*रक्तदान शिविर का उद्घाटन पंचायती राज मन्त्री ओम प्रकाश राजभर द्वारा किया गया*
प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी जी जन्मदिवस के उपलक्ष्य में भारतीय जानता युवामोर्चा प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी किया रक्तदान शिविर जिसका उद्घाटन पंचायती राज मन्त्री माननीय ओम प्रकाश राजभर जी के द्वारा किया गया ।युवामोर्चा के जिलाध्यक्ष चन्दन नारायण सिंह ने कहा युवाओं द्वारा इससे बड़ा परोपकार कोई नहीं है जो अपने रक्त का कतरा कतरा देश के लिए समर्पित कर दे प्रधानमंत्री जी को इससे बड़ा तोहफा क्या हो सकता है शरीर से निकाला ब्लड किसी दूसरे की जिंदगी में कई तरह से मदतगार होकर जिंदगी बचाने का कार्य करता है रक्त में विभिन्न प्रकार की कोशिकाएँ और अन्य घटक होते हैं।
रक्त की सिर्फ़ दो बूँदों में लाखों लाल रक्त कोशिकाएँ हो सकती हैं, जो ऑक्सीजन और कार्बन डाइऑक्साइड ले जाती हैं। रक्त में सफ़ेद रक्त कोशिकाएँ (जो बीमारी से लड़ती हैं), प्लेटलेट्स (जो रक्त के थक्के बनाने में मदद करती हैं) और प्लाज़्मा (रक्त का तरल भाग) भी शामिल हैं।इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आर ए वर्मा जी,जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना जी,पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा जी,मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सलिल श्रीवास्तव जी,सीएमओ डॉ ओम प्रकाश चौधरी जी युवा मोर्चा के महामंत्री गौरव मौर्य,सचिन पाण्डे ज़िलाउपाध्यक्ष सुधांशु सिंह धनमेंद्र वर्मा अभिनव सिंह,जिला मन्त्री शानू सिंह आकाश शर्मा शौर्य वर्धन सिंह ऋषभ वर्मा, दीपू शुक्ला,शुर्या सिंह,स्पर्श पाण्डे,प्रकाश नारायण सिंह आदि कई युवाओं ने रक्तदान में भाग लिया ।।
Sep 21 2024, 03:45