झालसा के निर्देश पर वृद्धाश्रम मे लगा मेडिकल हेल्थ कैंप
धनबाद:
उम्र के आखिरी पड़ाव में बेटा-बेटी एवं परिजनों के द्वारा बेघर किए गए बुजुर्गों का हाल जानने एवं उनके स्वास्थ्य का जांच करने के लिए झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम शर्मा के निर्देश पर रविवार को अवर न्यायाधीश राकेश रोशन ,लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम की टीम के साथ लोहार बरवा व टुंडी स्थित लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम पहुंचे । जहां एसएनएमएमसीएच की मेडिकल टीम के द्वारा आश्रम में रह रहे वृद्ध जनों का हेल्थ चेकअप किया गया तथा उन्हें जरूरी दवा दिया गया वृद्ध जनों के बीच अधिवक्ता मीना सिंन्हा तथा एलईडी सीएस की टीम के द्वारा भोजन का भी वितरण किया गया। इस मौके पर न्यायाधीश श्री रोशन ने
कहा कि वृद्धजनों की आर्थिक और स्वास्थ्य जरूरतों को पूरा करने और वृद्धजनों की भावात्मक जरूरतों के प्रति संवेदनशील सामाजिक वातावरण बनाए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने वृद्ध आश्रम में दो परलीगल वालंटियर को वृद्ध जनों की सेवा के लिए भी प्रतिनियुक्त किया, उन्होंने जल्द ही सेवाआश्रम में स्थाई तौर पर हेल्थ सेंटर जिला प्रशासन के सहयोग से शुरू करने का आश्वासन दिया।तथा कहा कि पेंशन , राशन कार्ड , आयुष्मान हेल्थ कार्ड , आधार कार्ड आदि की व्यवस्थाएं जल्द जिला प्रशासन के सहयोग कर दी जएगी ।
इस मौके पर लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के चीफ कुमार विमलेंदु , डिप्टी चीफ अजय भट्ट , नीरज गोयल , सुमन पाठक ,कन्हैयालाल ठाकुर ,शैलेंद्र झा, स्वाति ,मुस्कान राजेश कुमार सिंह, डालसा सहायक सहायक सौरव सरकार , अरूण कुमार,संध्या देवी लालमणि वृद्ध आश्रम के अध्यक्ष नौशाद गद्दी ,सचिव डॉ डी शरण ,सह सचिव सुरेंन्द्र यादव, ओमकार मिश्रा , एस. एस हज़रा,रवि श्रीवास्तव , एसएनएमसीएच के राजकुमार, सीएचओ सुलेखा कुमारी, पूजा रानी,
सिंपल कुमारी ,एमपीडब्ल्यू अमर कुमार, ऋतिक लोचन, विमल कुमार शर्मा, सुमा हेंब्रम, लक्ष्मी नारायण ,फखरुद्दीन, अधिवक्ता मीना सिन्हा उपस्थित थे।
Sep 24 2024, 19:29