भीलमपुर छपरा गांव में शहीद मेले का हुआ आयोजन।
आज़मगढ़ जिले के बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के भीलमपुर छपरा गांव में शहीदों की याद में भव्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में क्षेत्र के आस-पास के गांवों से हजारों लोग सम्मिलित हुए। बता दें कि प्रतिवर्ष 20 सितम्बर को शहीदों को नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु मेले का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में इस बार भी भव्य मेले का आयोजन किया गया। ग्रामीणों के सहयोग से शहीदों की याद को ताजा रखने के लिए बने शिलापट्ट का 4 जून 1973 को जनसंघ के प्रदेश अध्यक्ष गंगाभक्त सिंह ने अनावरण किया था। उस समय से लेकर आज तक अनवरत रूप से प्रतिवर्ष 20 सितंबर के दिन भव्य मेले का आयोजन किया जाता है। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गुडलक सिंह द्वारा लाखों रुपए की लागत से शिलापट्ट पर छत का निर्माण कराया गया। साथ ही स्टील की रेलिंग चारों तरफ लगाई गई उन्होंने घोषणा किया कि शहीदों का स्मारक भी भव्य और विशाल बनाया जाएगा। नगर पंचायत प्रतिनिधि गुडलक सिंह और भाजपा के वरिष्ठ नेता पशुपत नाथ सिंह, पूर्व प्रधान लिप्पी सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। शहीद मेले में बूढ़नपुर तहसील के कोई भी प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचे। इसके चलते स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला। वही नगर पंचायत प्रशासन द्वारा साफ सफाई के साथ मेले में बढ़ चढ़कर के हिस्सा लिया गया। इस मौके पर सौदागर सिंह, रिशू सिंह राजपत सिंह, वृजेश सिंह, उमेश सिंह, झब्बन सिंह, विनोद सिंह, वीरभद्र सिंह, शरद सिंह, विजय नरायन, नग्गू पांडेय,चंदू पांडेय,आगम सिंह, आलोक सिंह, जितेंद्र सिंह, दिलीप सिंह,रमाशंकर सिंह, कमला सिंह, हनुमान सिंह, शर्वेस यादव, अकरम,सीताराम पांडे,अखिलेश यादव, दयाराम यादव, अमित सिंह, रामचंद्र पांडे, प्रदीप कुमार सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
Sep 20 2024, 20:24