/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png StreetBuzz पूर्णिया के चर्चित मलय सिंह हत्याकांड में शामिल पांच आरोपी को पुलिस ने आजीवन कारावास की सुनाई सजा Purnea
पूर्णिया के चर्चित मलय सिंह हत्याकांड में शामिल पांच आरोपी को पुलिस ने आजीवन कारावास की सुनाई सजा

पूर्णिया के चर्चित मलय सिंह हत्याकांड में शामिल पांच आरोपी को पुलिस ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। पूर्णिया सिविल कोर्ट स्थित द्वितीय अपर जिला व सत्र न्यायाधीश राजीव रंजन सहाय ने बिट्टू सिंह, विक्की सिंह, रमन सिंह, करकू सिंह एवं बजरंग सिंह उर्फ बजरंगी सिंह को हत्या का दोषी पाते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।साथ ही साथ सभी अभियुक्तों को 10-10 हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई है। वहीं आरोपी बिट्टू सिंह पूर्व से ही भागलपुर सेंट्रल जेल में बंद है। वहीं जमानत पर चल रहे अन्य आरोपियों की सजा पहले ही कोर्ट ने रद्द कर दी थी । बता दें कि 16 साल पहले 5 सितंबर 2008 गिरजा चौक के निकट दिन के तीन बजे दिनदहाड़े बाइक सवार मलय सिंह को रोककर उसके सिर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

        इस हत्या को को लेकर मृतक सरसी निवासी प्रमिला देवी ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी।उसने कहा था कि उस दिन वह बाइक पर अपने छोटे बेटे मलय सिंह के साथ बैठकर बैंक में खाता खुलवाने जा रही थी।गिरजा चौक से थोड़ा आगे बढ़ते ही मालिक गैरेज से आगे बढ़ते ही बजरंगी सिंह मलय को रुकने का इशारा किया।उसने बाइक रोक दी।इतने में श्रीनगर रोड की ओर से बाइक पर सवार बिट्टू सिंह, विक्की सिंह, रमन सिंह, करकू सिंह आया और उसे बाइक से उतार दिया। बिट्टू सिंह अपने कमर से हथियार निकालकर मलय सिंह के सिर पर गोली मार दी।बिक्की सिंह ने भी मलय सिंह के कनपट्टी पर गोली मारी। जब उन लोगों को लगा कि मलय सिंह मर गया तो सभी बाइक से श्रीनगर की ओर भाग निकले। इस घटना से मलय सिंह की मां भी भय और दुख से बेहोश हो गई। थोड़ी देर बाद पुलिस उसके बेटे को अस्पताल ले गई। जहां उसकी मृत्यु हो गई, घटना के पीछे पुरानी दुश्मनी है। न्यायालय में उक्त कांड में कुल पांच गवाहों का बयान दर्ज हुआ, गवाहों के बयान एवं उपलब्ध साक्ष के आधार पर न्यायालय ने सभी अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा तथा सभी को 10-10 हजार रुपए अर्थ दंड की सजा सुनाई। बताते चले कि कुछ दिन पूर्व में ही पूर्णियां में तनिष्क लुट कांड में भी बिट्टू सिंह का नाम आया था ।
दो दिनों से हो रहे बारिश के कारण अमौर के सभी नदियों में बढ़ोतरी

अमौर-प्रखंड क्षेत्र में कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.साथ ही अमौर प्रखंड क्षेत्र के नदियों का जलस्तर एक फिर बढ़ने लगा है . जिससे नदी में पानी भर जाने से एवं घोर मटमैला पानी को देखते ही नदी किनारे बसे लोग में बाढ़ का डर सताने लगा है. जिससे लोग काफी सहमे हुए हैं. कनकई महानंदा, परमान एवं बकरा नदी के जलस्तर में काफी बढ़ोतरी के कारण महानंदा नदी के किनारे बसे ग्रामीण उचें स्थानों का तलाश कर रही है.महानंदा नदी के किनारे बसा हफनियां पंचायत के मलहना,डमराह,तेलंगा, कनकई नदी से महेश बना एवं परमान नदी किनारे बसा गांव पोठिया गंगेली पंचायत के तरोना ,बिष्णुपूर पंचायत के मंगलपुर, छतरपुर बरबट्टा पंचायत के मैनापुर, रसेली, कदगंवा, बिजलिया गाँव ,अधांग पंचायत के कोहबरा गाँव ,मच्छटठा पंचायत के परसराई ,मुजफ्फर नगर ,कनकई नदी में पानी बढने से रंगरैया लाल टोली पंचायत के सुर्यापुर बासोल गाँव,खाडी महीन गाँव पंचायत के महेश बथना, मीर टोला आदि अमौर पंचायत के ढरिया गांव ,खरहिया पंचायत के इस्लामपुर गांव नितेन्दर पंचायत के बेलगच्छी गांव के लोग काफी सहमे हुए हैं. वहीं कनकई नदी से ज्ञानडोव पंचायत के सीमलबाडी मोदी टोला, सिमलबारी, ज्ञानडोभ यादव टोली,खाडी महीन गाँब ,बासोल,कपडिया बनगंवा, नगराटोल, मोदी टोला के लोग काफी सहमे हुए हैं. बाढ कि अशंका को लेकर अभी से लोग ऊँचे जगहो को तलाशने लगे है.जो एकाएक बाढ का पानी आते ही लोग ऊँचे जगहो मे शरण ले सके. वही खाड़ी महीनगांव पंचायत के मिरटोला महेशबाथना में एक बार फिर कटान तेज हो गया है.जिससे मजबूर हो कर अपना असियाना तोड़ रहे है.और ऊंचे स्थान में जा रहे है.
मुख्यमंत्री से मिलने के बाद पूर्व सांसद ने किया दावा, वर्ष 2025 में आरम्भ हो जाएगी हवाई -सेवा

पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा बुधवार की शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिले और चूनापुर एयरपोर्ट से शीघ्र नागरिक विमानन सेवा आरम्भ करने सहित जिले में सड़क और पुल-पुलिया से जुड़ी योजनाएं जो उनके कार्यकाल में स्वीकृत हुई और अभी पाइपलाइन में है, उसे पूरा कराने का आग्रह किया।श्री कुशवाहा ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि विकास पथ पर पूर्णिया सतत अग्रसर रहा है और यह सिलसिला जारी रहना चाहिए।कतिपय कारणों से लोगों का एक बड़ा तबका इस बात को लेकर चिंतित है कि कहीं विकास की रफ्तार धीमी न पड़ जाय।श्री कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया है कि पूर्णिया का विकास सतत जारी रहेगा। सांसद श्री कुशवाहा ने फिर से मुख्यमंत्री से तत्काल पोर्टा केबिन के तहत ही पूर्णिया से हवाई-सेवा आरम्भ कराने का आग्रह किया।

        मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके आग्रह पर ही इस दिशा में प्रक्रिया चल रही है।इस राह में जो भी बाधाएं थी उसे दूर करने के लिए ही हाल में ही वे पूर्णिया गए थे और बैठक किया था।मुख्यमंत्री ने कहा कि शीघ्र उड़ान सेवा आरम्भ करने के लिए जो भी बन पड़ेगा, किया जाएगा।मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद पूर्व सांसद श्री कुशवाहा ने दावा किया है कि वर्ष 2025 में हवाई-सेवा आरम्भ हो जाएगी,यह तय है।पूर्व सांसद ने बिदुपुर-पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे और जिले की कुछ महत्वपूर्ण सड़कों और पुल निर्माण से जुड़ी योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाने का आग्रह मुख्यमंत्री से किया।साथ ही पूर्व सांसद ने पूर्णिया को स्मार्ट-सिटी का दर्जा दिलाने की भी मांग किया।मुख्यमंत्री ने इस दिशा में सकारात्मक प्रयास का आश्वासन दिया।श्री कुशवाहा ने कहा कि पूर्णिया पर मुख्यमंत्री जी की हमेशा से विशेष नजर रही है।जिस ऊर्जा के साथ मुख्यमंत्री राज्य की सेवा कर रहे हैं उससे तो यही प्रतीत होता है कि अगले 10 वर्षों तक उनका सानिध्य हम सबों को मिलता रहेगा और पूर्णिया का विकास रथ भी चलायमान रहेगा।श्री कुशवाहा ने कहा कि हम विकास में विश्वास करते हैं,उसके अनुरूप प्रयास करते हैं, हवा-हवाई घोषणाएं और बड़बोलेपन से विकास से जुड़ी योजनाएं बाधित होती है।
पूर्णिया सेंट्रल जेल में 2 वर्षों से बंद बंदी की तबीयत बिगड़ गई,संसद पप्पू यादव पहुँचे मेडिकल कालेज,बंदी से जाना पूरी कहानी


पूर्णिया सेंट्रल जेल में 2 वर्षों से बंद बंदी की तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद जेल प्रशासन के द्वारा आनन फानन में इलाज के लिए पूर्णिया राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय सह अस्पताल में भर्ती कराया गया। बंदी के परिजन और जीएमसीएच में अन्य मरीज और उनके परिजनों ने कहा की बंदी के साथ मारपीट किया गया है। साथ ही उसे अस्पताल में त्वरित सुविधा नहीं मिली है। वहीं बंदी के शरीर पर चोट के कई निशान भी मिले हैं। जब घटना की जानकारी परिजनों को मिला तो वह पूर्णिया GMCH पहुंचे। वही पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को भी इसका शिकायत किया। मामले की जानकारी मिलते ही सांसद पप्पू यादव बंदी से मिलने पूर्णिया जीएमसीएच पहुंचे। जीएमसीएच में ईलाजरत बंदी की पहचान धमदाहा थाना क्षेत्र के किशनपुर बलुवा निवासी कैलाश मंडल के रूप में हुआ है। मामले को लेकर सांसद पप्पू यादव ने कहा कि कैलाश मंडल को गलत तरीके से केस में फंसा कर जेल में डलवा दिया गया। जब मौत के कगार पर वह पहुंचा तो जेल प्रशासन के द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। यहां दूसरे मरीज और उनके परिजनों ने बताया कि पुलिस इसे काफी मारपीट किया है। हमने जीएमसीएच सुपरिंटेंडेंट को कहा है इनका पूरा इंज्यूरी बनवाया जाय,जिसके बाद मैं बंदी के परिजनों से केस करवाऊंगा।
कस्बा थाना से महज दो सौ मीटर की दूरी पर फ्यूल सेंटर से दिनदहाड़े एक लाख 39000 हज़ार रुपए की लूट


कस्बा थाना से महज दो सौ मीटर की दूरी पर थाना क्षेत्र के कस्बा थाना के फ्यूल सेंटर पर दिनदहाड़े एक लाख 39000 हज़ार रुपए अपराधियों ने लूट लिया। मोटरसाइकिल पर दो सवार अपराधी पेट्रोल पंप पर पहुंचा। पूर्व से पेट्रोल ले रहे पीड़ित परिवार के लोगों का पीछा कर रहा था। जैसे ही कस्बा पेट्रोल पंप परफ्यूम लेने पहुंच ही था कि अचानक पीछे से दो शातिर बदमाशों ने रुपए का थैला छीन कर फरार हो गया घटना की मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित परिवार कस्बा थाना क्षेत्र के ढोलबजजा गांव का रहने वाला है। पीड़ित मुबारक हुसैन ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि वह एसबीआई कस्बा शाखा से रुपया निकालकर अपने बेटे सफीक आलम के बाइक पर सवार होकर फ्यूल लेने पहुंचा था। जहां शातिर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। घटना की सूचना मिलते ही कस्बा थाना पुलिस कस्बा फ्यूल सेंटर पहुंची और मामले की छानबीन में जुड़ गई है। फ्यूल सेंटर में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खगली जा रही है।
विद्या विहार आवासीय विद्यालय ने सीबीएसई खेलों की सफलता का जश्न मनाया और फुटबॉल अकादमी की घोषणा की

विद्या विहार आवासीय विद्यालय ने सीबीएसई क्लस्टर/जोनल गेम्स 2024-25 में अपने छात्रों की उल्लेखनीय उपलब्धियों का जश्न मनाया, जिसमें उन्होंने 3 स्वर्ण और 3 कांस्य पदक सहित कुल 6 पदक जीते। बिहार और झारखंड के शीर्ष विद्यालयों से प्रतिस्पर्धा करते हुए, विद्या विहार के एथलीटों/खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत, समर्पण, और उत्कृष्ट खेल भावना का प्रदर्शन किया। सीबीएसई क्लस्टर/जोनल गेम्स 2024-25 में उपलब्धियाँ: विद्या विहार के एथलीटों और खिलाड़ियों ने विभिन्न खेल श्रेणियों में शानदार प्रदर्शन करते हुए निम्नलिखित पदक जीते: स्वर्ण पदक विजेता: - 800 मीटर दौड़ (लड़के): बमबम कुमार - 200 मीटर दौड़ (लड़के):बमबम कुमार - अंडर-14 फुटबॉल (लड़कों की टीम) कांस्य पदक विजेता: - ट्रिपल जंप (लड़के): गुलशन कुमार - अंडर-14 वॉलीबॉल (लड़कियों की टीम) - अंडर-17 वॉलीबॉल (लड़कियों की टीम) इन चैंपियंस के सम्मान में, विद्यालय ने 24 सितंबर 2024 को एक भव्य समारोह का आयोजन किया। विजेताओं का स्वागत विद्यालय के मुख्य द्वार से लेकर सभागार तक विजय यात्रा के रूप में किया गया, जिसमें ढोल नगाड़े, और ब्लैक थार रॉक्स द एसयूवी की अगुवाई में परेड शामिल थी।
खिलाड़ियों का पारंपरिक टीका लगाकर और माला पहनाकर स्वागत किया गया। उत्सव के दौरान विजयी केक काटा गया, विशेष चॉकलेट वितरित की गई, और विशेष रात्रिभोज का आयोजन किया गया। छात्रवृत्ति की घोषणा: बमबम कुमार, जिन्होंने 800 मीटर और 200 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीते, को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कक्षा 12 तक पूर्ण छात्रवृत्ति प्रदान की गई। उनकी यह उपलब्धि विद्या विहार में एथलेटिक प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। विद्या विहार फुटबॉल अकादमी का शुभारंभ: अपनी सफल क्रिकेट अकादमी की सफलता के बाद, विद्या विहार आवासीय विद्यालय ने विद्या विहार फुटबॉल अकादमी की स्थापना की घोषणा की। यह अकादमी पूर्वोत्तर मैदान पर स्थित होगी, जिसका उद्देश्य युवा फुटबॉल प्रतिभाओं को निखारना और उन्हें अत्याधुनिक कोचिंग और सुविधाएँ प्रदान करना है। इस पहल के अंतर्गत छात्रों को पेशेवर स्तर का प्रशिक्षण मिलेगा, जिससे वे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए तैयार हो सकेंगे। यह फुटबॉल अकादमी सीबीएसई गेम्स 2024-25 में विद्यालय की सराहनीय सफलता के बाद खेलों में उत्कृष्टता को और प्रोत्साहित करने की दिशा में एक और कदम है। नेतृत्व की प्रतिक्रियाएँ: निदेशक श्री रंजीत कुमार पॉल ने गर्व व्यक्त करते हुए कहा: “सीबीएसई गेम्स में हमारे छात्रों की उपलब्धियाँ अत्यधिक गर्व का विषय हैं। उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण वाकई प्रेरणादायक है। फुटबॉल अकादमी की स्थापना हमारे छात्रों को शीर्ष स्तरीय प्रशिक्षण प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि वे जीवन के हर क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करें।” प्रधानाचार्य श्री निखिल रंजन ने कहा: “विद्या विहार समग्र विकास को बढ़ावा देने में विश्वास करता है। हमारे छात्रों की एथलेटिक्स और फुटबॉल में हाल की सफलताएँ शारीरिक और शैक्षणिक शिक्षा के बीच हमारे संतुलन को दर्शाती हैं। हमें विश्वास है कि यह फुटबॉल अकादमी छात्रों को खेल के क्षेत्र में और अधिक सफल होने के अवसर प्रदान करेगी।” गवर्निंग कमेटी के सचिव श्री राजेश चंद्र मिश्रा ने कहा: "हमारा मिशन हमारे छात्रों को सर्वश्रेष्ठ अवसर प्रदान करना है, ताकि वे शिक्षा और पाठ्येतर गतिविधियों दोनों में उत्कृष्टता प्राप्त कर सकें।
हमें विश्वास है कि विद्या विहार फुटबॉल अकादमी भविष्य के चैंपियंस तैयार करेगी।” भविष्य की योजनाएँ: विद्या विहार फुटबॉल अकादमी न केवल स्कूल के छात्रों बल्कि पूरे क्षेत्र से भी युवा फुटबॉल प्रतिभाओं को आकर्षित करने का प्रयास करेगी। विशेषज्ञ कोचिंग, नियमित टूर्नामेंट, और उन्नत उपकरणों के साथ, यह अकादमी फुटबॉल प्रेमियों को एक ऐसा मंच प्रदान करेगी जहाँ वे उच्चतम स्तरों पर प्रतिस्पर्धा कर सकें। विद्या विहार आवासीय विद्यालय के बारे में: बिहार के पूर्णिया में स्थित, विद्या विहार आवासीय विद्यालय शैक्षणिक और पाठ्येतर उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करने वाला एक प्रमुख संस्थान है। विद्यालय शिक्षा, नेतृत्व और शारीरिक फिटनेस पर ध्यान केंद्रित करते हुए छात्रों के समग्र विकास को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है। क्रिकेट और फुटबॉल अकादमियों की सफलता के साथ, विद्या विहार अपने छात्रों को भविष्य के नेता और चैंपियन बनाने की दिशा में निरंतर प्रयासरत है।
भाजपा नेत्री नूतन गुप्ता ने स्वच्छता पखवाड़ा के मौके पर किया स्वास्थ्य शिविर का आयोजन,,बच्चे,बुजुर्ग और महिलाओं का हुआ स्वास्थ्य जांच ।
भाजपा नेत्री नूतन गुप्ता ने प्रधामंत्री के जन्मदिन को बनाया यादगार,गरीबो के लिए शुरू करवाई स्वास्थ्य शिविर

अररिया के जोकीहाट में पुलिस पर हमला, महिला दारोगा के सिर पर मारी तीर, जमीन विवाद सुलझाने गई थी पुलिस

अररिया के महलगांव इलाके में जमीन पर अवैध कब्जा हटाने गयी पुलिस पर तीर व लाठी से हमला किया गया. इस हमले में दो पुलिस अधिकारी जख्मी हो गये हैं. एक महिला सब इंस्पेक्टर को आंख के करीब सिर पर तीर लगी है. वही, घायल पुलिस अधिकारियों को इलाज के लिए पूर्णिया भेज गया है. वहीं घटनास्थल पर कई थानों की पुलिस की टीम कैंप कर रही है. वही, प्राप्त जानकारी के अनुसार, अररिया में जमीन पर अवैध कब्जा हटाने गयी पुलिस पर तीर व लाठी से हमला किया गया. इस हमले में दो पुलिस अधिकारी जख्मी हो गये हैं. एक सब इंस्पेक्टर को आंख के नीचे तीर लगी है. मामला अररिया के महलगांव थाना क्षेत्र के बागनगर पंचायत पोखरिया गांव में करीब अठारह एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा मामले में पुलिस कार्रवाई करने गयी थी.
      इस अवैध कब्जा को हटाने जब पुलिसकर्मी पहुंचे तो लोग आक्रोशित हो गये. इस जमीन पर महादलित समुदाय के लोग आकर बसे हैं. उनके अंदर पुलिस कार्रवाई से नाराजगी हुई और वो हमलावर हो गए. पुलिसकर्मियों पर उन्होंने हमला बोल दिया. जिससे मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों के बीच भी अफरातफरी मच गई। वही, पुलिस पर उक्त लोगों ने तीर व लाठी से हमला कर दिया. इस हमले में जोकीहाट थाना में पदस्थापित दो पुलिस अधिकारी घायल हो गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार, वही, मौके पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर नुसरत जहां के सिर के पास चेहरे पर तीर लगी है, वहीं, सअनि वीरेंद्र कुमार नट भी इस हमले में जख्मी हैं. दोनों को इलाज के लिए पूर्णिया भेज दिया गया. पूर्णिया के मैक्स अस्पताल में दोनों को भर्ती कराया गया है.
29 सितंबर को अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा पूर्णिया में भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का करेगा सम्मान


पूर्णिया में आगामी 29 सितंबर को अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । इस अवसर पर बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का अभिनंदन किया जाएगा । वहीं कार्यक्रम का उद्घाटनकर्ता पूर्व राज्यसभा सांसद गिरीश संघी होंगे और मुख्य अतिथि पूर्व उपमुख्यमंत्री तर्किशोर प्रसाद होंगे ।

     इस मौके पर सांसद संजय जयसवाल ,केदार गुप्ता, विधान पार्षद राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, विधायक चंदन जायसवाल, पूर्णिया विधायक विजय खेमका सहित कई गणमान्य लोग मौजूद होंगे । इस बात की जानकारी पूर्णिया के एक निजी होटल में संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर अनिल गुप्ता ने दी । उन्होंने कहा कि वैश्यसमाज सभी पार्टियों को अपना वोट देती है लेकिन आज भी वैश्य समाज हासिये पर है। इस समाज को जरूरत है जागने की । इस अवसर पर अभिनंदन समारोह समिति के कई सदस्य उपस्थित थे।
पूर्णिया के ब्रजेश ऑटोमोबाइल ने एक्सयूवी थार रॉक्स का भाव लॉन्चिंग किया बिहार सरकार की मंत्री लेशी सिंह थी मुख्य अतिथि


पूर्णिया के ब्रजेश ऑटोमोबाइल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विद्या विहार इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के प्रांगण में एक्सयूवी थार रॉक्स का भाव लॉन्चिंग किया गया । महिंद्रा कंपनी द्वारा बनाई गई थार की भव्य लॉन्चिंग के मौके पर बिहार सरकार के खाद्य उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्रीमती लेसी सिंह मुख्य अतिथि थी । वही ब्रजेश ऑटोमोबाइल्स के डायरेक्टर बृजेश चंद्र मिश्रा ने फीता काटकर थार रॉक्स की लांचिंग की । इस मौके पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । वहीं थार रॉक्स के टेस्ट ड्राइव हेतु एक्सपर्ट चालक द्वारा खास तरीके से बनाए गए रास्ते पर चला कर मौके पर मौजूद लोगों को दिखाया गया ।
यह रास्ते काफी उभर खावर थे । इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती लेसी सिंह ने कहा कि एक्सयूवी थार रॉक्स काफी बेहतरीन मॉडल है और युवाओं को काफी पसंद है । यह लग्जरी गाड़ी के साथ-साथ किसी भी रास्ते पर चलने में सक्षम है । उन्होंने कहा कि रमेश चंद्र मिश्रा जी के सपनों को ब्रजेश ऑटोमोबाइल के प्रोपराइटर बृजेश चंद्र मिश्रा जी साकार कर रहे हैं । वहीं बृजेश चंद्र मिश्रा ने कहा कि थार रॉक खरीदने के लिए ग्राहकों की काफी भीड़ है । कई गाड़ी बुकिंग कर लिए गए हैं । वहीं थार रॉक सिटी राइडर को लेकर भी काफी उत्साह है ।