औरंगाबाद में विभिन्न स्थानों पर तालाब में डूबने से 8 बच्चों की हुई मौत एक की हालत गम्भीर
औरंगाबाद जिला के दो जगहों पर जितिया पर्व को लेकर स्नान करने के दौरान तलाब में डूबने से आठ बच्चों की मौत हो गई है, वही एक बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है, जानकारी के अनुसार बता दू पहली घटना मदनपुर प्रखंड के कुशहा गांव की है जहां स्नान करने के दौरान आहार में डूबने से चार बच्ची मौत हो गाई है सभी मृत बच्ची की पहचान हो चुकी है सभी बच्चियां कुश गांव के रहने वाली है,
वही दूसरी घटना बारुण थाना क्षेत्र के इटहट गांव की बताई जा रही जहां आज जितिया पर्व के अवसर पर स्नान करनेके दौरान तालाब में 5 बच्चियां तालाब में डूबने लगे मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने चार को बाहर निकाल लिया लेकिन सभी की हालत गंभीर थी आनंद फाइनेंस में ग्रामीणों ने सभी बच्चों को लेकर सदर हॉस्पिटल औरंगाबाद पहुंचे जहां जांच उपरांत डॉक्टरों ने तीन बच्चों को मृत घोषित कर दिया वहीं एक की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है और इलाज चल रही है तथा एक बच्ची का शो अभी भी बरामद नहीं हो पाया है जिसको लेकर प्रखंड स्तरीय प्रशासन वहां पर मौजूद है और बच्ची की शव की तलाश की जा रही रहे हैं
वही इस घटना को लेकर ग्रामीणों ने बताया है कि आज जितिया पर्व को लेकर गांव के महिलाएं तालाब में स्नान करने आई थी इस उन्हीं लोग के साथ इन सभी बच्चियों भी तालाब में स्नान करने आई थी इसी दौरान यह हादसा हुई है वही मौके पर उपस्थित वरुण अंचल के सीईओ मंजेश कुमार ने बताया कि आज स्नान करने के दौरान पांच बच्ची तालाब में डूब गई थी जिसमें से ग्रामीणों के द्वारा चार बच्चियों को बाहर निकाल लिया गया है और एक बच्ची का शव अभी भी तालाब में है जिसे निकालने की प्रयास की और कानूनी प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी , उन्होंने यह भी बताया है कि ग्रामीणों के द्वारा अभी भी शव की तलाश की जारही है बहुत जल्दी ही बच्ची का शव को बाहर निकाल लिया जाएगा , वही मौके पर उपस्थित बारुण थाना प्रभारी सौरव कुमार ने। बताया है कि यह घटना बहुत ही दुखद है आज ईटहट गांव में जितिया पर्व में स्नान के दौरान यह हादसा हुई है और अभी भी एक बच्ची का शो तालाब से नहीं निकल पाया है जिसे बहुत जल्दी ही गोताखोर तथा ग्रामीणों के मदद से निकाल दी जाएगी और कानूनी प्रक्रिया के तहत सभी बच्चियों को पोस्टमार्टम कराने हेतु औरंगाबाद भेज दिया गया है
Sep 26 2024, 16:26