दो दिनों से हो रहे बारिश के कारण अमौर के सभी नदियों में बढ़ोतरी
अमौर-प्रखंड क्षेत्र में कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.साथ ही अमौर प्रखंड क्षेत्र के नदियों का जलस्तर एक फिर बढ़ने लगा है . जिससे नदी में पानी भर जाने से एवं घोर मटमैला पानी को देखते ही नदी किनारे बसे लोग में बाढ़ का डर सताने लगा है. जिससे लोग काफी सहमे हुए हैं. कनकई महानंदा, परमान एवं बकरा नदी के जलस्तर में काफी बढ़ोतरी के कारण महानंदा नदी के किनारे बसे ग्रामीण उचें स्थानों का तलाश कर रही है.महानंदा नदी के किनारे बसा हफनियां पंचायत के मलहना,डमराह,तेलंगा, कनकई नदी से महेश बना एवं परमान नदी किनारे बसा गांव पोठिया गंगेली पंचायत के तरोना ,बिष्णुपूर पंचायत के मंगलपुर, छतरपुर बरबट्टा पंचायत के मैनापुर, रसेली, कदगंवा, बिजलिया गाँव ,अधांग पंचायत के कोहबरा गाँव ,मच्छटठा पंचायत के परसराई ,मुजफ्फर नगर ,कनकई नदी में पानी बढने से रंगरैया लाल टोली पंचायत के सुर्यापुर बासोल गाँव,खाडी महीन गाँव पंचायत के महेश बथना, मीर टोला आदि अमौर पंचायत के ढरिया गांव ,खरहिया पंचायत के इस्लामपुर गांव नितेन्दर पंचायत के बेलगच्छी गांव के लोग काफी सहमे हुए हैं. वहीं कनकई नदी से ज्ञानडोव पंचायत के सीमलबाडी मोदी टोला, सिमलबारी, ज्ञानडोभ यादव टोली,खाडी महीन गाँब ,बासोल,कपडिया बनगंवा, नगराटोल, मोदी टोला के लोग काफी सहमे हुए हैं. बाढ कि अशंका को लेकर अभी से लोग ऊँचे जगहो को तलाशने लगे है.जो एकाएक बाढ का पानी आते ही लोग ऊँचे जगहो मे शरण ले सके. वही खाड़ी महीनगांव पंचायत के मिरटोला महेशबाथना में एक बार फिर कटान तेज हो गया है.जिससे मजबूर हो कर अपना असियाना तोड़ रहे है.और ऊंचे स्थान में जा रहे है.
Sep 26 2024, 17:31