*अटेवा के आक्रोश मार्च को विभिन्न संगठनों का मिला समर्थन-अशोकसिंह गौरा*
सुल्तानपुर सोमवार को सुल्तानपुर जनपद में अटेवा के कर्मठी जिलाध्यक्ष अशोक सिंह गौरा के नेतृत्व में जनपद सुल्तानपुर के विभिन्न संगठनों के अध्यक्ष ,मंत्री एवं पदाधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें 26 सितंबर को एनपीएस /यूपीएस के बिरोध में होने वाली आक्रोश बाइक रैली की सफलता के लिए विस्तार से चर्चा की गई।
जिला अध्यक्ष ने सभी संगठनों से अपील करते हुए कहा कि हमारी आपकी एकजुट से ही पुरानी पेंशन बहाल होगी।जिस दिन हम लोग एक हो जायेगे उसी दिन हमारी पुरानी पेंशन के बारे में सरकार सोचने को मजबूर होगी। सभी शिक्षक ,कर्मचारी भाइयों- बहनों से अटेवा एकमात्र मुद्दे पुरानी पेंशन बहाली के लिए सहयोग एवं समर्थन की अपील करता है।इस मुद्दे पर उपस्थित सभी संघों ने पुरजोर सहयोग एवं समर्थन किया। वहीं इस कार्यक्रम की अध्यक्षता चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ स्वास्थ्य विभाग जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश गौड ने कहां कि पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे पर हम सभी संगठनों के पदाधिकारी अटेवा के साथ हैं तथा कार्यक्रम का कुशल संचालन मंत्री डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के लक्ष्मण स्वरूप श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर राजकीय नर्सेज संघ के जिला अध्यक्ष राज प्रताप सिंह, पंचायती राज विभाग ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष डीडी चौहान,जिला मंत्री अमित यादव , अटेवा जिला आईटी प्रभारी चन्द्रपाल राजभर,अनुदेशक संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह , फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष शशिकांत मिश्रा,अटेवा जिला उपाध्यक्ष एवं राजकीय नर्सेज संघ के जिला उपाध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद,एग्रीकल्चर मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन कृषि विभाग के मंत्री वाहिदअली, डीपीए सुल्तानपुर के उपाध्यक्ष एसएन मिश्रा,फार्मासिस्ट संतोष कुमार बरनवाल,नर्सिंग ऑफिसर रेनू मिश्रा, नर्सिंग ऑफिसर स्मिता बौद्ध, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर मुरेता, नियमित वर्कचार्ज कर्मचारी संघ लोक निर्माण विभाग के जिला अध्यक्ष विनोद कुमार साहू एंव मंत्री ओम प्रकाश यादव, मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन लोक निर्माण विभाग के जिला अध्यक्ष राम बहादुर यादव एवं उपाध्यक्ष विजय कुमार, राजकीय वाहन चालक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मसीद अहमद,मंत्री देवनारायण, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष श्याम नारायण यादव,स्वास्थ्य विभाग के मंत्री राम रतन,संयुक्त मोर्चा के संयोजक एवं विकास भवन कर्मचारी संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष भानु प्रताप श्रीवास्तव, विकास भवन कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार श्रीवास्तव, जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के अध्यक्ष रणधीर सिंह, नलकूप चालक संघ के जिला अध्यक्ष मुन्नालाल वर्मा, सिंचाई विभाग चालक संघ के अध्यक्ष फतेह बहादुर सिंह,वरिष्ठ सहायक सिंचाई विभाग के दिनेश कुमार यादव,अंतर्जनपदीय संगठन के प्रदेश प्रवक्ता सर्वेश सिंह, शैक्षिक महासंघ के मांडलिक मंत्री एवं जिला अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, पशुपालन विभाग के जिला मंत्री अजय सिंह, राजकीय शिक्षक संघ के जिला मंत्री केशव प्रसाद सिंह,लेखपाल संघ के जिला अध्यक्ष राधेश्याम शुक्ल, राजकीय आईटीआई संघ सुल्तानपुर के जिला अध्यक्ष डीडी मिश्रा, वार्ड बॉय वार्ड बॉय अल्ताफ अली,मोहम्मद आदिल, विनय यादव,मोहम्मद रुस्तम,सूरज उपाध्यक्ष चुन्नीलाल, मोहम्मद सिद्दीक, कमालुद्दीन,ओटीए स्वास्थ्य विभाग ओमप्रकाश तिवारी,प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के जिला अध्यक्ष बृजेश पांडे एवं आदर्श शिक्षामित्र ऐसोसिएशन के जिला अध्यक्ष दिनेश चंद्र, महिला प्राथमिक शिक्षक की जिला अध्यक्षक्षा डॉक्टर गायत्री सिंह के साथ विभिन्न संगठनों के कर्मचारी उपस्थित रहे।
Sep 26 2024, 15:12