ईचागढ़ के जाहेरडीह से छोटा आमड़ा तक 2 करोड़ 14 लाख कि लागत से बनने वाले सड़क का विधायक ने किया शिलन्यास
सरायकेला : मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत स्वीकृत ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के जाहेरडीह से छोटा आमड़ा तक 2.70 किमी सड़क का शीलान्यास सोमवार को विधायक सविता महतो ने विधिवत शीलापट्ट अनावरण कर किया। इसी क्रम में विधायक ने विधायक योजना से स्वीकृत गौरांगकोचा के काठघोड़ा में लाल मोहन उरांव के खेत के सामने घर के सामने आरसीसी पुलिया से बुढ़ा उरांव के खेत तक 5 सौ फिट पीसीसी व पातकुम के बाकोलतोड़ीया में 5 सौ फिट पीसीसी का भी उद्घाटन किया।
इस दौरान विधायक सविता महतो ने कहा जाहेरडीह से छोटा आमड़ा तक 2.70 किमी सड़क 2 करोड़ 14 लाख रुपये कि लागत से निर्माण होगा। उन्होंने कहा काठधोड़ा में 7 लाख 24 हाजार 5 सौ रुपये व बाकोलतोड़ीया में 10 लाख 20 हाजार 7 सौ रुपये कि लागत से पीसीसी सड़क का निर्माण कराया गया। विधायक ने कहा ग्रामीणों के मांग पर गांव में पीसीसी सड़क का निर्माण कराया गया।
उन्होंने कहा पीसीसी सड़क का निर्माण होने से ग्रामीणों को यातायात में सहूलियत होगा। वही उन्होंने कहा कि जाहेरडीह से छोटा आमड़ा तक सड़क निर्माण का मांग ग्रामीणों का काफी पुराना था। लोगो के मांग पर अमल करते हुए सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने सड़क निर्माण करने वाले संवेदक को सड़क का निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्ण व ससमय करने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, प्रखंड अध्यक्ष निताई उरांव, सचिव अभय यादव, किसुन किस्कु, सपन आदित्यदेव, पशुपति बागची, कनीय अभियंता दिनेश महतो समेत काफी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष व झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Sep 23 2024, 20:45