*सेवा पखवाड़ा के तहत बीजेपी प्रदेश कार्यालय मे निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का हुआ आयोजन, सैकड़ों लोगों सेवा का उठाया लाभ*
![]()
पटना : भाजपा द्वारा आज सेवा पखवाड़ा के तहत प्रदेश कार्यालय में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसके तहत सैकड़ों लोगों का स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया तथा जरूरतमंदों को मुफ्त में दवाइयां दी गई। प्रदेश कार्यालय के अटल सभागार में चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित इस स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार के राजस्व और भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने इस चिकित्सा शिविर की प्रशंसा करते हुए कहा कि सही अर्थों में मानव सेवा ही सबसे बड़ी इबादत है, पूजा है। उन्होंने कहा कि मानवता की सेवा ही सच्ची सेवा है। भाजपा इस सेवा सप्ताह के अंतर्गत इसी इबादत को लेकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय और महात्मा गांधी के सपने को पूरा कर रही है। डॉ . जायसवाल ने भाजपा कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि वे यह सेवा सप्ताह मानवता की सेवा के रूप में मनाएं। उन्होंने कहा कि यह सेवा सप्ताह जिला से मंडल स्तर तक मनाया जा रहा है और सेवा के तहत विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं। इधर, संगठन महामंत्री भिखू भाई दालसनिया ने कहा कि आज बिहार के सभी विधानसभा क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि सही अर्थों में संगठन सेवा करने के लिए ही है और सेवा ही संगठन है। उन्होंने कहा कि यह सेवा पखवाड़ा दो अक्तूबर तक चलेगा। इस शिविर में चिकित्सा प्रकोष्ठ ने के प्रदेश संयोजक डॉ मृणाल झा, प्रसिद्ध यूरोलॉजिस्ट डॉ निखिल चौधरी, प्रसिद्ध पेट रोग विशेषज्ञ डॉ मनोज कुमार, डॉ राजेश कुमार , डॉ निशांत, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ वी पी सिन्हा, डॉ आर के भट्ट, डॉ अविनाश, डॉ प्रियरंजन, डॉ एस के ठाकुर, डॉ सुशांत सहित पालिका विनायक अस्पताल की पूरी टीम ने आए लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और उसके बाद जरूरतमंद लोगों को दवा बांटी।


पटना के पारस एचएमआरआई में शनिवार को निःशुल्क लिवर ट्रांसप्लांट ओपीडी कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप को शानदार प्रतिक्रिया मिली और 55 की संख्या में मरीज यहां अपनी लिवर संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए पहुंचे। कैंप में गुरुग्राम से आए प्रसिद्ध लिवर ट्रांसप्लांट एंव जीआई सर्जन डॉ. वैभव कुमार ने मरीजों को निःशुल्क परामर्श दिया। यह शिविर सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक चला। डॉ. वैभव कुमार ने बताया कि लिवर की बीमारी के शुरुआती लक्षणों जैसे थकान, भूख न लगना, पेट में सूजन, आंख या त्वचा में पीलापन को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। यह लक्षण एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या का संकेत हो सकते हैं। ऐसे मामलों में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए ताकि समय रहते इलाज शुरू किया जा सके। साथ ही बताया कि हर महीने के तीसरे बुधवार को हमारी ओपीडी पारस एचएमआरआई हॉस्पिटल में रहेगी। इस अवसर पर सर्जरी विभाग के निदेशक डॉ. ए ए हई ने बताया कि लिवर की समस्या से आज अधिकांश लोग परेशान हैं। मोटापा, शुगर और हाई कॉलेस्टेरोल नॉन अल्कोहोलिक फैटी लिवर का कारण बन सकता है, जिससे सिरोसिस और लिवर कैंसर होता है। इसलिए लिवर का ध्यान रखें। ब्रेड और चीनी के बजाय फल और सब्जियां खाएं। शिविर के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पारस एचएमआरआई के फैसिलिटी डायरेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि अस्पताल जल्द ही लिवर ट्रांसप्लांट की सेवाएं शुरू करने जा रहा है। उन्होंने कहा कि इससे बिहार और आसपास के क्षेत्र के लोगों को लिवर ट्रांसप्लांट के लिए दूसरे शहरों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे मरीजों का समय और संसाधन दोनों बचेगा। इस मौके पर फैसिलिटी डायरेक्टर पारस गुरुग्राम की सीमा विग, सिनियर कंसल्टेंट डॉ. सत्यम सिन्हा एंव सिनियर कंसल्टेंट डॉ. करण भार्गव ने भी अपने विचार रखे। पारस एचएमआरआई के बारे में पारस एचएमआरआई, पटना बिहार में 2013 से कार्यरत है। पारस इंस्टीट्यूट ऑफ कैंसर केयर बिहार में अपनी विशेषज्ञता, बुनियादी ढांचे और कैंसर देखभाल प्रदान करने के लिए जाना जाता है।
Sep 24 2024, 13:18
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.3k