उड़ान परियोजना के अंतर्गत किशोर किशोरियों को कबड्डी मैच खेलाया गया।
![]()
![]()
मोतिहारी महिला एवं बाल विकास निगम, समाज कल्याण विभाग, यूनिसेफ के सहयोग से बाल रक्षा भारत सेव द चिल्ड्रेन द्वारा संचालित उड़ान परियोजना के अंतर्गत किशोर-किशोरी नेतृत्व अभियान के तहत आज बांसघाट उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान व कोयला बेलवा के बखरी अल्पसंख्यक टोला में किशोर-किशोरी समूहों का कबड्डी मैच खेला गया। इस अवसर पर उड़ान परियोजना के जिला समन्वयक हामिद रज़ा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल में शारिरिक,सामाजिक और बौद्धिक विकास होता है। खेल के माध्यम से टीम भावना का विकास होता है। खेल के माध्यम से बच्चों के अंदर लीडरशिप का जज्बा पैदा होता है। खेल के माध्यम से निर्णय लेने की क्षमता का विकास होता है। श्री रज़ा ने कहा कि खेल ऊंच-नीच,लिंग भेद को मिटाने का काम करता है। श्री हामिद ने कहा कि खेल पॉवरफुल टूल है जिससे हम अपने मानसिक और शारीरिक विकास करते हैं, साथ ही ड्राप आउट बच्चों को भी खेल के माध्यम से हम विद्यालय में नियमित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि विकास के लिए खेल जरूरी है अगर हमें विकास करना है तो अच्छे से खेलना पड़ेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कहना है कि मेडल लाओ और नौकरी पाओ, अगर हम खेलेंगे तो हमे भी बड़े अवसर मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि शारीरिक विकास, मानसिक विकास, मांसपेशियों का विकास इस खेल के माध्यम से होता है। इस अवसर पर बांस घाट के मुखिया सुमन कुमार ने बच्चों को प्रोत्साहित किया। मुखिया के द्वारा कबड्डी टीम के रेफरी सहित सभी 15 प्लेयर और रेफरी को कॉपी, कलम दिया गया। इस अवसर पर उड़ान परियोजना के प्रखंड समन्वक जितेंद्र कुमार सिंह, प्रधानाध्यापक जितेंद्र उपाध्यक्ष, विकास मित्र विनीता कुमार,सोनी कुमारी, समाजसेवी संजय कुमार सिंह, मैच रेफरी अनामिका कुमारी,अंशु कुमारी, सोनी कुमारी, राजश्री, विद्या कुमारी,अमृता, दीपमाला, राजनंदनी,शहज़ादी गुलाफ्शां, सितारा खातून, समीना खातून, फरहत खातून, सबया खातून, सफीना खातून, सानिया खातून, जरीना खातून, रोशनी खातून, सिमरन कुमारी, अर्चना कुमारी, संध्या कुमारी, चंचल कुमारी, रागिनी कुमारी, प्रियंका कुमारी, सहित करीब 200 बच्चों ने इस खेल स्पर्धा में भाग लिया।


खेल विभाग, बिहार सरकार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 26/09/2024 से 30/09/2024 तक मधुबनी में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय वॉलीबॉल अंडर 19 बालक प्रतियोगिता 2024-25 में भाग लेने हेतु पूर्वी चम्पारण जिला दल मधुबनी के लिए प्रस्थान किया। विभिन्न प्रखंडों के विभिन्न विद्यालयों से चयनित जिला वॉलीबॉल दल को टीम कोच एवं टीम प्रबंधक श्री अमित कश्यप, अकील अहमद के देख-रेख में मधुबनी के लिए रवाना किया गया। दूसरी टीम बुशु अंडर 17, अंडर 19 बालक की अररिया के लिए प्रस्थान किया। जहां दिनांक 26/09/24 से 28/09/24 तक आयोजन होना है जिसे मंजय कुमार व रंजय कुमार के देखरेख में भेजा गया वही तीसरी टीम अंडर 14 बालिका कबड्डी की समस्तीपुर के लिए प्रस्थान किया। जहां दिनांक 26/09/24 से 01/10/24 तक आयोजन होना है।जिसे परवेज आलम व अंशु यादव के देखरेख में भेजा गया।जिला खेल पदाधिकारी श्री अमरेश कुमार ने खिलाड़ियों को अग्रिम जीत की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर शारीरिक शिक्षा शिक्षकों में शैलेंद्र कुमार मिश्र, अरविन्द कुमार, मनोज कुमार,अरुण कुमार गुप्ता, रश्मि कुमारी एवं कार्यालय कर्मी मोहम्मद मोबशिर तथा रमेश कुमार आदि उपस्थित रहे।
अ
नुमंडल पदाधिकारी सिकरहना(ढाका) निशा ग्रेवाल के द्वारा भारतमाला परियोजना एवं इन्डो-नेपाल सीमा पथ परियोजना का निर्माण से संबंधित कार्यों के प्रगति समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को निम्न निर्देश दिए गए- 1. अंचलाधिकारी चिरैया एवं ढाका को भारतमाला पथ परियोजना से संबंधित सभी रैयतो को LPC शीघ्र निर्गत करने का निर्देश दिया गया, ताकि सभी रैयतो का जल्द से जल्द भुगतान किया जा सके। 2. त्रुटि रहित LPC के निराकरण हेतु जिला भू-अर्जन कार्यालय एवं अंचल कार्यालय के कर्मियों को आपस में समन्वयक स्थापित कर शीघ्र निराकरण करने का निर्देश दिया गया। 3. भारतमाला परियोजना निदेशक को निर्देश दिया गया कि निर्माण कार्य में यदि किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न होती है तो शीघ्र अवगत कराएं ताकि उसका निराकरण तुरंत किया जा सके एवं उनके स्तर से होने वाले कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। 4. इंडो-नेपाल सीमा पथ परियोजना के कनीय अभियंता को निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। 5. अंचलाधिकारी बनकटवा द्वारा इंडो-नेपाल सीमा पथ परियोजना से संबंधित कितने रैयतों का LPC जिला भू-अर्जन कार्यालय को भेजा गया है एवं कितने का भुगतान अभी तक नहीं है, इसकी जानकारी प्राप्त की गई। शेष रैयतों का भुगतान कराने के लिए जिला भू-अर्जन कार्यालय से समन्वय स्थापित कर शीघ्र भुगतान कराना सुनिश्चित करेंगे एवं अगले बैठक में सही प्रतिवेदन के साथ भाग लेंगे। 6. इंडो-नेपाल पथ परियोजना प्रबंधक को निर्देश दिया गया कि बनकटवा एवं घोड़ासहन प्रखंड में कार्य शीघ्र समाप्त करें एवं ढाका प्रखंड में शीघ्र कार्य शुरू करेंगे।
राज्य स्तरीय विद्यालय वॉलीबॉल अंडर 17 बालक प्रतियोगिता 2024-25 एवं दिनांक 20/ 09 /2024 से 29/09/ 2024 तक भागलपुर में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय फुटबॉल अंडर 14 बालक प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु पूर्वी चम्पारण जिला दल बेगूसराय एवं भागलपुर के लिए प्रस्थान किया। विभिन्न प्रखंडों के विभिन्न विद्यालयों से चयनित जिला वॉलीबॉल एवं फुटबॉल दल को टीम कोच एवं टीम प्रबंधक श्री विजय शंकर राय, म. इस्तेयाक अहमद एवं अनिमेष कुमार एवं सुनील कुमार के देख-रेख में बेगूसराय एवंभागलपुर के लिए रवाना किया गया। जिला खेल पदाधिकारी श्री अमरेश कुमार ने खिलाड़ियों को अग्रिम जीत की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर शारीरिक शिक्षा शिक्षकों में शैलेंद्र कुमार मिश्र, अरविन्द कुमार, सुनिल कुमार, अमित कश्यप, भानु प्रकाश,अरुण कुमार गुप्ता, एवं कार्यालय कर्मी मोहम्मद मोबशिर तथा रमेश कुमार आदि उपस्थित रहे।
Sep 26 2024, 18:01
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
10.9k