दस सूत्री मांग को लेकर जीविका दीदियों ने गई अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
दस सूत्री मांग को लेकर जीविका दीदियों ने गई अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
आमस:-प्रखंड क्षेत्र के बुधौल स्थित जीविका कार्यालय में मंगलवार को जीविका दीदियों ने प्रदर्शन करते हुए सीएलएफ अध्यक्ष को अपने दस सूत्री मांग का ज्ञापन सौंपा।और अपने मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए।रामपुर पंचायत के जीविका अध्यक्ष अमरेश कुमार उर्फ बिट्टू कुमार ने बताया की हमलोग सभी सर्वसहमति से सीएलएफ अध्यक्ष दीदी को दस सूत्री मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा और सभी हमलोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं।जब तक हमलोग का मांग पूरी नहीं होती तब तक हरताल जारी रहेगा।दस सूत्री मांग में 1.जीविका कैंडरो को बीस हजार वेतन लागू हो।2.सुरक्षा के साथ साथ पांच लाख के दुर्घटना बीमा हो।3. पोषक के साथ साथ पहचान पत्र मिले।4.सभी जीविका कैंडरो को मेडिकल कलेम एवं पीएफ लागू हो।5.सभी जीविका कैंडरों को सरकारी छुट्टी लागू हो।6.सीएलएफ vo एवं समूहों से मानदेय लेना बंद हो एवं कैंडरो को 60 साल का पदस्थापित हो।7.सीएलएफ vo एवं समूहों के अध्यक्ष,सचिव एवं कोषाध्यक्ष को 5000 मानदेय हो।8.असहाय महिलाओं को लोन माफ़ हो।9.पूरे बिहार में समय शिक्षा लागू हो।10.सभी गरीब परिवार के लिए बेहतर चिकित्सा का समुचित व्यवस्था हो।इस दौरान जीविका दीदियों ने हमारी मांगे पूरी करो,दो हजार में दम नहीं बीस हजार से कम नहीं के नारा भी लगाए।इस मौके पर अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार उर्फ बिट्टू,नागेंद्र शर्मा,सचिव संजय कुमार चौधरी,कोषाध्यक्ष बबिता देवी,उदय प्रसाद,रिंकू कुमारी,सुभद्रा कुमारी,दीपा देवी,सुदर्शन कुमार चक्रवती सहित सैकड़ों जीविका दीदियों उपस्थित थीं।
रिपोर्टर:- धनंजय कुमार यादव
Sep 23 2024, 20:13