/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png StreetBuzz कानपुर देहात अग्निकांड में छह मजदूरों की मौत, दो अभियुक्त गिफ्तार Kanpur
कानपुर देहात अग्निकांड में छह मजदूरों की मौत, दो अभियुक्त गिफ्तार

कानपुर। जनपद के रनिया औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार सुबह एक गत्ता फैक्टरी में भीषण आग लग गई। इस घटना में छह मजदूरों की मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से झुलस गए हैं। मामले में पुलिस ने फैक्टरी के मालिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और दो अभियुक्तों को गिफ्तार भी कर लिया गया है।

कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि शनिवार को रनिया के खानपुर खड़ंजा रोड पर आरपी पॉली प्लास्ट प्राइवेट लिमिटेड में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। इस दौरान यहां रखे गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया और फैक्टरी की छत ढह गई। जब शेड को हटाया गया तो तीन लोगों की मौत हो गई थी, वहीं गंभीर घायलों को कानपुर और लखनऊ में अस्पताल भेजा गया। इनमें अमित (19) नाम के एक मजदूर ने लाला लाजपत राय (एलएलआर) अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि अजीत (16) और विशाल (20) की लखनऊ के एसजीपीजीआई में इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्होंने बताया कि कुल मिलाकर छह लोगों की मौत हो गई है।

उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से झुलसे लोगों को लाला लाजपत राय (एलएलआर) अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से मजदूरों को उनकी गंभीर स्थिति के बाद लखनऊ के एसजीपीजीआई में स्थानांतरित कर दिया गया है। पुलिस ने फैक्टरी के तीनों निदेशकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। इसके बाद शनिवार देर रात को तीन में से दो नामजद अभियुक्तों को गिफ्तार भी कर लिया गया है।

लखनऊ समेत 52 जनपदों में तेज हवाओं के साथ आज बारिश की चेतावनी
कानपुर। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत 52 जनपदों में बुधवार को चौबीस घंटे के दौरान मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली एवं तेज हवाओं के साथ वर्षा की संभावना जाहिर करते हुए चेतावनी जारी किया है। कानपुर में 120.6 मिमी बारिश दर्ज की गई। यह जानकारी बुधवार को चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के मौसम वैज्ञानिक डॉ.एस.एन.सुनील पांडेय ने दी है।

डॉ. पांडेय ने बताया कि मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी मुताबिक मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली एवं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे के गति से चलने वाली हवाओं के साथ बुधवार को प्रदेश की राजधानी लखनऊ, कानपुर नगर, कानपुर देहात, हमीरपुर, उन्नाव, औरैया, कन्नौज, फर्रुखाबाद में मध्यम वर्षा की संभावना है।

प्रतापगढ़, चित्रकूट, महोबा, बांदा, कौशाम्बी, हमीरपुर, फतेहपुर, जालौन, रायबरेली, अमेठी, ललितपुर, झांसी, इटावा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, हाथरस, कासगंज, सुल्तानपुर, अयोध्या, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, कन्नौज, हरदोई, शाहजहांपुर, बरेली, पीलीभीत, रामपुर, अलीगढ़, बदायू, बुलंदशहर, संभल, अमरोहा, मुरादाबाद, बिजनौर में मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली, तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना बताते हुए चेतावनी जारी किया है।
यूपी में अभी पांच दिन दिख रहे बारिश के आसार

कानपुर। उत्तर प्रदेश में मानसून की सक्रियता से लगातार बारिश हो रही है। तापमान में गिरावट देखी जा रही है। मौसम विभाग का कहना है कि वेधशाला में जिस प्रकार का मौसमी सिस्टम दिख रहा है उसके अनुसार उत्तर प्रदेश में अभी पांच दिन बारिश के आसार बने हुए हैं। इसके साथ ही 20 के बाद भी मानसून वापसी के संकेत नहीं दिख रहे हैं।

चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एस एन सुनील पाण्डेय ने रविवार को बताया कि बांग्लादेश के ऊपर बना डिप्रेशन पश्चिम उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ गया है। मानसून की द्रोणिका अब गंगानगर, हिसार, दिल्ली, बरेली, बहराइच, पटना, बांकुरा, गहरे दबाव के केंद्र से होकर दक्षिण-पूर्व दिशा में पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश और उससे सटे उत्तराखंड पर बना निम्न दबाव क्षेत्र कम चिह्नित हो गया है। मौसम की इन गतिविधियों से उत्तर प्रदेश में अभी 20 सितम्बर तक बारिश का दौर देखा जा रहा है। यह बारिश किसी दिन किसी जनपद में मध्यम तो कभी भारी बारिश हो गई, खासकर 18 सितम्बर को तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने की संभावना है।

उन्होंने बताया कि कानपुर में अधिकतम तापमान 32.6 और न्यूनतम तापमान 25.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह की सापेक्षिक आर्द्रता 86 और दोपहर की सापेक्षिक आर्द्रता 65 प्रतिशत रही। हवाओं की दिशाएं उत्तर पश्चिम रहीं जिनकी औसत गति 4.3 किमी प्रति घंटा रही। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अगले पांच दिनों में हल्के बादल छाए रहेंगे। इस दौरान तेज हवाओं एवं गरज चमक के साथ स्थानीय स्तर पर हल्की से मध्यम वर्षा होने के आसार हैं। इसके साथ ही 17 और 18 सितंबर को कानपुर मंडल में 20 से 30 मिमी बारिश की संभावना है।

विजिलेंस टीम ने 15 हजार घूस लेते हेड कांस्टेबल शाहनवाज को पकड़ा,लखनऊ से तबादला होकर आया था कानपुर

कानपुर। भ्रष्टाचार के खिलाफ विजिलेंस की टीम द्वारा लगातार कार्रवाई करने के बाद भी अधिकारी व कर्मचारी घूस लेने से बाज नहीं आ रही है। इसी का परिणाम है कि एक बार फिर यूपी के कानपुर में बाबूपुरवा एसीपी कार्यालय में तैनात पेशकार हेड कांस्टेबल शाहनवाज खान को विजिलेंस की टीम ने 15 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा है। आरोप है कि पेशकार ने एक एससी एसटी के मामले में प्रगति रिपोर्ट तैयार करने को लेकर 20 हजार रुपये की घूस मांगी थी।

सहायक पुलिस आयुक्त कार्यालय (एसीपी) में हेड कांस्टेबल शाहनवाज खान पेशकार के पद पर तैनात है। कुछ दिन पूर्व भी वह लखनऊ से तबादला कर कानपुर कमिश्नरेट आया था। आरोप है कि एक एससी-एसटी गाली गलौज मामले में प्रगति करने के नाम पर पेशकार ने पीड़ित से 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। पीड़ित ने इतना रुपया देने में असमर्थता जताई और अंततः 15 हजार रुपये में बात हो गई। इस पर पीड़ित ने विजिलेंस टीम से सम्पर्क किया और हेड कांस्टेबल शाहनवाज की पूरी बात बताई।

हेड कांस्टेबल के खिलाफ की जा रही निलम्बन की कार्रवाई

विजिलेंस की टीम ने पीड़ित द्वारा दिए जा रहे रिश्वत के रुपयों में केमिकल लगा दिया और जैसे ही पीड़ित ने हेड कांस्टेबल शाहनवाज को रिश्वत के रुपए दिया तो विजिलेंस की टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।

विजिलेंस की टीम ने जैसे ही हेड कांस्टेबल को पकड़ा तो वह विरोध पर उतर आया और विजिलेंस की टीम ने जबरदस्ती उसके हाथों का केमिकल धुलवाया और साक्ष्य एकत्र कर उसे गिरफ्तार कर लखनऊ ले गई। एसीपी अमरनाथ यादव ने मंगलवार को बताया कि विजिलेंस की टीम ने हेड कांस्टेबल शाहनवाज खान को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है और उसके खिलाफ निलम्बन के साथ विभागीय कार्रवाई की जा रही है।

कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस पलटाने की साजिश में 6 संदिग्ध हिरासत में, आतंकी घटना की आशंका

कानपुर। कानपुर फर्रुखाबाद रेलवे ट्रैक पर शिवराजपुर स्टेशन के नजदीक एलपीजी गैस सिलेंडर और पेट्रोलियम बम आदि ज्वलनशील पदार्थ रखकर कालिंदी एक्सप्रेस को पलटाने की रविवार की रात साजिश की गई थी। इससे रेलवे और पुलिस महकमे में हड़कंप मच हुआ है। सोमवार को एटीएस के आईजी नीलाब्जा चौधरी ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस छह संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। रेलवे ट्रैक पर जिस प्रकार ज्वलनशील पदार्थ रखा गया, उससे पुलिस को आशंका है कि यह आतंकी घटना हो सकती है।

कालिंदी एक्सप्रेस को डिरेल कराने की साजिश की जांच करेगी एनआईए

कालिन्दी एक्सप्रेस ट्रेन को पलटाने की साजिश की गई। रेलवे ट्रैक पर एलपीजी सिलेंडर और ज्वलनशील पदार्थ पाया गया। इसको लेकर सोमवार को दिनभर एटीएस (आतंकवाद निरोधक दस्ता) के आईजी नीलाब्जा चौधरी कमिश्नरेट पुलिस के साथ जांच करते रहे और फॉरेंसिक व डॉग स्क्वॉयड की टीमें साक्ष्य एकत्र करती रहीं। मामले में जिस प्रकार विस्फोटक पदार्थ मिला उससे आतंकी साजिश से इंकार नहीं किया जा सकता। इसको देखते हुए एनआईए (राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी) भी सक्रिय हो गई है और पांच सदस्यीय टीम कानपुर के लिए रवाना हो गई है।

प्रयागराज से चलकर कानपुर सेंट्रल और अनवरगंज स्टेशन होते हुए रविवार रात कालिन्दी एक्सप्रेस भिवानी की ओर जा रही थी। शिवराजपुर रेलवे स्टेशन के पास चालक को रेलवे ट्रैक पर एलपीजी गैस सिलेंडर रखा हुआ दिखा तो इमरजेंसी ब्रेक लगाया, जिससे ट्रेन धीमी तो हुई लेकिन तब तक इंजन का अगला हिस्सा गैस सिलेंडर से टकरा गया और दूर जा गिरा। इस पर चालक ने रेलवे अधिकारियों को सूचना दी और रेलवे अधिकारियों के साथ कमिश्नरेट पुलिस के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर हरीश चन्दर मौके पर पहुंचे। रेलवे ट्रैक पर एक झोला में बारुद, पेट्रोलियम बम और कई संदिग्ध वस्तुएं मिली।

दिनभर फॉरेंसिक की टीम, डॉग स्क्वॉयड व अन्य सुरक्षा की एजेंसियां साक्ष्य एकत्र करती रहीं

इस पर सोमवार को सुबह से ही एटीएस के आईजी नीलाब्जा चौधरी ने कानपुर में डेरा डाल दिया और कमिश्नरेट पुलिस के साथ हर बिन्दुओं पर जांच कर रहे हैं। दिनभर फॉरेंसिक की टीम, डॉग स्क्वॉयड व अन्य सुरक्षा की एजेंसियां साक्ष्य एकत्र करती रहीं। कमिश्नरेट पुलिस घटनास्थल से सटे बिल्‍हौर के मकनपुर में हजरत बदीउद्दीन जिंदा शाह की मजार में आने वाले जमातियों पर नजर रख रही है। इसके साथ ही घटनास्थल के आसपास रहने वालों पर नजर है। घटनास्थल के आसपास उस समय सक्रिय मोबाइल नंबरों को भी ट्रैस किया जा रहा है। मकनपुर में पूरे देश से जमाती आते रहते हैं।

कानपुर के डीसीपी वेस्‍ट राजेश कुमार सिंह ने बताया कि इसकी वजह से जमातियों की गतिविधियों की जांच की जा रही है। वहीं यूपी एटीएस को भी शक है कि इसकी पीछे जमातियों का हाथ हो सकता है। इस मामले में राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) भी सक्रिय हो गया है। एनआईए के अफसरों ने यूपी एटीएस से बातचीत कर पूरी जानकारी ली है। जल्‍द एनआईए की एक टीम कानपुर आकर मामले की जांच शुरू करेगी।

बताया जा रहा है कि एनआईए की पांच सदस्यीय टीम कानपुर के लिए रवाना हो गई है। एटीएस के आईजी कानपुर पुलिस के अफसरों के साथ मीटिंग ले रहे हैं। पुलिस ने कुछ संदिग्‍ध लोगों को पूछताछ के लिए थाने बुलाया है। डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि कई सुरक्षा एजेंसी अपने-अपने स्तर पर जांच कर रही हैं और कमिश्नरेट पुलिस उनका सहयोग कर रही है।

कानपुर: बेगुनाहों को जेल भेजने के मामले में आठ पुलिसकर्मी सस्पेंड

कानपुर। घाटमपुर थाने में तैनात चार दरोगा समेत आठ पुलिस कर्मचारियों को पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने गुरुवार देर रात सस्पेंड कर दिया। मामले को लेकर पीड़ित परिवार के लोगों ने शिकायत किया था कि 50 हजार रुपए घूस लेकर जमीन विवाद में एक पक्षीय कार्रवाई की थी। शिकायत के बाद जांच में सभी आरोप सही पाए गए। जिसके बाद यह कार्रवाई पुलिस कमिश्नर द्वारा की गई है।

पुलिस उपायुक्त दक्षिण रविन्द्र कुमार सिंह बताया कि घाटमपुर के पतारा गांव में जमीन को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद मामले में पुलिस जिस पक्ष के पास जमीन से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं थे, उनकी ही तहरीर पर रंगदारी समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करके आठ बेगुनाह जमीन के मालिक ओमप्रकाश, उनके बेटे अजीत, सतीश, राहुल, पवन कुमार, निखिल कुशवाहा, परशुराम और संजीव कुशवाहा को जेल भेज दिया था।

जेल जाने के बाद मामले की शिकायत की गई और बताया कि पीड़ित परिवार के खिलाफ पुलिस ने गलत कार्रवाई की है। मामले की जांच के बाद इस मामले में उप निरीक्षक जयवीर सिंह, संकित तौगड, आशीष चौधरी, शिव शरण शर्मा के साथ सिपाही जितेन्द्र, कुबेर सिंह, पंकज सिंह और मुख्य आरक्षी प्रथम सिंह दोषी पाए गए। जिसे गंभीरता से लेते हुए उपरोक्त सभी पुलिस कर्मचारियों को पुलिस कमिश्नर ने गुरुवार रात सस्पेंड कर दिया और विभागीय जांच के आदेश दिया है।

हज जाने वाले लोग अपनी पूरी कर लें तैयारी, जुलाई माह के अंतिम सप्ताह तक हो सकती है घोषणा

कानपुर। हज-2025 की घाेषणा जुलाई के अन्तिम या अगस्त 2024 के प्रथम सप्ताह तक कर दी जायेगी। यह जानकारी शुक्रवार को जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी पवन कुमार सिंह ने दी।उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति लखनऊ के सचिव एवं कार्यपालक अधिकारी ने सूचना दी है कि हज कमेटी ऑफ इण्डिया, मुम्बई ने अपनी वेबसाइट https://www.hajcommitte.gov.in/ पर हज सत्र-2025 के सम्बन्ध में सकुर्लर जारी किया है। हज व उमराह मंत्रालय, सऊदी अरब सरकार के सूचना के आधार पर भारतीय दूतावास, रियाद, सऊदी अरब द्वारा निर्देश जारी किये गये हैं, जिसमें हज-2025 की तैयारियां जल्द आरम्भ होने की सूचना दी गयी है।

उन्होंने बताया कि हज सत्र-2025 हेतु इच्छुक आवेदकों को सूचित किया है कि जुलाई 2024 के अन्तिम या अगस्त 2024 के प्रथम सप्ताह तक हज-2025 की घोषणा कर दी जायेगी। इच्छुक हज आवेदक अपना अन्तर्राष्ट्रीय मशीन पठनीय पासपोर्ट तैयार रखें, ऐसे इच्छुक हज आवेदक जिनके पासपोर्ट की वैद्यता 15 जनवरी 2026 से पूर्व समाप्त हो रही है, ऐसे इच्छुक आवेदक अपना अन्तर्राष्ट्रीय पासपोर्ट तैयार रखें ताकि हज की घोषणा होने पर वह अपना आवेदन समय से कर सकें।
कानपुर: मुठभेड़ में गोली लगने से लुटेरा घायल

कानपुर। कल्याणपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुई पुलिस मुठभेड़ में एक अपराधी गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस उपायुक्त पश्चिम विजय ढुल ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कल्याणपुर थाना प्रभारी सुधीर कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम से पनकी के समीप शुक्रवार सुबह एक बदमाश से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में बदमाश अंशु गुप्ता पैर में गोली लगने से घायल होकर गिर गया। पुलिस ने उसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ की आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ हाल ही में एक महिला से लूट का मुकदमा दर्ज किया गया है। अपराधी पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
कानपुर में अधेड़ की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या


कानपुर। नौबस्ता थाना क्षेत्र में बाईपास के पास शुक्रवार सुबह एक अधेड़ की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस घटनास्थल पर मौजूद सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज करके आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस उपायुक्त दक्षिण रवीन्द्र कुमार ने बताया कि बर्रा थाना क्षेत्र के हनुमंत विहार निवासी हरी करण सिंह (58) की शुक्रवार सुबह नौबस्ता बाईपास के पास एक व्यक्ति गोली मारकर फरार हो गया। इस सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस टीम जान बचाने की कोशिश में हरी करण को हैलेट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी कुछ देर बाद मौत हो गई। इस संबंध में उसके परिवार को खबर दी गई। परिवार के लोग भी अस्पताल पहुंचे और पुलिस टीम घटनास्थल के आसपास स्थित सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और लोगों से पूछताछ कर रही है। उसकी हत्या क्यों की गई और उसके पीछे किसका हाथ है।

इस संबंध में परिवार के लोगों से बातचीत की जा रही है। तहरीर मिलते ही हत्या का मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की टीमें संदिग्ध की तलाश कर रही है।
कानपुर: घर के बाहर चबूतरे पर सोते समय युवक की हत्या



कानपुर। बिल्हौर थाना क्षेत्र के घिमऊ ग्राम में रविवार रात घर के बाहर चबूतरे पर सो रहे युवक की सिर में नुकीले औजार से वार करके अज्ञात व्यक्ति ने हत्या कर दी। सोमवार को सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

बिल्हौर के सहायक पुलिस आयुक्त अजय त्रिवेदी ने बताया कि सोमवार को बिल्हौर पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के घिमऊ ग्राम निवासी राम जी तिवारी (30) की घर के बाहर चबुतरे पर सोते समय रविवार की रात सिर में किसी नुकीले औजार से प्रहार करके हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। मौके पर फील्ड यूनिट पहुंचकर साक्ष्य संकलन एवं आवश्यक कार्यवाही कर रही है। हत्या का खुलासा करने के लिए टीमें गठित कर दी गई है।