दरगाह पहुंचकर जांच की, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. फिलहाल ताड़देव पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
2 साल पहले भी मिली थी धमकी
यह पहली बार नहीं है जब हाजी अली दरगाह को बम से उड़ाने की धमकी मिली हो. 2022 में भी एक बार दहगाह को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. तब धमकी भरा कॉल मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम के पास आया था. कॉल करने वाले आरोपी ने कहा था कि 17 आतंकी दरगाह को उड़ाने वाले हैं.
इसके बाद ही उसने तुरंत फोन को कट कर ऑफ कर लिया था. हालांकि मुंबई पुलिस आरोपी की कॉल ट्रेस कर उसके पास पहुंची, लेकिन पता चला कि वह तो मानसिक रोगी है.
सभी धर्म के लोग जाते हैं दरगाह पर
हाजी अली दरगाह मुंबई के सबसे लोकप्रिय धार्मिक स्थलों में से एक है. यहां सभी धर्मों के लोग समान रूप से आते हैं. हाजी अली दरगाह भारत के सबसे प्रसिद्ध और प्रतिष्ठित स्थलों में से एक है, जो लाला लाजपतराय मार्ग से दूर अरब सागर के बीच में मुंबई तटरेखा से लगभग 500 गज की दूरी पर स्थित है. हाजी अली दरगाह मुस्लिम सूफी संत पीर हाजी अली शाह बुखारी की कब्र वाला परिसर है. मकबरे के साथ-साथ हाजी अली में एक मस्जिद भी है. यह स्मारक लंबे समय से मुंबई के तटों की रखवाली कर रहा है.
Sep 27 2024, 09:46