*खमरिया के सभासदों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन:ईओ पर ऑफिस नहीं आने का लगाया आरोप, कहा- समस्याओं की कर रहें अनदेखी*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। नगर पंचायत खमरिया के सभासदगण आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला अधिकारी को एक पत्र दिया। दिए गए पत्र में सभासदों ने अधिशासी अधिकारी पर समय से कार्यालय ना पहुंचने व नागरिको के समस्या न सुनने का आरोप लगाया। सभासदों ने डीएम से मामले का जांच कर कार्रवाई करने की मांग किया।नगर पंचायत खमरिया के सभासद का एक प्रतिनिधिमंडल सभासद संजय कुमार के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचा। कलेक्ट्रेट पहुंचे सभासदों ने जिला अधिकारी को एक ज्ञापन देकर ईओ पर मनमानी का आरोप लगाया। सभासदों ने बताया कि अधिशासी अधिकारी कार्यालय में नहीं रहते हैं। ऐसे में वार्ड के समस्या के निस्तारण के लिए नगर पंचायत कार्यालय पहुंचने वाले नागरिकों को काफी समस्या झेलनी पड़ती है। सभासदों ने बताया कि शासन का निर्देश है कि जनता दर्शन लगाया जाए और समस्या का निवारण किया जाए। किंतु नगर पंचायत खमरिया में जनता दर्शन तो दूर ईओ कार्यालय में दिखाई नहीं पड़ते। जिससे नगर की समस्या जस की तस पड़ा हुआ है। सभासदों ने डीएम को पत्र देकर अधिशासी अधिकारी को समय से कार्यालय पहुंचने का मांग किया। जिससे समय रहते समस्या का निराकरण हो सके। इस अवसर पर प्रिया देवी, कुसुम देवी, विजय कुमार, भारत कुमार, निशा मौर्य सहित अन्य सभासद मौजूद रहे।
Sep 20 2024, 19:09