/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png StreetBuzz *1 लाख का इनामी बदमाश अनुज प्रताप सिंह को एसटीएफ लखनऊ और उन्नाव पुलिस ने किया एनकाउंटर में ढेर* sultanpur
*1 लाख का इनामी बदमाश अनुज प्रताप सिंह को एसटीएफ लखनऊ और उन्नाव पुलिस ने किया एनकाउंटर में ढेर*
सुल्तानपुर में 1 लाख के इनामी बदमाश अनुज प्रताप सिंह को एसटीएफ लखनऊ और उन्नाव पुलिस ने एनकाउंटर में किया ढेर।

सर्राफा व्यवसायी के यहां हुई 1 करोड़ 40 लाख रुपये की डकैती कांड मामले में फरार चल रहा था अनुज प्रताप सिंह।

सर्राफा व्यवसायी के यहां घुसकर लूट करने वाले 5 बदमाशों में शामिल था अनुज प्रताप सिंह। सीसीटीवी में कैद हुई थी वारदात।

अमेठी जनपद के मोहनगंज थाना क्षेत्र के जनापुर का रहने वाला था बदमाश अनुज प्रताप सिंह।

अनुज प्रताप पर दर्ज है कुल दो मुकदमे। गुजरात के सूरत जिले में हुई बैंक में लूट और सुल्तानपुर के कोतवाली नगर मामले में दर्ज है डकैती का मुकदमा। डकैती कांड मामले में 1 लाख के इनामी फुरकान,अरबाज और अंकित यादव अभी भी चल रहे फरार।

बीते 28 अगस्त को सुल्तानपुर के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के चौक ठठेरी बाजार स्थित सर्राफा व्यवसायी भरत सोनी के यहां हुई थी डकैती।
*पूनम फोगाट और अंशु मलिक दंगल कार्यक्रम में हुई सामिल,अयोध्या बाबा पहलवान ने किया भाईजान को चित*
सुल्तानपुर,दंगल गर्ल के नाम से विख्यात हरियाणा की अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवान पूनम फोगाट और दिल्ली की पहलवान अंशु मलिक आज सुल्तानपुर पहुंची। इस दौरान दोनों राष्ट्रीय एकता विराट दंगल प्रतियोगिता में शामिल हुई। वहीं दंगल प्रतियोगिता को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे। दरअसल देहात कोतवाली के मिश्रपुर पुरैना गांव में आज राष्ट्रीय एकता विराट दंगल प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया था। जिसमें तमाम जिलों से बड़े बड़े पहलवान शामिल हुए थे। वहीं हरियाणा की महिला पहलवान और दंगल गर्ल के नाम से मशहूर पूनम फोगाट और दिल्ली की अंशु मालिक भी कार्यक्रम में पहुंची हुई थी। दंगल प्रतियोगिता को देखने के आसपास के दर्जनों गांव के सैकड़ों लोग एकत्रित हुए थे और दंगल का आनंद ले रहे थे। वहीं मीडिया से रूबरू हुई। वहीं जब सवाल किया गया की खिलाड़ी धरना प्रदर्शन कर रहें है तो उन्होंने कहा की इसका प्रभाव पड़ेगा।वहीं पूनम फोगाट ने विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया के कांग्रेस ज्वाइन करने पर कहा की वहां भी उनका जलवा कायम रहेगा, उनकी माने तो किसान हमेशा उनका था, किसान लोग जुड़े हुए हैं और वो लोग साथ दे रहे हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि यहां भी खिलाड़ियों का सम्मान हो रहा है। बाइट पूनम फोगाट महिला पहलवान वी ओ -वहीं दंगल में पहुंची महिला पहलवान अंशु मलिक ने विनेश फोगाट और बजरंग के कांग्रेस ज्वाइन करने पर कहा कि जो किया उन्होंने अच्छा ही किया। वहीं भविष्य ने अंशु मालिक ने राजनीति में जाने से इंकार किया है। सरकार द्वारा सुविधाएं दिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा की सरकार कुछ सही भी कर रही है तो कुछ गलत भी कर रही है। बाइट अंशु मालिक महिला पहलवान वी ओ वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सुल्तानपुर विधायक एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह ने कहा कि खेल चाहे जो इससे बूढ़े, बुजुर्ग और नौजवान सभी को आनंद मिलता है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों के लिए उनके द्वारा 10 मल्टी जिम शुरुवात करने की योजना है, वहीं क्षेत्र के इकलौते स्टेडियम की मरम्मत के लिए उन्होंने राजेंद्र सिंह से मुलाकात की है ताकि जल्द से जल्द मरममत का कार्य पूरा हो और खिलाड़ी यहां पर सीख सकें। बाइट विनोद सिंह विधायक
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद काशी प्रांत की बैठक आज आयोजित हुई*
सुल्तानपुर,अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद काशी प्रांत की आज आवश्यक बैठक बरौसा में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता सेवानिवृत्त कर्नल पंकज वर्मा जी ने किया। बैठक में अन्यान्य विषयों पर विचार- विमर्श करते हुए। सैनिकों की समस्याओं के निदान हेतु सभी दृढ़ संकल्पित हुए तत्पश्चात सैन्य सेवा निवृत्त एवं ग्राम पंचायत बरौसा के ग्राम पंचायत अधिकारी श्री सुरेन्द्र कुमार तिवारी के आह्वान पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के अन्य पदाधिकारियों ने भारत सरकार की मंशानुरूप आपसी सौहार्द के साथ साफ-सफाई की और स्वच्छता की शपथ सेवानिवृत्त कर्नल श्री पंकज वर्मा जी* ने दिलाई। इस अवसर पर काशी प्रांत के महासचिव श्री रेवती रमण तिवारी जी, कैप्टन एस एन तिवारी जी, उपाध्यक्ष श्री अयोध्या प्रसाद वर्मा जी, सूबेदार परिक्रमा सिंह जी, जनपद सुल्तानपुर के अध्यक्ष श्री संदीप मिश्रा जी और समाजसेवी श्री धर्मदेव शुक्ला जी उपस्थित रहे।।
*नगर पालिका ठेकेदार की बड़ी लापरवाही उजागर हुई,कराए जा रहे काम से चित्रगुप्त मंदिर की दीवार ढही एक मजदूर की मौत,दो गंभीर घायल*
सुलतानपुर में नगर पालिका के ठेकेदार की लापरवाही के चलते जहां एक मजदूर की मौत हो गई तो वहीं तीन अन्य मजदूर घायल हो गए। ये हादसा उस समय हुआ जब सड़क निर्माण के दौरान सड़क किनारे बने मंदिर की बाउंड्रीवाल भरभरा कर गिर पड़ी। वहीं घटना की जानकारी लगते ही नगर पालिका प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल घायल मजदूरों को इलाज के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। साथ ही राजस्व और पुलिस महकमा मौके पर पहुंच मामले की पड़ताल में जुट गई है। दरअसल ये मामला है नगर के सीताकुंड मोहल्ले का। जहां नगर पालिका परिषद के ठेकेदार अजय सिंह द्वारा मंदिर के ठीक बगल खड़ंजा और नाली निर्माण कर कार्य करवाया जा रहा था। इसी दौरान बगल मंदिर की दीवार अचानक से भरभरा कर गिर पड़ी। जिसकी चपेट में आने से सड़क निर्माण में लगे पंकज निषाद, सोहन लाल निषाद, रामू निषाद नाम के मजदूर दब गए। आनन फानन सभी को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने पंकज निषाद को मृत घोषित कर दिया। जबकि सोहन को गंभीर हालत में लखनऊ रेफर कर दिया गया है। जबकि रामू निषाद का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं घटना की जानकारी लगते ही नगर पालिका परिषद सहित जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ। आनन फानन मौके पर पहुंची राजस्व विभाग और पुलिस की टीम मामले की पड़ताल कर रही है। बाइट_ रामू निषाद घायल बाइट_ हृदयराम तिवारी तहसीलदार सदर सुल्तानपुर बाइट_ सूर्यकांत ईएमओ जिला अस्पताल सुल्तानपुर
*नहर किनारे झाड़ियों में युवती का शव मिलने से मचा हड़कंप,पुलिस जांच में जुटी*
सुल्तानपुर में आज नहर किनारे झाड़ियों में युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया। आशंका जताई जा रही है कि युवती की हत्या का शव कर उसे झाड़ियों में फेंक दिया गया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस मृतक युवती की शिनाख्त और मामले की पड़ताल में जुट गई है। दरअसल ये मामला है गोसाईंगंज थानाक्षेत्र के वैदहा गांव का, जहां शारदा सहायक नहर के बगल झाड़ियों में राहगीरों ने एक अज्ञात युवती का शव देखा तो हड़कंप मच गया। युवती को देखकर ही लग रहा था कि उसकी हत्या कर झाड़ियों में शव फेंका गया हो। आनन फानन स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। देखते ही देखते वहां स्थानीय लोगों का जमावड़ा लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने झाड़ियों ने युवती का शव निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मृतक युवती को शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।
*राहुल गांधी मानहानि के मामले में फिर सुनवाई टली,अब एक अक्तूबर को सुनवाई होगी*
राहुल गांधी मानहानि के मामले में सुल्तानपुर दीवानी कोर्ट में चल रहे मुकदमे में अब एक अक्टूबर को सुनवाई होगी। दरअसल बार काउंसिल द्वारा आज सुल्तानपुर दीवानी परिसर में अधिवक्ताओं की जांच के लिए मेडिकल कैंप लगवाया गया है जिसके चलते आज अधिवक्ता कार्य से विरत हैं। दरअसल ये मामला करीब 6 साल पहले का है,जब कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने तत्कालीन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और वर्तमान गृह मंत्री अमित शाह पर एक अपत्तिजनक बयान दिया था, इसी बयान से आहत सुल्तानपुर के बीजेपी नेता विजय मिश्रा ने केस दर्ज करवाया है। इस मामले में राहुल गांधी ने 20 फरवरी को ही जमानत करवा ली थी, और बीते 26 जुलाई को अपना बयान भी दर्ज करवा दिया था। फिलहाल एमपी एमएलए कोर्ट ने वादी मुकदमा विजय मिश्रा को मामले में साक्ष्य उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया है। पिछली दो पेशियों से वे मौका मांग रहे थे, आज भी इसी मामले में सुनवाई होनी थी। लेकिन बार एसोसिएशन द्वारा दीवानी में अधिवक्ताओं की जांच के लिए मेडिकल कैंप लगवाया गया है जिससे वे कार्य से विरत हैं बहरहाल अब इस मामले में एक अक्टूबर को सुनवाई होगी।
*IAS वैशाली खंड विकास अधिकारी ने बेहतर शिक्षा की प्रशंसा की और अध्यापकों को साफ सफाई की नसीहत दी*
सुल्तानपुर,बीडीओ ने किया दो विद्यालयों का औचक निरीक्षण। स्कूल में नयी लाइब्रेरी,डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर और किचन गार्डन के निर्माण के लिए किया निरीक्षण। खंड विकास अधिकारी बल्दीराय आईएएस वैशाली को ब्लाक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सुखबड़ेरी एवं कम्पोजिट विद्यालय हैधना कला का निरीक्षण किया। छात्र-छात्राओं से प्रश्न पूछे और पढ़ाई के स्तर की जांच की। कम्पोजिट विद्यालय हैधना कला के कुछ छात्रों के सटीक और त्वरित उत्तर देने से प्रसन्न बीडीओ ने बच्चो की प्रशंसा की। कुछ छात्रों के संतोषजनक उत्तर नहीं देने पर पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने की सीख दी।

प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण करते हुए बीडीओ ने किचन को भी देखा और बेहतर सफाई की नसीहत दी। कई विद्यालयों में सफाई की बेहतर व्यवस्था न देख नाराजगी जतायी। उन्होंने अध्यापकों से कहा कि पठन-पाठन की गुणवत्ता बेहतर बनाये। प्राथमिक विद्यालय छात्र जीवन की पहली पाठशाला है। विद्यालयों पर इन्हें जिस प्रकार का वातावरण मिलेगा,उसी से उनका मार्ग दर्शन होगा। बीडीओ ने अध्यापकों से छात्रों के सामान्य ज्ञान एवं करेंट अफेयर्स से जुड़ी जानकारियों से अपडेट करते रहने की नसीहत दी। इस दौरान साथ में एडीओ पंचायत अरविंद कुमार सिंह,एडीओ ISB शिवकुमार, शिक्षक संदीप कुमार मिश्रा,रामधार यादव भी उपस्थित रहे।
*जवान राजेंद्र कुमार पाल को दी गई अंतिम विदाई*
सुल्तानपुर से एक दुखद समाचार रहा। बल्दीराय क्षेत्र के रहने वाले जवान राजेंद्र कुमार पाल बीते 19 सितंबर को शहीद हो गए और उनका अंतिम संस्कार भारतीय सेना ने पूरे सम्मान के साथ किया। शहीद जवान राजेंद्र कुमार पाल सुल्तानपुर जिले के रसहरा मथाना पाल के पुरवा गांव के रहने वाले थे। नालंदा के ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में उनकी ड्यूटी थी सिपाही राजेंद्र पाल के सीनियर अधिकारी ने बताया की राजेंद्र पाल 2 घंटे की छुट्टी लेकर बैंक जाने के लिए जैसे ही गेट से बाहर निकले किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई तत्काल उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन हालत गंभीर होने की वजह से बचाया नही जा सका। पूरे सम्मान के साथ राजेंद्र कुमार पाल का अंतिम संस्कार किया गया। उनके अंतिम संस्कार में सेना के कई बड़े अधिकारी शामिल हुए और जवान को अंतिम विदाई देने के लिए आसपास के गांव वालों का तांता लग गया । सभी ने शहीद जवान राजेंद्र पाल को भावभीनी विदाई दी और पूरे सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।
*कोर्ट आदेश के बाद सर्राफा व्यवसाई को लौटाए गए लूट के जेवरात,घंटो हंगामे के बाद व्यवसाई की सहमति पर बनी बात*
सुल्तानपुर में बीते 28 अगस्त को नगर कोतवाली के चौक ठठेरी बाजार स्थित सर्राफा व्यवसाई भरत जी सोनी के यहां से लूटे गए करोड़ों के जेवरात आज रिलीज कर दिए गए। कोर्ट के आदेश के बाद आज पुलिस ने व्यापारी को नगर कोतवाली बुलाया और बकायदा तराजू पर तौल कर जेवरात लौटाए दिए। इस दौरान नगर कोतवाली में भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहा। बकायदा पुलिस वालों ने लिखा पढ़ी की, साथ ही जिन सात लुटेरों से जेवरात सहित सामानों की बरामदगी की गई है। उसे पीड़ित सर्राफा व्यवसाई को सौंप दिया गया। बकायदा इलेक्ट्रॉनिक तराजू पर सोने चांदी के जेवरात अलग अलग तौले गए और उन्हें सुपुर्द किया गया। वहीं लुटेरों से मिले 45700 रुपए भी पीड़ित सर्राफा व्यवसाई को वापस किए गए।
*अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने किया नव आगंतुक अपर पुलिस अधीक्षक का स्वागत*
सुल्तानपुर,अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने किया नव आगंतुक अपर पुलिस अधीक्षक का स्वागत एवं निवर्तमान अपर पुलिस अधीक्षक को भावभीनी विदाई।* सुलतानपुर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री हिमांशु मालवीय के नेतृत्व व क्षेत्रिए प्राभारी अवध क्षेत्र अमर बहादुर सिंह की अगुआई में नव आगंतुक अपर पुलिस अधीक्षक साहब का स्वागत किया एंव निवर्तमान अपर पुलिस अधीक्षक को पुष्पगुच्छ देकर नव कार्यभार हेतु बधाई एंव शुभकामनाऐं प्रदान की। हिमांशु मालवीय ने नव आगंतुक अपर पुलिस अधीक्षक को जनपद में व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराया जिस पर उनके द्वारा व्यापारियों की विशेष सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने का आश्वासन दिया। अमर बहादुर सिंह ने निवर्तमान अपर पुलिस अधीक्षक को उनके सूक्ष्म कार्यकाल में भी जनता एंव व्यपारियों में अपनी विशिष्ट कार्यशैली से लोकप्रिय होने की बधाई दी एंव साथ ही नव कार्य प्रभार के लिऐ शुभकामनाऐं प्रदान की। अपर पुलिस अधीक्षक ने हिमांशु मालवीय को सियासत का सबक नामक पुस्तक भेट करते हुऐ, खुद एंव संगठन के अन्य पदाधिकारियों को पढाने का आग्रह किया। इसी के साथ ही जनपद के तेज तर्रार पुलिस उपाधीक्षक शिवम मिश्रा को भी स्थानांतरण होकर नऐ जनपद में नई जिम्मेदारी के लिऐ संगठन ने पुष्पगुच्छ देकर शुभकामनाऐं प्रदान की। इस मौके पर जिला प्रभारी प्रवीन्द्र भालोटीया, जिला उपाध्यक्ष विनय सिंह, जिला संरक्षक गिरधर गोपाल आग्रवाल, नगर अध्यक्ष पारितोष गुप्ता, नगर युवा अध्यक्ष लकी झा, जिला युवा उपाध्यक्ष विक्रांत दूबे व कई पदाधिकारीगण मौजूद रहे।